For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिलायंस Jio और अमेजन को कड़ी टक्कर देगा Tata का ये एप

ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। देश का जाना माना नाम टाटा ग्रुप जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग एप सुपर एप को लॉन्च करेगा।

|

नई द‍िल्‍ली: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। देश का जाना माना नाम टाटा ग्रुप जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग एप सुपर एप को लॉन्च करेगा। भारत में बढ़ते ई-कॉमर्स मार्केट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है। मार्केट में इसकी टक्कर रिलायंस और अमेजन जैसे दिग्गजों से होगी। टाटा ग्रुप इस साल दिसंबर तक एप को लॉन्च कर सकता है। इस फील्ड में पहले से रिलायंस जियो, अमेजन, पेटीएम, फ्लिपकार्ट समूह जैसी कंपनियां मौजूद हैं। सुपर ऐप्स मुख्यत: विभिन्न प्रॉडक्ट्स व सर्विसेज के लिए एक वन स्टॉप शॉप के रूप में काम करते हैं।

 
रिलायंस Jio और अमेजन को कड़ी टक्कर देगा Tata का ये एप

Jio ने लॉन्च किए कई नए प्लान, फ्री म‍िलेगा ये दो सब्सक्रिप्शन ये भी पढ़ेंJio ने लॉन्च किए कई नए प्लान, फ्री म‍िलेगा ये दो सब्सक्रिप्शन ये भी पढ़ें

रिलायंस Jio और अमेजन को कड़ी टक्कर देगा Tata का ये एप

ये तमाम सुविधाएं म‍िलेगी एप में
इस एप पर खाने पीने का सामान, फैशन और लाइफ स्टाइल के साथ साथ बिल पेमेंट की भी सुविधाएं प्रदान करती हैं। एप में टाटा ग्रुप के अन्य एप की भी सुविधा मिलेगी। इसमें टाटा क्लिक, स्टार क्विक और इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म क्रोमा भी शामिल है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रसेकरन इसे एक शानदार मौके के तौर पर देखते हैं। इस ऐप के जरिए टाटा ग्रुप कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंश्योरेंस, फाइनैंशनल सर्विस, हेल्थकेयर और बिल पेमेंट जैसी तमाम सुविधा उपलब्ध करवाएगी।

 दिसंबर तक लॉन्च हो सकता है सुपर ऐप

दिसंबर तक लॉन्च हो सकता है सुपर ऐप

भारत में बढ़ते ई-कॉमर्स मार्केट को देखते हुए इसी साल मई में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म जियो मार्ट को लॉन्च किया था। भारत में बढ़ते ई-कॉमर्स के कारोबार से टाटा ग्रुप का रुझान भी इस ओर बढ़ा है। कंपनी सुपर एप को इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी तक लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि यह एक ऐसा सुपर ऐप होगा जिसमें कई सारे ऐप होंगे। हमारे लिए यह बहुत बड़ी संभावना के रूप में है। बता दें कि दक्षिण पूर्व एशिया में 'सुपर एप' काफी पॉप्यूलर है। खास करके चीन में यह एप काफी फेमस है। जहां अलीबाबा, टेंशेंट और मितुआन- डायनपिंग ई-कॉमर्स, फूड डिलिवरी, ट्रैवल बुकिंग जैसी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहती हैं। सेवाएं प्रदान करती हैं।

 सुपरऐप क्या है जानि‍ए यहां
 

सुपरऐप क्या है जानि‍ए यहां

सुपरऐप एक कॉन्सेप्ट है, जो चीन और दक्षिण एशिया से निकला है। इन देशों की इंटरनेट कंपनियों ने महसूस किया कि विभिन्न तरह के सर्विस ऐप्स जैसे शॉपिंग, पेमेंट, कैब बुकिंग, फूड सर्विस आदि को एक ही ऐप में मर्ज कर पेश किया जाए। इससे उनके रेवेन्यू पर साकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। सबसे पहले WeChat, GoJek, Grab जैसे ऐप्स ने सुपरऐप के जरिए कई सर्विसेज देने लगीं। सुपरऐप पर सोशल मीडिया और अन्य कम्युनिकेशन चैनल से ट्रैफिक ड्राइव करने में मदद मिलती है। सामान्य भाषा में समझें तो सुपरऐप एक ऐसा ऐप हैं, जहां आपको अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग ऐप नहीं रखने की जरूरत होती है। एक ही ऐप से कई तरह के काम पूरे हो जाते हैं। दुनियाभर में स्मार्टफोन्स की बढ़ती संख्या की वजह से सुपरऐप काफी सफल रहा है।
भारत की बात करें तो रिलायंस जियो, पेटीएम, फ्लिपकार्ट की मालिकाना वाली फोन पे सुपरऐप्स हैं। जियो के ऐप पर ग्राहकों को कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग, शॉपिंग, पेमेंट्स, मैसेजिंग, गेम्स आदि की सर्विस मिल जाती है। इसी प्रकार पेटीएम ऐप पर शॉपिंग और पेमेंट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

 टाटा का बिजनेस विभिन्न सेगमेंट में फैला

टाटा का बिजनेस विभिन्न सेगमेंट में फैला

आपको इस बात की भी जानकारी दें कि टाटा ग्रूप का कारोबार विभिन्न सेक्टर्स में फैला हुआ है। विभिन्न सेगमेंट में समूह की कंज्यूमर फर्म्स मौजूद हैं। इन सेगमेंट में ग्रॉसरी, मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोर्स, एयरलाइंस, हॉस्पिटैलिटी, वॉच व ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइफस्टाइल, फूड एंड बेवरेजेस, सैटेलाइट टेलिविजन, कंज्यूमर फाइनेंस आदि शामिल हैं। टाटा समूह के ब्रांड्स की बात करें तो इनमें टाटा क्लिक, स्टारबक्स, वेस्टसाइड, क्रोमा, स्टार बाजार, टाटा संपन्न, विस्तारा, टाइटन, तनिष्क, जारा, टाटा स्काई और ताज होटलस के नाम प्रमुख हैं।

English summary

Tata Group Preparing To Compete With Reliance And Amazon Will Soon Launch Super App

The Tata group plans to launch an e-commerce app with the objective of trailing Amazon and Reliance Industries in the country's fast-growing e-commerce sector.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?