For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पहली बार ले रहे Credit Card, तो नुकसान से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

|

नयी दिल्ली। क्रेडिट कार्ड एक दमदार फाइनेंशियल उपकरण हैं, जिसका अगर सावधानी से उपयोग किया जाए तो आप अपनी मजबूत क्रेडिट हिस्ट्री बना सकते हैं। मगर यदि आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आवेदन करते समय कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखें। फिर चाहे आप 18 साल के स्टूडेंट हों, जिसकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है, या 30 वर्षीय नागरिक जो पहले से लेनदेन के लिए कैश या डेबिट कार्ड का उपयोग कर चुके हैं। पहले क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना एक कठिन काम हो सकता है। यदि आपकी कोई क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री नहीं है तो आवेदन करते समय तो आपको किन अनुभवों का सामना करना पड़ सकता है उसके लिए पहले ही जानकारी हासिल कर लें। हम यहां 10 पॉइंट्स बता रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं।

 

कई तरह के होते हैं क्रेडिट कार्ड

कई तरह के होते हैं क्रेडिट कार्ड

भारत में कई तरह के क्रेडिट कार्ड होते हैं, जिनकी पहचान करना आपके लिए जरूरी है। जानकारी लेकर आप एक सस्ते वार्षिक शुल्क वाले क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें। क्रेडिट कार्ड की खोज करते समय आपकी इनकम एक महत्वपूर्ण चीज है। आपकी इनकम कार्ड जारीकर्ता को यह बताती है कि आप क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने के लिए कितने सक्षम हैं। आपकी इनकम जितनी ज्यादा होगी उतने ज्यादा क्रेडिट कार्ड ऑप्शन आपके सामने हो सकते हैं।

शुरुआत में कम होगी क्रेडिट लिमिट
 

शुरुआत में कम होगी क्रेडिट लिमिट

शुरू में बैंक या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी आपको खर्च करने के लिए कम लिमिट देगी। मगर जैसे-जैसे आप क्रेडिट कार्ड लिमिट का इस्तेमाल करेंगे आपकी लिमिट बढ़ाई जा सकती है। अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर विभिन्न टर्म्स एंड कंडीशन हो सकते हैं। इसलिए टर्म्स एंड कंडीशन का ध्यान रखें। नए कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले नियम और शर्तों को जानने के लिए पर्याप्त विचार करें।

ब्याज की कैल्कुलेशन

ब्याज की कैल्कुलेशन

जब आप अपने क्रेडिट कार्ड लोन का फुल सेटलमेंट करते हैं तो आपको ब्याज नहीं देना होता, मगर यदि आप तय समय सीमा के भीतर नहीं पेमेंट करते तो आपको बैलेंस राशि पर ब्याज देना होगा। आमतौर पर ये दर 30-40% हो सकती है। यदि आप डेडलाइन से पहले फुल बैलेंस का निपटान नहीं करते तो और ग्रेस पीरियड चूक जाता है, तो आपको बकाया राशि पर ब्याज देना होगा।

सारे चार्जेस की जानकारी लें

सारे चार्जेस की जानकारी लें

कार्ड से संबंधित सभी शुल्कों की जानकारी लें। इनमें वार्षिक शुल्क, फाइनेंस शुल्क, ट्रांसफर शुल्क, कैश एडवांस शुल्क, विदेशी लेनदेन शुल्क, ओवर-लिमिट शुल्क आदि शामिल हैं। यदि आप भुगतान करने से चूक जाते हैं तो आपको न केवल अतिरिक्त शुल्क का सामना करना होगा, बल्कि बैंक क्रेडिट रिपोर्टिंग एजेंसियों को आपकी ये डिटेल भी दे सकती है। इससे क्रेडिट रेटिंग प्रभावित होगी।

खर्च पर नजर रखें

खर्च पर नजर रखें

आपकी क्रेडिट लिमिट कितनी भी हो, आप कितना खर्च करते हैं, इस पर नजर रखना महत्वपूर्ण है। क्रेडिट उपयोग अनुपात भी आपके सामान्य क्रेडिट परफॉर्मेंस को प्रभावित करता है। आपका क्रेडिट स्कोर क्रेडिट कार्ड से प्रभावित होता है क्योंकि यह वित्तीय प्राथमिकताओं और डेब्ट रिकवरी को निर्धारित करता है। यदि आप तय क्रेडिट कैप से ज्यादा खर्च करके क्रेडिट कार्ड को ओवरचार्ड करते हैं, तो आपके क्रेडिट स्कोर पर खराब प्रभाव पड़ेगा। पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने वालों के लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

आ गया Paytm SBI Credit Card, कैशबैक के साथ मिलेगा 2 लाख रु का इंश्योरेंसआ गया Paytm SBI Credit Card, कैशबैक के साथ मिलेगा 2 लाख रु का इंश्योरेंस

English summary

Taking credit card for the first time so keep these things in mind to avoid loss

Initially, the bank or credit card issuing company will give you a lower limit to spend. But as you use the credit card limit, your limit can be increased.
Story first published: Sunday, January 3, 2021, 15:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X