For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Suryakumar Yadav : रन बरसा कर बने हीरो, अब कमाई हो गयी तीन गुना

|

Suryakumar Yadav : टी-20 विश्व कप चल रहा है। इसमें सूर्यकुमार यादव, जिन्हें स्काई भी कहा जाता है, टीम इंडिया के नए स्टार बल्लेबाज बन कर उभरे हैं। उनकी बल्लेबाजी के कायल बड़े बड़े दिग्गज हो गये हैं। स्काई ने इस विश्व कप में काफी अहम पारियां खेली हैं, वो भी तब जब टीम को जरूरत थी। इसीलिए उनकी कमाई भी तीन गुना हो गयी है। जी हां अब स्काई पर जम कर पैसों की बारिश हो रही है। कैसे उनकी कमाई तीन गुना हो गयी, वो हम आपको आगे बताएंगे।

Suryakumar : रन बरसाए और कमाई हो गयी 3 गुना

कैसे हो रही कमाई
क्रिकेट के मैदान पर स्काई का बल्ला जम कर रन बरसा रहा है। इससे उस सेगमेंट में उनकी वैल्यू काफी अधिक बढ़ गयी, जहां से आम तौर पर एक्टर-क्रिकेटर कमाते हैं। ये सेगमेंट है विज्ञापन का। क्रिकेटर भी विज्ञापनों से जम कर कमाई करते हैं। यहीं से उनकी कमाई तीन गुना हो गयी है।

10 ब्रांड्स से जुड़े हैं स्काई
10 ब्रांड्स ऐसे हैं, जिन्होंने स्काई को जोड़ रखा है। विज्ञापन की दुनिया में उनकी वैल्यू तीन गुना तक बढ़ी है। जो रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार 2021 में स्काई कमर्शियल्स के लिए 15 से 20 लाख रु डेली वसूल रहे थे। मगर उनकी यही फीस अब करीब 65 लाख रुपये तक पहुंच गयी है। देखा जाए तो उनकी विज्ञापनों से कमाई तीन गुना से भी अधिक हो गयी है।

Suryakumar : रन बरसाए और कमाई हो गयी 3 गुना

और चलेगा स्काई का सिक्का
मिंट की रिपोर्ट बताती है कि जल्दी ही सूर्यकुमार और भी कई ब्रांड्स के साथ डील कर सकते हैं। इन ब्रांड्स की संख्या 10 तक हो सकती है, जिसमें तीन मल्टीनेशनल कंपनियां भी हैं।

इन ब्रांड्स के साथ है टाई-अप
स्काई अभी 32 साल के हैं। वे जिन ब्रांड्स से जुड़े हैं, उनमें रॉयल स्टैग, फॉर्मा हेलमेट्स, फैनक्रेजेस फेज एनएफटी, मैक्सिमा स्मार्टवॉच, ड्रीम11, पिन्नटोला पीनट बटर और बोल्ट ऑडियो शामिल हैं। स्काई की डिमांड काफी बढ़ गयी है। उनकी डिमांड का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है, वे इस मामले में केएल राहुल और ऋषभ पंत से आगे निकल गये हैं।

Suryakumar : रन बरसाए और कमाई हो गयी 3 गुना

क्रिकेटरों की कितनी होती है कमाई
स्काई बीते एक महीने में ही कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं। बात करें मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप की, जो कि ऑस्ट्रेलिया में चल रहा है, तो वहां स्काई जम कर रन बना रहे हैं। वहीं राहुल का प्रदर्शन खराब रहा है, तो दूसरी ओर पंत को ज्यादा मौके नहीं दिए गए, उनकी जगह दिनेश कार्तिक को ज्यदाा मौका मिले। जानकार कहते हैं कि नए क्रिकेटर्स की कमर्शियल्स से डेली कमाई 25 से 50 लाख रुपये तक होती। वहीं कामयाब क्रिकेटर्स रोजाना 50 लाख रु से एक करोड़ रुपये तक कमाते हैं। अब जबकि सूर्यकुमार यादव एक मैच विनर बन गए हैं, तो उनकी कमाई बढ़ना तो लाजमी है। वह इस समय कई ब्रांड्स की पहली पसंद बन गए हैं। मौजूदा विश्व कम में अभी तक यादव ने 5 मैच खेले हैं, और 225 रन बनाए हैं। वे सर्वाधिक बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर है। भारत कल इंग्लैंड के साथ दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेगा। सबकी निगाहें कोहली के साथ साथ स्काई पर भी होंगी।

Mutual Fund : नयी स्कीम से बनाइए पैसा, आज है आखिरी दिन, जानिए डिटेलMutual Fund : नयी स्कीम से बनाइए पैसा, आज है आखिरी दिन, जानिए डिटेल

English summary

Suryakumar Yadav became a hero by raining runs now earning three times

There are 10 brands that have associated Sky. His value in the advertising world has grown by three times. According to the report that has come out, in 2021, Sky Commercials was charging Rs 15 to 20 lakhs daily.
Story first published: Wednesday, November 9, 2022, 16:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?