For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीएम मोदी और सुंदर पिचाई मैं हुई बात और फाइनल हो गई 75000 करोड़ की डील

|

नयी दिल्ली। अमेरिकी तकनीकी दिग्गज कंपनी गूगल ने भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़े निवेश की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ बातचीत के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस बात का ऐलान किया। गूगल फॉर इंडिया 2020 वर्चुअल इवेंट में सुंदर पिचाई ने भारत की डिजिटल इकोनॉमी के लिए 10 अरब डॉलर (75000 करोड़ रु) के डिजिटाइजेशन फंड की घोषणा की। गूगल भारत में अगले 5-7 सालों में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगी। भारत में गूगल ये निवेश इक्विटी निवेश, पार्टनर्शिप्स, ऑपरेशनल, इन्फ्रास्ट्रक्चर और ईकोसिस्टम निवेश के जरिए करेगी।

पीएम मोदी और सुंदर पिचाई मैं हुई बात और फाइनल हो गई डील

डिजिटल इंडिया के लिए पीएम का शुक्रिया
पिचाई ने निवेश का ऐलान करते हुए कहा कि यह भारत के भविष्य और इसकी डिजिटल अर्थव्यवस्था में हमारे आत्मविश्वास को दर्शाता है। उन्होंने डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया। पिचाई के अनुसार देश ने एक अरब भारतीयों को ऑनलाइन लाने में बड़ी प्रगति की है। कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स ने किफायती डेटा और एक विश्वस्तरीय टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ मिलकर नए अवसरों के लिए रास्ता तैयार किया है।

2.6 करोड़ छोटे व्यवसाय गूगल खोज पर मौजूद
गूगल के अनुसार भारत में 2.6 करोड़ छोटे कारोबार गूगल सर्च और गूगल मैप खोजे जा सकते हैं। हर महीने गूगल पर भारत के 15 करोड़ उपयोगकर्ता पहुंचते हैं। डिजिटल भुगतान ने भी इस बदलाव में एक बड़ी भूमिका निभाई है, जिसमें गूगल-पे शामिल है जो मनी ट्रांसफर और बिल भुगतान के लिए यूपीआई पेमेंट का उपयोग करता है। इस बीच वैश्विक कोरोना महामारी के कारण भी डिजिटल उपकरणों को अधिक लोगों ने अपनाया है।

डिजिटल पेमेंट से राहत
पिचाई ने आगे कहा कि डिजिटल भुगतान ने पूरे भारत में लोगों को लॉकडाउन के दौरान वस्तुओं और सेवाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाया। लोगों के लिए किराने सामान की डिलीवरी सर्विस अमूल्य है। गूगल गांवों में इंटरनेट के लिए प्रोग्राम की बात करता है, जिसे 'इंटरनेट साथी' कहा जाता है। पिचाई कहते हैं कि इसने पूरे भारत में 3 करोड़ से अधिक महिलाओं को अपने जीवन और उनके समुदायों को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल स्किल हासिल करने में मदद की है।

मुसीबत : Google समर्थित स्टार्ट-अप के ग्राहकों का डेटा हुआ एक्सपोजमुसीबत : Google समर्थित स्टार्ट-अप के ग्राहकों का डेटा हुआ एक्सपोज

English summary

Talk between PM Modi and Sundar Pichai finals a deal of 75000 crores

Google will invest $ 10 billion in the next 5-7 years in India. In India, Google will make these investments through equity investment, partnerships, operational, infrastructure and ecosystem services.
Story first published: Monday, July 13, 2020, 16:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X