For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

उठाएं फायदा : नौकरी जाने पर भी मिलेगा वेतन, जानिए बीमा प्लान

|

Insurance : पिछले कुछ वर्षों में कोरोना महामारी और आर्थिक संकट की वजह से बहुत सारे लोगों को अपनी नौकरी गवानी पड़ी हैं। अमरीका में वर्ष 2008 में आई आर्थिक मंदी और वर्ष 2020 में जो कोरोना महामारी आई। उसकी वजह से नौकरी करने वाले लोगों को इस संकट का सामना करना पड़ा। अब एक बार फिर दुनिया भर की बहुत सारी बड़ी कंपनियां छंटनी की तैयारी कर रही हैं। एक बार फिर मंदी का आशंका गहराने लगी हैं। ऐसे हालात से निपटना हैं, तो फिर जॉब इंश्योरेंस की उपयोगिता बहुत ही बढ़ जाती है। क्योंकि इसमें जो नौकरी का संभावित जोखिम हैं। उसकी क्षतिपूर्ति की जाती है। जिस तरह जीवन बीमा और स्वस्थ बीमा होता हैं। उसकी तरह नौकरी बीमा भी एक कॉन्सेप्ट हैं। हालांकि देश में जॉब इंश्योरेंस से जुड़ी अलग से कोई पॉलिसी नही होती हैं। इसको टर्म और दूसरे बीमा प्रोडक्ट के साथ राइडर कराया जा सकता हैं। अगर पॉलिसी में जो वजह दी गई हैं। यदि उसके चलते व्यक्ति की नौकरी चल जाती हैं, तो ऐसी स्थिति में उसे आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी।

उठाएं फायदा : नौकरी जाने पर भी मिलेगा वेतन, जानिए बीमा प्लान

जॉब इंश्योरेंस कवर किस तरह ले

देश में जॉब इंश्योरेन्स हैं। उसको लेकर स्टैंडअलोन पॉलिसी नहीं है। इसी वजह से आप इसको अपनी किसी दूसरी पॉलिसी के साथ ऐड ऑन कवर की तरह ले सकते हैं। आमतौर पर यह जो कवर हैं। उसको हेल्थ या फिर होम इंश्योरेंस के साथ लिया जा सकता हैं। जो टर्म इंश्योरेंस होता हैं उसमें भी इस तरह का कवर मिलता हैं।

उठाएं फायदा : नौकरी जाने पर भी मिलेगा वेतन, जानिए बीमा प्लान

क्या मिलता हैं नौकरी के चले जाने पर

जॉब लॉस इंश्योरेंस कवर में पॉलिसी शर्ते हैं। उसके अनुसार, अगर बीमित व्यक्ति की नौकरी चली जाती हैं, तो फिर इसको आर्थिक कवर दिया जाता हैं। इस कवर के अंतर्गत उसको एक सीमित वक्त तक आपको पैसों की सहायता की जाती हैं। हर बीमा कम्पनी की इस इंश्योरेंस कवर को लेकर अपने-अपने नियम होते हैं और अपनी अपनी शर्ते होती हैं। यह जो कवर हैं। इसमें अस्थाई तौर पर नौकरी से निलंबित होते हैं। तब भी कवर मिलता हैं। यदि कोई व्यक्ति धोखाधड़ी को वजह से या फिर भ्रष्टाचार की वजह से या फिर दूसरे किसी गलत वजह से नौकरी से निकाला जाता हैं, तो फिर उसको इंश्योरेंस कवर का लाभ नहीं मिलता हैं। साथ ही अगर कोई व्यक्ति अस्थाई तौर पर या अनुबंध के तहत नौकरी करता हैं, तो फिर उसको इंश्योरेंस कवर नहीं दिया जाता हैं।

उठाएं फायदा : नौकरी जाने पर भी मिलेगा वेतन, जानिए बीमा प्लान

कैसे करें क्लेम नौकरी के जाने पर

किसी वजह से यदि व्यक्ति की नौकरी चली जाती हैं, तो फिर उसको इंश्योरेंस कंपनी को इस बात की सूचना देनी होती हैं। उसके बाद व्यक्ति को सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। जब वेरिफिकेशन पूरा हो जाता हैं, तो फिर इंश्योरेंस कम्पनी क्लेम दे देती हैं।

Money Tips : इस तरह बनाएं रणनीति, दूर होगी पैसों की दिक्कतMoney Tips : इस तरह बनाएं रणनीति, दूर होगी पैसों की दिक्कत

English summary

Take advantage salary will be available even after leaving the job know the insurance plan

In the last few years, due to the Corona epidemic and the economic crisis, many people lost their jobs. In America due to the economic recession in the year 2008 and in the year 2020 due to the Corona tragedy.
Story first published: Friday, November 4, 2022, 17:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?