For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Success Story : नौकरी छोड़ किया संघर्ष, अब बेकरी से कमा रहीं 3 लाख रु

|

नई दिल्ली, सितंबर 28। जो व्यक्ति नौकरी करते हैं। चाहे वे किसी भी तरह की नौकरी करते हो। मगर व्यक्ति के पास एक बिजनेस आइडिया तो होता ही हैं और उसका मन होता हैं। कि वो एक बार इस बिजनेस को शुरू करके अजमाय बहुत सारे व्यक्ति बिजनेस शुरू भी कर लेते हैं और उस बिजनेस में सफल भी हो जाते हैं और बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं। जो केवल सपने ही देखते रहते हैं।

 

आ गयी Kawasaki की खूबसूरत और दमदार नयी बाइक, Bullet को देती है टक्करआ गयी Kawasaki की खूबसूरत और दमदार नयी बाइक, Bullet को देती है टक्कर

होम बेकरी वेंचर शुरू किया

होम बेकरी वेंचर शुरू किया

आज हम आपको जिसकी कहानी बताने जा रहे हैं। उनका नाम इला हैं और वो गुरुग्राम में रहती हैं। उन्होंने अपनी जॉब को छोड़ कर बिजनेस की शुरुआत की और आज वे उस बिजनेस से लाखों रूपये की कमाई करती हैं।
द बैटर इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इला डब्लूजीएसएचए से होटल मैनेजमेंट का कोर्स की हैं। उन्होंने वर्ष 2007 में एक होम बेकरी का वेंचर शुरू किया। जिसका नाम ट्रेफल टैंगल्स हैं।

5 हजार रु से शुरू किया बिजनेस
 

5 हजार रु से शुरू किया बिजनेस

उन्होंने इस बिजनेस को शुरुआत केवल 5 हजार रु से को थी। आज वे दिन का 10 हजार रु कमाती हैं। बेकरी के कुकीज, चॉकलेट्स, डेजर्ट की बहुत अधिक मांग हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब उनकी पढ़ाई कंप्लीट हो गई थी। उसके बाद उन्होंने हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में नौकरी भी की। फिर उन्होंने चोल शेरेटन जो चेन्नई में हैं वह भी काम किया। उसके बाद वे 'ताज बंगाल' जो कोलकाता में हैं वह सेल्स और मार्केंटिंग डिवीजन में काम करने लगीं। इसी दौरान उनको शादी हुई और वे उनके पति के साथ गुरुग्राम आ गईं।

पति का मिला साथ

पति का मिला साथ

उनके दोस्तों ने उनको सलाह दी। फिर उन्होंने बकरी की शुरुआत की। उन्होंने इसकी सारी जिम्मेदारी खुद संभाली। उसके बाद उनको बर्थडे पार्टी के भी ऑर्डर आने लगे थे। इस दौरान उनको उनके पति का भी साथ मिला। इला घंटो काम करती हैं। इला का मानना हैं कि मेहनत करने से जिंदगी में सबकुछ मिलता हैं। लाइफ में कुछ भी आसान नहीं हैं।

English summary

Success Story Struggle to quit job now earning Rs 3 lakh from bakery

people who work. No matter what kind of job they do. But a person has a business idea and he has a mind. That he once started this business and tried many people in the business.
Story first published: Wednesday, September 28, 2022, 16:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X