For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Success Story : करोड़ों रु की जॉब छोड़ी, आज हर महीने आते हैं करोड़ों

|
Success: करोड़ों रु की जॉब छोड़ी, आज हर महीने आते हैं करोड़ो

Success Story : कई बार आप लोगों ने सुना ही होगा। कि किसी ने अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए अपने करोड़ो रु की नौकरी को छोड़ दिया। आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी बताने जा रहे है। आज हम आपको जिसकी कहानी बता रहे है उनका नाम विनीता सिंह हैं। यह शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ है। उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की इसके बाद उनके पास 1 करोड़ों रूपये की नौकरी का ऑफर था। लेकिन विनीता को खुद का बिजनेस करना था। इसलिए विनीता ने अपने इस नौकरी के ऑफर को छोड़ दिया और अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का निर्णय किया, तो आइए जानते हैं इनके बारे में।

Business Idea : रेस्टोरेंट बिजनेस से होगी लाखों रु महीने की कमाई, ऐसे करें शुरुआतBusiness Idea : रेस्टोरेंट बिजनेस से होगी लाखों रु महीने की कमाई, ऐसे करें शुरुआत

विनीता सिंह कौन है

विनीता सिंह कौन है

गुजरात के आणंद में वर्ष 1983 में विनीता सिंह का जन्म हुआ था। विनीता ने आईआईटी मद्रास से बीटेक किया है। विनीता के पिता तेज सिंह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में वैज्ञानिक हैं, विनीता ने अपनी बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की इसके बाद आईआईएम अहमदाबाद में दाखिला लिया। यह विनीता ने एंटरप्रेन्योरशिप और बिज़नेस से जुड़ी महत्वपूर्ण स्किल पर काम किया और इसके बाद कई बड़ी कंपनी में इन्होंने इंटर्नशिप भी की।

1 करोड़ रु की नौकरी का ऑफर छोड़ा

1 करोड़ रु की नौकरी का ऑफर छोड़ा

विनीता जब छोटी थी। तभी से उनका बिजनेस करने का सपना देखा था। इसी वजह से एमबीए की पढ़ाई करने के बाद विनीता ने एक इन्वेट्समेंट कंपनी में 1 करोड़ का ऑफर मिला, तो उन्होंने इस ऑफर को लेने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर लग्जरी कार फिर सर्विस प्रोवाइडर बेस्ड बिजनेस शुरू किया। लेकिन ये दोनों बिजनेस चल नहीं पाया। लेकिन विनीता ने हार नहीं मानी और एक फिर नया बिजनेस को शुरू करने का निर्णय लिया।

Success Story : फूलों के कारोबार से दो बहनें कमा रहीं 8 करोड़ रु, ऐसे की शुरुआत | GoodReturnss
इस तरह हुई शुगर कॉस्मेटिक्स की शुरुआत

इस तरह हुई शुगर कॉस्मेटिक्स की शुरुआत

अपने दोस्त कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर विनीता ने साल 2015 में शुगर कास्मेटिक की शुरुआत की। इस बिजनेस को शुरुआत केवल 4 लिपस्टिक्स शेड के साथ हुई थी। आज यह कंपनी ब्यूटी प्रोडक्ट की श्रेणी के साथ एक अलग ही मुकाम रखती है। इस कंपनी के आज के समय में 130 शहरों में 2500 से अधिक आउटलेट हैं। कंपनी के इस आउटलेट के 1500 से भी अधिक कर्मचारी काम करते है। इसमें लगभग 75 प्रतिशत कर्मचारी महिला है। अगर हम वर्तमान में शुगर कास्मेटिक का सालाना टर्न ओवर की बात करें, तो यह लगभग 500 करोड़ रु से भी अधिक का है।

English summary

Success Story Left job worth crores today crores come every month

You must have heard many times. That someone left his job worth crores to start his own business. Today we are going to tell you one such story.
Story first published: Saturday, January 21, 2023, 10:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X