For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Success Story : 2000 रु से बनाई 1300 करोड़ रु की कंपनी, जानिए कैसे

|

नई दिल्ली, सितंबर 3। आज के समय में ब्यूटी और वेलनेस के क्षेत्र में वंदना लूथरा को कौन नहीं जानता। वंदना लूथरा की गिनती भारत की प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में की जाती है। वंदना लूथरा को सफलता ऐसे ही नहीं मिली है। उन्होंने सफल होने के लिए बहुत मेहनत की है। वंदना लूथरा वीएलसीसी हेल्थ केयर लिमिटेड की मालकिन है चलिए जानते है वंदना लूथरा की सफलता की कहानी।

LIC : बच्चा बन जाएगा अमीर, रोज करने होंगे केवल 150 रु जमाLIC : बच्चा बन जाएगा अमीर, रोज करने होंगे केवल 150 रु जमा

कैसे हुई वीएलसीसी की शुरुवात

कैसे हुई वीएलसीसी की शुरुवात

दिल्ली में वर्ष 1989 में वीएलसीसी की शुरुवात एक छोटी सी बचत राशि से हुई थी। वीएलसीसी इस व्यक्त भारत का एक पहला 'परिवर्तन केंद्र' था। देश में उस व्यक्त वेलनेस मार्केट अपनी पहचान बना रहा था।

इस बिजनेस में आने से पहले इसकी पढ़ाई करी

इस बिजनेस में आने से पहले इसकी पढ़ाई करी

इस बिजनेस में उतरने से पहले वंदना लूथरा ने फिटनेस और ट्रांसफोर्मेशन के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करके बिजनेस की गहराइयों को समझने की कोशिश करी। उन्होंने स्नातक के बाद पोषण और कॉस्मेटोलॉजी में जर्मनी से शिक्षा प्राप्त करी थी। उसके बाद उन्होंने लंदन, म्यूनिख और पेरिस में फूड एंड न्यूट्रिशन, ब्यूटी केयर, फिटनेस, और स्किन केयर में कई विशेष पाठ्यक्रम और मॉड्यूल करे।

इस बिजनेस को दो हजार रु से शुरू किया था

इस बिजनेस को दो हजार रु से शुरू किया था

वंदना ने बड़े सपने देखे थे और उनके पास जेब में दो हजार रूपये थे। फिर उन्होंने बैंक से लोन लेकर वीएलसीसी नाम को एक ऐसी फील्ड में कदम रखा। जिसका उन्हें कुछ भी अनुभव नहीं था। सबसे शुरुवाती चुनौती वंदना के सामने लोगो का विश्वास जीतना मगर उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने दिल्ली के सफदरजंग इलाके में खुला वंदना लूथरा का पहला सैलून लोगों को खूब पसंद आया। उसके बाद उन्हें बिजनेस के लिए पैसे जुटाने में बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा।

दुनिया भर में 350 से अधिक वीएलसीसी केंद्र

आज के समय 39 देशों में वीएलसीसी अपना काम काज कर रही है। वीएलसीसी ने 39 देशों के लगभग 6 हजार से अधिक लोगो को रोजगार दिया हुआ है। इनमें मनोवैज्ञानिक, कॉस्मेटोलॉजिस्ट, डॉक्टर, पोषण विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट, ब्यूटीशियन, आदि शामिल हैं। वीएलसीसी ने अपने 33 वर्षो के कारोबार में लगातार ग्रोथ करी है। आज वंदना के निरंतर प्रयासों से 18 देशों के 125 शहरों में 350 से ज्यादा जगहों पर वीएलसीसी केंद्र मौजूद हैं।

English summary

Success Story Rs 1300 crore company created from Rs 2000 know how

In today's time, who does not know Vandana Luthra in the field of beauty and wellness. Vandana Luthra is counted among the eminent industrialists of India. Vandana Luthra has not got success like this.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X