For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Success story : 30,000 रु से शुरू किया काम, आज है 200 करोड़ रु का मालिक

|

नई दिल्ली, सितंबर 9। आज के समय में बहुत सारी ऐसी स्टार्टअप शॉपिंग वेबसाइट्स है। जो लाखों करोड़ों रूपये की कमाई कर रही है। ये कंपनियां ऑनलाइन ही काम करती है। प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट जो बेवकुफ डॉट कॉम के संस्थापक है। बेवकुफ डॉट कॉम वर्ष 2012 में शुरू हुई। आज ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी रीसेलिंग और ई-कॉमर्स कंपनी बन गई है तो चलिए आज हम जानते है इनकी सफलता की कहानी।

 

पुरानी Car में लगवाएं CNG किट, जानिए खर्च और बेस्ट कंपनियों के नामपुरानी Car में लगवाएं CNG किट, जानिए खर्च और बेस्ट कंपनियों के नाम

कॉलेज से समय में बहुत से व्यापार करते थे

कॉलेज से समय में बहुत से व्यापार करते थे

बेवकुफ डॉट कॉम की शुरुवात दोनों दोस्तों ने आईआईटी करते हुए की थी। वे जब कॉलेज में थे। तभी बहुत से बिजनेस करते थे। बिजनेस से संबंधित सभी जानकारियों को जमा करना उनको काफी पसंद था। प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट बहुत से छोटे बिजनेस करते थे, उन बिजनेस में से एक था। टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस।

वर्ष 2012 में आखिरी में शुरू की कंपनी
 

वर्ष 2012 में आखिरी में शुरू की कंपनी

जब ये दोनों दोस्त आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। वर्ष 2010 में ही दोनों दोस्तो ने अपने डोमेन नेम सर्च करना शुरू कर दिया था। बहुत खोजने के बाद उनको एक बेहतर डोमेन नेम का आइडिया आया। उन्होंने बेवकुफ डॉट कॉम से एक डोमेन बाय किया। अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुवात अलग-अलग करी थी। उन्होंने वर्ष 2012 के आखिरी में एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बेवकुफ डॉट कॉम से शुरू किया। उन्होंने अपने कारोबार में बहुत सारे नए इनोवेशन किए। उन्होंने बहुत काफी मेहनत की इस बिजनेस को एक बेहतर मुकाम में पहुंचाने के लिए। वे हमेशा ही कोई नए आइडिया की तलाश में रहते थे। फिर उन्होंने ये फैसला किया कि मार्केट में जो ट्रेंड होगा। उसको वे टी-शर्ट पर प्रिंट करके बेच देंगे उनका ये आइडिया लोगों को बेहद ही पसंद आया।

आज इस कंपनी का रेवेन्यू 200 करोड़ रु से भी अधिक

आज इस कंपनी का रेवेन्यू 200 करोड़ रु से भी अधिक

उन्होंने अपनी योजना से कम समय में ही बहुत अधिक पैसों को जमा कर लिए थे। जिस वजह से उनका कपड़ा बहुत ही तेजी से मार्केट में बिकने लगा। उन्होंने बहुत तेजी से ऑनलाइन प्लेटफार्म की सहायता से अपना बिजनेस को एक्सटेंड करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से आज बेवकुफ डॉट कॉम को एक बड़ी कंपनी के तौर पर स्थापित कर चुके है। इन्होंने इस कंपनी की शुरुवात 30 हजार रु से को थी और आज इनकी कंपनी 200 करोड़ रु से भी अधिक की हो गई है।

English summary

Success story Work started with Rs 30000 today is the owner of Rs 200 crore

There are many such startup shopping websites in today's time. Which is earning lakhs of crores of rupees. These companies work online only.
Story first published: Friday, September 9, 2022, 12:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X