For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata ग्रुप की कंपनी खरीदेगी Bisleri को, 7,000 करोड़ में हुआ सौदा

|

Tata to buy Bisleri : बिसलेरी के फाउंडर रमेश चौहान शॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड थम्स अप, गोल्ड स्पॉट और लिम्का को इंटरनेशनल कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कोका-कोला को बेचने के बाद अपनी बोतलबंद पानी के ब्रांड 'बिसलेरी इंटरनेशनल' को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) को बेच रहे हैं। टाटा कंज्यूमर बिसलेरी को 6,000 से 7,000 करोड़ रुपए के बीच खरीदेगी।

 

करोड़पति बनने का आसान तरीका : सिर्फ एक स्कीम बनाएगी मालामाल, पैसा भी रहेगा सेफकरोड़पति बनने का आसान तरीका : सिर्फ एक स्कीम बनाएगी मालामाल, पैसा भी रहेगा सेफ

मैनेजमेंट करता रहेगा काम

मैनेजमेंट करता रहेगा काम

इकोनॉमिक टाइम्स के खबर के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच समझौते के मुताबिक वर्तमान में काम कर रहा बिसलेरी का मैनेजमेंट दो साल तक जारी रहेगा। 82 वर्षीय चौहान हाल के कुछ दिनों से खराब स्वास्थ्य से गुजर रहे हैं। उनका कहना है कि बिसलेरी को विस्तार को अगले स्तर पर ले जाने के लिए उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है। चौहान ने कहा कि उनकी बेटी जयंती कारोबार में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखती। बिसलेरी भारत की सबसे बड़ी पैकेज्ड वाटर कंपनी है।

टाटा समूह बिसलेरी को आगे बढ़ाएगा
 

टाटा समूह बिसलेरी को आगे बढ़ाएगा

चौहान का कहना है कि टाटा समूह बिसलेरी के बिजनेस को और भी आगे बढ़ाएगा। हालांकि बिसलेरी को बेचना चौहान के लिए आसान नहीं था। लेकिन बिजनेस के भविष्य के स्थिति को देखते हुए चौहान ने इसे बेचने का फैसला लिया है।

कई कंपनियों ने किया था प्रयास

बिसलेरी को खरीदने के लिए रिलायंस रिटेल, नेस्ले और डेनोन सहित कई कंपनियों ने प्रयास किया था। टाटा के साथ बातचीत दो साल से चल रही थी और उन्होंने कुछ महीने पहले टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और टाटा कंज्यूमर के सीईओ सुनील डिसूजा से मुलाकात के बाद रमेश चौहान ने कंपनी को टाटा को बेचने का फैसला लिया है। ईटी की खबर के मुताबकि टाटा ग्रुप ने बिसलेरी के लिए 12 सितंबर को ऑफर दिया था।

पूरी हिस्सेदारी बेचेंगे रमेश चौहान

पूरी हिस्सेदारी बेचेंगे रमेश चौहान

बिसलेरी का कारोबार टटा को बेचने के बाद चौहान कंपनी में छोटी हिस्सेदारी रखने के विचार में नहीं है। उनका कनहा है कि जब वह कंपनी को चला नहीं रहे हैं तो छोटी हिस्सेदारी का क्या करुंगा। बोतलबंद पानी के बिजनेस को बेचने के बाद चौहान का इरादा है कि वह पर्यावरण और धर्मार्थ कारणों जैसे जल संचयन, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और गरीबों को चिकित्सा उपचार देने संबंधित योजनाओं पर फोकस करें।

कोका-कोला से भी हुई थी डील

कोका-कोला से भी हुई थी डील

कोका-कोला ने 1993 में चौहान और उनके भाई प्रकाश से कंपनी के पेय पदार्थ का पूरा पोर्टफोलियो खरीदा था। इन सॉफ्ट ड्रिंक में सिट्रा, रिमजिम और माजा जैसे ब्रांड शामिल थे। टाटा कंज्यूमर फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) स्पेस में तेजी से अपना पैर पसारना चाहता है। कंपनी हिमालयन ब्रांड के तहत पैकेज्ड मिनरल वाटर के साथ-साथ टाटा कॉपर प्लस वॉटर और टाटा ग्लूको+ भी बेचता है। बिसलेरी को हासिल करने से बोतलबंद पानी के सेगमेंट में टाटा नंबर 1 पर पहुंच जाएगा।

English summary

Tata group company will buy Bisleri deal done for 7000 crore

After selling the Bisleri business to Tata, Chouhan is not looking to hold a minority stake in the company. He says that when he is not running the company then what will he do with the small stake.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X