For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata Cars : ये है बजट के बाद नयी प्राइस लिस्ट, जानिए सबसे सस्ती कारों के रेट

|

नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटर वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। टाटा मोटर्स टाटा ग्रुप का हिस्सा है। इसके प्रोडक्ट्स में पैसेंजर कार, ट्रक, वैन, कोच, बस, स्पोर्ट्स कार, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट और सैन्य वाहन शामिल हैं। टाटा मोटर्स के पास भारत में जमशेदपुर, पंतनगर, लखनऊ, साणंद, धारवाड़ और पुणे में ऑटो मैन्युफैक्चरिंग और एसेंबली प्लांट हैं। वहीं विदेशों में कंपनी के अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, ग्रेट ब्रिटेन और थाईलैंड मे ऑटो मैन्युफैक्चरिंग और एसेंबली प्लांट हैं। बता दें कि 2021 में कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। बजट के बाद टाटा की कारों के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है। अगर आप टाटा की कोई नया कार खरीदना चाहते हैं तो पहले कंपनी की पूरी रेट लिस्ट देखें। यहां हम आपको टाटा की हर कार का रेट बताएंगे।

बजट के बाद टाटा कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

बजट के बाद टाटा कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

टाटा की सबसे महंगी कारें :
- टाटा हेक्सा : शुरुआती कीमत 13.69 लाख रुपये
- टाटा नेक्सन ईवी : शुरुआती कीमत 13.99 लाख रु
- टाटा हैरियर : शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये

टाटा की 11 लाख रु तक कीमत वाली कारें :

टाटा की 11 लाख रु तक कीमत वाली कारें :

- टाटा टिगोर ईवी : शुरुआती कीमत 10.58 लाख रुपये
- टाटा सफारी स्टोर्म : शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये

टाटा की 7.50 लाख रु तक कीमत वाली कारें :
 

टाटा की 7.50 लाख रु तक कीमत वाली कारें :

- टाटा नेक्सन : शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपये
- टाटा टिगोर जेटीपी : शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये

टाटा की 6.50 लाख रु से कम रेट की कारें :

टाटा की 6.50 लाख रु से कम रेट की कारें :

- टाटा अल्ट्रॉज : शुरुआती कीमत 5.69 लाख रुपये
- टाटा जेस्ट : शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपये
- टाटा टियागो जेटीपी : शुरुआती कीमत 6.39 लाख रुपये

टाटा की सबसे सस्ती कारें :

टाटा की सबसे सस्ती कारें :

- टाटा टियागो : शुरुआती कीमत 4.85 लाख
- टाटा बोल्ट : शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये
- टाटा टिगोर : शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये

कारों की बताई गई कीमतों में अलग-अलग डीलर के पास थोड़ा अंतर हो सकता है।

टाटा की जल्द होने लॉन्च होने वाली कारें और उनके अनुमानित रेट :

टाटा की जल्द होने लॉन्च होने वाली कारें और उनके अनुमानित रेट :

- टाटा अल्ट्रॉज आईटर्बो : 7.50 लाख रुपये
- टाटा सफारी : 18 लाख रुपये
- टाटा एचबीएक्स : 5 लाख रुपये

टाटा की जल्द लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारें और उनके अनुमानित रेट :

टाटा की जल्द लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारें और उनके अनुमानित रेट :

- टाटा टियागो ईवी : 5 लाख रुपये
- टाटा टिगोर ईवी फेसलिफ्ट : 9.50 लाख रुपये
- टाटा अल्ट्रॉज ईवी : 12 लाख रुपये

टाटा की जनवरी सेल्स

टाटा की जनवरी सेल्स

टाटा मोटर्स ने जनवरी 2020 में 45252 यूनिट्स के मुकाबले जनवरी 2021 में 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 57742 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की। इसकी कार सेल्स करीब दोगुनी रही। कंपनी ने जनवरी 2021 में 26,978 कारें बेचीं। मगर इसके कमर्शियल वाहनों का निर्यात 15 फीसदी गिर कर 2145 यूनिट्स रह गया।

टाटा का फरवरी डिस्काउंट

टाटा का फरवरी डिस्काउंट

टाटा फरवरी में अपनी कारों पर 70 हजार रु तक का डिस्काउंट दे रही है। इनमें टाटा हैरियर पर 70000 रु तक की छूट है। वहीं टाटा टियागो पर 28000 रु, टिगोर पर 33000 रु, नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट पर 3000 रु और नेक्सन के डीजल वेरिएंट पर 20000 रु की छूट मिल रही है।

Hyundai Cars : बजट के बाद लेटेस्ट प्राइस लिस्ट, चेक करें सभी कारों का रेटHyundai Cars : बजट के बाद लेटेस्ट प्राइस लिस्ट, चेक करें सभी कारों का रेट

Read more about: tata car टाटा कार
English summary

Tata Cars Here is new price list after the budget know the rates of the cheapest cars

Tata is offering discounts of up to Rs 70,000 on their cars in February. Tata Harrier has a discount of up to Rs 70000.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X