For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Paytm : Free में लें क्रेडिट कार्ड, साथ में मिलेगा 1000 रु का कैशबैक और ढेरों ऑफर का फायदा

|

नई दिल्ली, मई 16। क्या आप कोई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं? अगर नहीं तो पेटीएम आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। दरअसल पेटीएम फ्री में क्रेडिट कार्ड दे रही है। साथ ही आपको शॉपिंग पर 1000 रु का कैशबैक भी मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी कैशबैक के अलावा और भी कई तरह के बेनेफिट देगी। आपको कई तरह के ऑफर्स का भी फायदा मिलेगा। पेटीएम के जिस स्पेशल क्रेडिट कार्ड की हम बात करने जा रहे हैं वो है पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड। इसे साल 2019 में पेश किया गया था। पेटीएम ने इसे सिटी बैंक के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया था।

अचानक पड़ गयी पैसों की जरूरत, तो शॉर्म टर्म लोन और क्रेडिट कार्ड में क्या रहेगा सही, जानिए यहांअचानक पड़ गयी पैसों की जरूरत, तो शॉर्म टर्म लोन और क्रेडिट कार्ड में क्या रहेगा सही, जानिए यहां

कहां करें इस्तेमाल

कहां करें इस्तेमाल

पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड को ढेर सारे मर्चेंट आउटलेट पर इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इससे हर उस जगह पेमेंट कर सकते हैं, जो वीजा कार्ड से पेमेंट लेते हों। पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड के लॉन्च ऑफर के तहत 5000 रुपये की खरीदारी पर आपको 1000 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा। आगे जानिए इस क्रेडिट कार्ड से कहां और कितना कैशबैक मिल सकता है।

5 फीसदी तक कैशबैक

5 फीसदी तक कैशबैक

इस कार्ड से ग्राहकों को अधिकतम 5 फीसदी कैशबैक मिल सकता है। आपको पेटीएम मॉल से 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल सकता है। इसी तरह पेटीएम ऐप से यदि आप खर्च करें तो 3 प्रतिशत कैशबैक मिल जाएगा। वहीं पेटीएम फ्लाइट बुकिंग पर 2 प्रतिशत का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है। बाकी जगह आपको 1 प्रतिशत कैशबैक मिल जाएगा।

75000 रु के बेनेफिट

75000 रु के बेनेफिट

पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड के साथ आपको अतिरिक्त 75 हजार रु तक के बेनेफिट मिलेंगे। इनमें शॉपिंग कूपन्स, सब्सक्रिप्शन ऑफर्स और लाइफ स्टाइल-लग्जरी के कई ऑफर्स शामिल हैं। ये कार्ड आपको फ्री में मिल जाएगा। आपको जॉइनिंग फीस नहीं देनी होगी। इस क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर जो कैशबैक आपको मिलेगा उसकी कोई लिमिट नहीं होगी। आपको अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा मिलेगा।

सालाना कितना लगेगा चार्ज

सालाना कितना लगेगा चार्ज

कैशबैक पाने के लिए आपको कम से कम 50 रुपये की लेन-देन करनी होगी। वहीं ई-वॉलेट लोड या फ्यूल खरीदने पर आपको कोई कैशबैक नहीं दिया जाएगा। कार्ड की सालाना फीस भी 499 रुपये है। मगर यदि आप एक साल में इस कार्ड से एक लाख रुपये खर्च कर दें तो आपको एनुअल फी वापस मिल जाएगी। यानी सालाना फीस माफ करके वापस कर दी जाएगी।

कैसे करें अप्लाई

कैसे करें अप्लाई

पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड के लिए आप पेटीएम ऐप से अप्लाई करें। इसका तरीका बेहद आसान है। आपको नाम, पता, पैन नंबर आदि जैसी जरूरी जानकारी देनी होगी। यानी केवाईसी प्रोसेस पूरी करनी होगी। इससे आपको कार्ड मिल जाएगा। आपको अधिक जानकारी पेटीएम ऐप से मिल सकती है। आपको मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, और यूटिलिटी बिल पेमेंट की हर लेन-देन पर 3 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा।

English summary

Take Paytm credit card in for Free along with rs 1000 cashback and benefit of many offers

Paytm First Credit Card can be used at many merchant outlets. You can pay everywhere from this, who take payment with Visa card.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X