For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata Altroz : 4 हजार रु में घर ले आएं ये कार, जानिए स्कीम

|

नयी दिल्ली। दिवाली बीत गई मगर कारों पर अभी भी डिस्काउंट मिल रहा है। कार खरीदने के लिए अभी भी अच्छी डील मिल रही हैं। टाटा की अलट्रॉज पर एक धांसू स्कीम मिल रही है। अलट्रॉज की कीमत 5.44 लाख रु है। कीमत के लिहाज से भी यह एक बजट कार है। पर आप इस कार को केवल 4111 रु की ईएमआई पर घर ला सकते हैं। इस कार में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। हालांकि टाटा अलट्रॉज वैसे कोई भी डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। टाटा अलट्रॉज भारत में सबसे सेफ हैचबैक कार है।

क्या हैं फीचर्स

क्या हैं फीचर्स

जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार ये कार 4111 रु की ईएमआई पर मिल रही है। फीचर्स पर नजर डालें तो टाटा अलट्रॉज में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। कार में हरमनटीएम इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है। टाटा अलट्रॉज में टचस्क्रीन इंटरफेस और टॉप-नोच कनेक्टिविटी दी गई है। इसके डीजल वेरिएंट में 1497 सीसी और पेट्रोल वेरिएंट में 1199 सीसी का इंजन दिया गया है। ये कार 19.05 से लेकर 21.11 किमी तक का माइलेज देती है। इस कार के बेसिक वेरिएंट की कीमत 5.44 लाख रु है पर इसके टॉप मॉडल की कीमत 8.95 लाक रु है।

टाटा इन कारों पर मिल रहा डिस्काउंट
 

टाटा इन कारों पर मिल रहा डिस्काउंट

नवंबर महीने की शुरुआत में टाटा ने अपनी कई कारों पर डिस्काउंट का ऐलान किया था। इनमें टाटा टिगोर पर 30000 रु तक के बेनेफिट मिल सकते हैं। टाटा टिगोर पर आपको 15 हजार रु का डिस्काउंट और 15 हजार रु का ही एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।

टाटा नेक्सॉन

टाटा नेक्सॉन

टाटा की सब 4-मीटर एसयूवी बाजार में उपलब्ध सबसे सुंदर क्रॉसओवर में से एक है। नेक्सॉन 5-स्टार जीएनसीएपी सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली भारत में बनी पहली कार थी। इस पर कोई नकद छूट नहीं मिल रही है, हालांकि कंपनी की तरफ से एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है है। इस कार पर आपको 15,000 रु का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। पर ध्यान रहे कि ये केवल डीजल वेरिएंट पर मिलेगा।

टाटा हैरियर

टाटा हैरियर

टाटा हैरियर कंपनी का इस समय प्रमुख मॉडल है। यह काफी प्रभावशाली गाड़ी है। ये एसयूवी इनसाइड-आउट प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है। इसमें दमदार इंजन और काफी आरामदायक फीचर्स हैं। टाटा की इस कार पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा XZ+, XZA+ और डार्क एडिशन को छोड़कर बाकी वेरिेएंट्स पर आपको 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट उपलब्ध मिलेगा।

टाटा की कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

टाटा की कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

6 लाख रु से सस्ती कारें :
- टाटा टियागो : 4.6 लाख रुपये से 6.59 लाख रुपये
- टाटा बोल्ट : 5.29 लाख रुपये से 7.87 लाख रुपये
- टाटा टिगोर : 5.75 लाख रुपये से 7.49 लाख रुपये
- टाटा जेस्ट : 5.82 लाख रुपये से 9.18 लाख

8 लाख रु से सस्ती कारें :

8 लाख रु से सस्ती कारें :

- टाटा नेक्सन : 6.94 लाख रुपये से 12.69 लाख रुपये
- टाटा टियागो जेटीपी : 6.69 लाख रुपये
- टाटा टिगोर जेटीपी : 7.59 लाख रुपये

9 लाख रु से ज्यादा कीमत वाली कारें :

9 लाख रु से ज्यादा कीमत वाली कारें :

- टाटा टिगोर ईवी : 9.54 लाख रुपये से 9.85 लाख रुपये
- टाटा सफारी स्टोर्म : 11.08 लाख रुपये से 16.17 लाख रुपये
- टाटा हेक्सा : 12.99 लाख रुपये से 18.37 लाख रुपये
- टाटा हैरियर : 13.69 लाख रुपये से 20.25 लाख

Top 10 Car Sales : Maruti फिर निकली हुंडई, टाटा और महिंद्रा से आगेTop 10 Car Sales : Maruti फिर निकली हुंडई, टाटा और महिंद्रा से आगे

Read more about: tata emi टाटा कार
English summary

Tata Altroz bring this car home for 4 thousand rupees EMI know the scheme

Tata Altroz is not getting any such discount. Tata Altroz is the safest hatchback car in India.
Story first published: Saturday, November 21, 2020, 17:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X