For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata Group : 18 साल बाद लाएगा एक और कंपनी का IPO, कमाई का होगा मौका

|
Tata Group : 18 साल बाद लाएगा एक और कंपनी का IPO

Tata Technologies IPO : देश का सबसे प्रतिष्ठित औद्योगिक घराना टाटा ग्रुप 18 वर्षो के बाद अपनी किसी कंपनी का आईपीओ लेकर आएगा। टाटा मोटर्स ने अपनी सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी को विनिवेश करने की परमिशन दे दी है। टाटा की टीसीएस ने 2004 अपना आईपीओ लेकर आया था। इसके बाद टाटा की किसी भी कंपनी का आईपीओ नहीं आया है। अब टाटा ने किसी कंपनी का आईपीओ लाने का ऐलान किया है। टाटा मोटर्स की तरफ से कहा गया है। कि जब आवश्यकता होगी, तो कंपनी के आईपीओ से संबंधित घोषणाएं की जाएंगी। आइए जानते है इसके बारे में।

Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी को बनाएं लखपति, मात्र 250 रु से करें शुरुआतSukanya Samriddhi Yojana : बेटी को बनाएं लखपति, मात्र 250 रु से करें शुरुआत

टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नोलॉजीज में कितनी है हिस्सेदारी

टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नोलॉजीज में कितनी है हिस्सेदारी

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नोलॉजीज में काफी ज्यादा हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नोलॉजीज में 74 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से जो राशि एकत्र करेगी। कंपनी उस राशि के माध्यम से टाटा टेक्नोलॉजीज का विस्तार करने में इस्तेमाल करेगी। लेकिन कंपनी के तरफ से इस बात को तय नहीं किया है कि जो आईपीओ होगा उस आईपीओ का साइज कितना बड़ा होगा। आईपीओ का जो साइज होगा, वो बाजार की हालत और सेबी के मंजूरी पर पर निर्भर करेगा।

कितना कंपनियां है टाटा कि मार्केट में लिस्टेड

कितना कंपनियां है टाटा कि मार्केट में लिस्टेड

बता दें कि टाटा ग्रुप की अब तक कुल 29 एंटरप्राइजेज है। जो अभी तक मार्केट में लिस्टेड हैं। इसकी कंपनी की कुछ मार्केट वैल्यू 314 बिलियन डॉलर (23.4 ट्रिलियन) है। वर्ष 2017 में टाटा ग्रुप में अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन में अपना कार्यभार को संभाला था। जब से उन्होंने पद को संभाला है उसके बाद उनके बाद यह कंपनी का पहला आईपीओ होगा। इससे पहले कंपनी ने एक कंपनी का आईपीओ लाने की कोशिश की थी। कम्पनी ने ऑटोकॉम्प सिस्टम का आईपीओ लाने की कोशिश की थी। लेकिन उसके बाद आईपीओ की जो योजना थी। उनकी योजना को कैंसल कर दिया गया था।

टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कब आ सकता है

टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कब आ सकता है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा ग्रुप का आईपीओ फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में आ सकता है यानी कंपनी इस आईपीओ को अप्रैल से जून के बीच ला सकती है। कंपनी जो अपने आईपीओ है उसके आईपीओ के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज अपनी 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी को बेच सकती है। कंपनी की तरफ से इसके लिए काम को शुरू कर दिया गया है। कंपनी शीघ्र ही इसके लिए आईपीओ के मार्केट नियामक के पास जा सकती है। ध्यान देने वाली बात है कि यह कम्पनी यानी टाटा टेक्नोलॉजीज कई सारे क्षेत्रों में काम करती है। जैसे एयरस्पेस, ऑटो, इंडस्ट्रियल हैवी मशीनरी आदि। यह कंपनी कुल 9,300 कर्मचारियों को रोजगार देती है। इस कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 645.6 करोड़ और नेट प्रॉफिट करीब 437 करोड़ रुपये रहा है। इस कंपनी के रेवेन्यू में कुल 46 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज को गई है।

English summary

Tata Group IPO of another company will be brought after 18 years there will be a chance to earn

Tata Group will bring IPO of any of its company after 18 years. Tata Motors has given permission to disinvest its stake in its subsidiary Tata Technologies. Tata's TCS got its IP in 2004.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X