For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मात्र 1 रुपये में घर लाएं Hero-TVS और Honda की बाइक

बाइक और स्‍कूटर खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर जरुर पढ़ें। त्योहार शुरू होने से पहले ऑटो कंपनियों के साथ-साथ बैंकों ने भी इसका फायदा उठाने के लिए ऑफर देना शुरू कर दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: बाइक और स्‍कूटर खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर जरुर पढ़ें। त्योहार शुरू होने से पहले ऑटो कंपनियों के साथ-साथ बैंकों ने भी इसका फायदा उठाने के लिए ऑफर देना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक ऑफर फेडरल बैंक लेकर आया है। सेकंड हैंड Bike : खरीदने से पहले जान लें, ये फायदे में रहेंगे ये भी पढ़ें

मात्र 1 रुपये में घर लाएं Hero-TVS और Honda की बाइक

ग्राहकों को मात्र एक रुपए का पेमेंट करके मनपसंद बाइक लेने का मौका म‍िल रहा है। जी हां, हीरो मोटो कॉर्प, होंडा और टीवीएस की पसंदीदा बाइक आप ले सकते हैं। यह सुविधा देश भर के 947 शोरूम में फेडरल बैंक ने उपलब्ध कराई है। इसी के साथ आपको 5 प्रतिशत का कैश बैक मिलेगा। साथ ही कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं होगी।

 5 प्रतिशत कैश बैक भी और कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं

5 प्रतिशत कैश बैक भी और कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं

जानकारी दें कि फेडरल बैंक ने बताया कि इसके लिए ग्राहक को बैंक की शाखा में भी जाने की जरूरत नहीं है। बैंक ने कहा है कि दोपहिया (टू व्हीलर) खरीदनेवाले ग्राहकों के लिए यह बहुत अच्छा ऑफर है। फेडरल बैंक के जो ग्राहक हैं, उनके डेबिट कार्ड पर ईएमआई की सुविधा मिलेगी। बैंक ने कहा कि इस पूरे मामले में कोई कागजी काम नहीं करना है। यह पूरी तरह से ऑन लाइन होगा। आप अपने घर से यह काम कर सकते हैं। फेडरल बैंक का कहना है कि दोपहिया कर्जों के विपरीत, बैंक के डेबिट कार्ड ईएमआई पर खरीदे गए वाहनों को बैंक के पक्ष में हाइपोथिकेशन करने की आवश्यकता नहीं है। ग्राहक 3,6,9 या 12 महीने की रीपेमेंट अवधि चुन सकते हैं। इस योजना के तहत कर्ज पर कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा। ग्राहक होंडा मोटरसाइकिल के देश भर में 793 शोरूम पर 5 प्रतिशत कैश बैक ले सकते हैं।

 इस नंबर पर एसएमएस से कर सकते हैं पता

इस नंबर पर एसएमएस से कर सकते हैं पता

अगर आप भी इस ऑफर का लाभ लेना चाहते है तो बता दें कि ग्राहकों को इसके लिए 5676762 नंबर पर एसएमएस या फिर 7812900900 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसी के जरिए ईएमआई का भी पता लगाया जा सकेगा। फेडरल बैंक ने कहा है कि त्यौहारी सीजन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और प्रोटोकॉल के कारण यात्रियों की ओर से दो पहिया वाहनों की मांग में तेजी देखी जा रही है। इसके साथ ही आनेवाले समय में बाइक पर जीएसटी में भी कमी होनी की उम्मीद है। आसानी से कर्ज और कैश बैक ऑफर जैसे विकल्पों के कारण ग्राहक दो पहिया वाहन खरीद रहे हैं।

 पूरे देश में 36,000 स्टोर में डेबिट कार्ड पर ईएमआई पेमेंट की सुविधा

पूरे देश में 36,000 स्टोर में डेबिट कार्ड पर ईएमआई पेमेंट की सुविधा

मालूम हो कि फेडरल बैंक पूरे देश में 36,000 स्टोर में डेबिट कार्ड पर ईएमआई पेमेंट की सुविधा देता है। बैंक ने ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन और फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए हाल में ईएमआई की सुविधा शुरू की है। उधर कर्ज देने वाली एनबीएफसी श्रीराम सिटी के एक अधिकारी का कहना है कि इस समय अचानक दो पहिया वाहनों की मांग बढ़ गई है। श्रीराम सिटी ने उधारी की मांग में दिख रही तेजी के कारण डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ा दिया है ताकि उसकी पैसे की जरूरत पूरी हो सके। इस पैसे को वह कर्ज के रूप में ग्राहकों को और एमएसएमई को देगी। पिछले महीने दो पहिया वाहनों की बिक्री में काफी तेजी देखी गई है और अब त्यौहारी सीजन में इसके और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

Read more about: bike बाइक
English summary

Take Any Bike From Hero Honda Or TVS On One Rupee Payment

If you are thinking of buying a bike and scooter, then tell that you can take any bike of Hero, Honda or TVS for one rupee.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X