For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Success Story : बचपन में था गरीब, पर इस बिजनेस ने बनाया करोड़पति

|

Success story : कई बार लोग अपनी तकदीर और गरीबी की वजह से कई चीजे ऐसी होती हैं। जिससे पीछे रह जाते हैं। लेकिन, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इन दोनों चीजों को ही पीछे छोड़ देते हैं और सफलता को हासिल कर लेते हैं। आज हम जिस व्यक्ति को सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं उसका नाम विकास कुमार की हैं। वे बिहार के छपरा जिले के एक छोटे से गांव बनसोही के रहने वाले हैं। उनकी आयु केवल 25 वर्ष हैं। लेकिन वे गरीबी से निकल कर ऑनलाइन काम करके आज करोड़पति बन चुके हैं। चलिए जानते हैं पूरी जानकारी।

महंगाई का महीना : अक्टूबर में अब तक क्या-क्या हुआ महंगा, चेक करें लिस्टमहंगाई का महीना : अक्टूबर में अब तक क्या-क्या हुआ महंगा, चेक करें लिस्ट

बना करोड़पति ब्लॉगिंग वेबसाइट को बेच कर

बना करोड़पति ब्लॉगिंग वेबसाइट को बेच कर

विकास कुमार का दावा हैं कि उन्होंने एक ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाई। फिर उन्होंने उस वेबसाइट को बेच दिया। उन्होंने इस वेबसाइट को बेच कर 1.5 करोड़ रूपये से अधिक रूपये की कमाई की हैं। विकास के अनुसार, अभी फिलहाल वे बहुत सारी ऐसी ब्लॉग पर वर्क कर रहे हैं। इसके साथ ही वे एप्लीकेशन भी डेवलप कर रहे हैं। विकास का दावा हैं कि उन्होंने अभी तक कभी भी नौकरी नहीं की हैं।

उनका बचपन गरीबी में बीता, कर्ज लेकर ही उन्होंने पढ़ाई

उनका बचपन गरीबी में बीता, कर्ज लेकर ही उन्होंने पढ़ाई

विकास कहते हैं कि उनका बचपन गरीबी में बीता हैं उनकी बीटेक को शुरुआती पढ़ाई कराने के लिए उनके पिता ने कर्ज लिया था। बेहद की कठिनाई से उनका एडमिशन बीटेक में हुआ था। मगर में हमेशा इंटरनेट में कुछ न कुछ खोजता रहता था कि कुछ अतिरिक्त इनकम हो जाए। फिर में बीटेक के थर्ड सेमेस्टर में आर्टिकल राइटिंग करता था और उससे पैसे कमाने लगा था। जिस पैसे से मेरा खर्च निकलने लगा था। मेरा इंटरनेट पर पढ़ते-पढ़ते और दोस्तों से मुझे ब्लॉगिंग करने का आइडिया आया।

वर्ष 2014 में शुरू की ब्लॉगिंग

वर्ष 2014 में शुरू की ब्लॉगिंग

विकास ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 से ब्लॉगिंग की शुरुआत की। विकास ने कहा शुरू में उन्होंने इवेंट ब्लॉगिंग शुरू की। मगर बाद ने जब कंपीटीशन बढ़ा तो उन्होंने नीच ब्लॉगिंग शुरू की। उन्होंने कहा माइक्रो नीच ब्लॉगिंग करते हुए उन्हें यह ठान लिया था कि वे नौकरी नहीं करूंगा। क्योंकि ब्लॉगिंग से मेरी कमाई बेहतर हो रही थी। वर्ष 2014 से जब मेने अपना काम शुरू किया। तो इस ब्लॉगिंग से मुझे 3 महीने में 40 हजार रूपये की कमाई को। जिस पैसे से मैने अपनी फीस भरी।

विकास दिसंबर 2006 में करोड़पति बन गए

विकास ने बताया कि, मैनें अपना जो सारा काम किया हैं वो कॉलेज की लाइब्रेरी से किया हैं। क्योंकि मेरे पास फोन नही किया था। मेने एक वर्ष तक इवेंट ब्लॉगिंग की हैं। उसके बाद मेने वर्ष 2015 तक माइक्रो नीच ब्लॉगिंग शुरू की हैं। इसके बाद में धीरे धीरे मशहूर हो गया। मेने वर्ष 2019 में 1.64 करोड़ रूपये में अपना ब्लॉग बेच दिया। मेरा एक पार्टनर भी था। हम लोगों को 82 लाख 82 लाख रूपये मिले। मेरे पास पहले से को कमाई थी। उसको मिला कर में करोड़पति बन गया।

English summary

Success Story Was poor in childhood but this business made millionaires

Many times people because of their luck and poverty, many things happen like this. that remain behind. But, there are some people who leave both these things behind and achieve success.
Story first published: Sunday, October 16, 2022, 19:10 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X