For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Success Story : कभी बैंक से नही मिला लोन, आज हैं boAt के मालिक

|
Success: कभी बैंक से नही मिला लोन, आज हैं boAt के मालिक

Success Story : आज हम आपको किस व्यक्ति की सफलता की कहानी बताने जा रहे है। उनका नाम अमन गुप्ता है। अमन बोट के फाउंडर है। अमन एमबीए की पढ़ाई और सीए की पढ़ाई करने के बाद अपने जीवन में कई बार असफल हो चुके थे। लेकिन इसके बाद अमन बोट की शुरुआत की और वे नहीं जानते थे। कि ये देश का सबसे प्रसिद्ध ब्रांड बन जायेगा। लेकिन अमन और उनके दोस्तों की कड़ी मेहनत की वजह से बोट स्पीकर और हेडफोन्स देश के घर-घर में पहुँच गए हैं, तो आइए जानते है इनके बारे में।

शानदार Recharge Plan : मिल रहा 75 GB मुफ्त डेटा, इस कंपनी का है ऑफरशानदार Recharge Plan : मिल रहा 75 GB मुफ्त डेटा, इस कंपनी का है ऑफर

ऐसा रहा शुरुआती जीवन

ऐसा रहा शुरुआती जीवन

दिल्ली के एक मध्यम वर्गीय फैमिली में साल 1982 में अमन गुप्ता का जन्म हुआ। अमन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपने स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद अमन ने सीए की पढ़ाई की। उस वक्त अमन सीए की पढ़ाई करने वाले सबसे कम आयु के सीए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ कंपनियों नौकरी की इसके बाद उन्होंने एक बिजनेस स्थापित करने के बाद वे एमबीए करने के लिए यूएसए चले गए।

इन कंपनियों में की पहले नौकरी

इन कंपनियों में की पहले नौकरी

सीए करने के बाद अमन ने सिटी बैंक में सहायक प्रबंधक के रूप में काम किया। इसके बाद अमन ने साल 2005 में एक कंपनी स्थापित की उसका नाम एडवांस्ड टेलीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड रखा। इस कंपनी को वर्तमान में माता पिता और भाई चला रहे हैं। इसके बाद उन्होंने केपीएमजी में वरिष्ठ प्रबंधक सलाहकार के रूप में भी काम किया। अमन के मुताबिक, कभी बैंक ने उनको लोन देने के लिए मना कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी बिजनेस करने की इच्छा के वजह से उन्होंने जीवन में बाउंस बैक किया।

Success Story : फूलों के कारोबार से दो बहनें कमा रहीं 8 करोड़ रु, ऐसे की शुरुआत | GoodReturnss
बोट की शुरुआत इस तरह हुई

बोट की शुरुआत इस तरह हुई

साल 2016 में अमन गुप्ता ने समीर मेहता के साथ मिलकर बोट कंपनी की शुरुआत की। अमन बोट के संस्थापक तो है ही इसके साथ ही वे कंपनी में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर भी हैं। शुरू में कंपनी ने केवल चार्जर और केबल बेचना शुरू किया, इनका बेचा हुआ। चार्जर ई कॉमर्स कंपनी अमेज़न पर सबसे अधिक बिकने वाला प्रोडक्ट है। वर्तमान में देश में बोट के 5,000 से अधिक स्टोर्स है। इसके साथ ही इसके 20 मिलियन यूजर्स हैं। इस कंपनी ने अपने ग्राहकों को समझकर उनके मुताबिक, प्रोडक्ट को डिजाइन किए है।

English summary

Success Story Never got loan from bank today is the owner of boAt

Today we are going to tell you the success story of a person. His name is Aman Gupta. Aman is the founder of Boat. Aman had failed many times in his life after studying MBA and CA.
Story first published: Wednesday, January 25, 2023, 15:49 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X