For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Success Story : नौकरी छोड़ शुरू कर लिया मछली पालन, कमा रहा करोड़ों

|

Success story : कई सारे लोग जो नौकरी करते हैं। उनका बहुत जल्द ही अपनी नौकरी से मन भर जाता हैं वो चाहते हैं कि वे कोई एक ऐसा बिजनेस करें जिस बिजनेस में उन्हें मन भी लगे यानी वो बिजनेस उनको पसंद हो और उनको कमाई भी बेहतर हो। ऐसे ही एक व्यक्ति कि आज हम आपको सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। जिन्होंने अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़ दिया और मछली पालन का व्यापार शुरू किया। जिससे आज में करोड़ों रूपये की कमाई तो कर ही रहे हैं साथ ही वे कई युवा के लिए प्रेरणादायक बन गए हैं। उनका नाम हैं अनिल कुमार। चलिए जानते हैं उनकी सफलता कि कहानी।

LIC : रोज जमा करें मात्र 45 रु, हर महीने मिलेंगे हजारों रुLIC : रोज जमा करें मात्र 45 रु, हर महीने मिलेंगे हजारों रु

1.5 लाख रु की लागत से शुरू किया व्यापार

1.5 लाख रु की लागत से शुरू किया व्यापार

अनिल कुमार छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सीतापुर विकासखंड के धरमपुर ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। उन्होंने पुणे से कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई की उसके बाद उन्होंने प्राइवेट कंपनी में फाइनेंशियल एनालिसिस की नौकरी की। इसी समय उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का सोच लिया था। इसलिए वे गांव वापस आ गए। 1.5 लाख रूपये की लागत से अनिल ने स्टार्टअप शुरू करते हुए 30/40 जमीन पर शेड निर्माण कराया।

अधिक दाम की वजह से खुद बीज तैयार करते हैं

अधिक दाम की वजह से खुद बीज तैयार करते हैं

इसीलिए उन्होंने सीमेंट के 20 बॉक्स को बनवाया और मछली पालन का कार्य शुरू कर दिया। मछली के जो बीज थे। बाजार में अधिक दाम में मिल रहे थे। इसी वजह से उन्होंने खुद का बाजार तैयार कर लिया। जिसमें रेहू, कतला, सिंधी और देसी मांगूर मछली के बीज तैयार किए जा रहे हैं।

अनिल कुमार विलुप्त हो रही मछली का संरक्षण भी कर रहें हैं

अनिल कुमार विलुप्त हो रही मछली का संरक्षण भी कर रहें हैं

बाजार में जो मछलियां विलुप्त हो रही हैं। उसके संरक्षण में अनिल ने बेहद ही अहम भूमिका निभाई हैं। सिंधी और देसी मांगूर जैसे बीजों को बचाया। फिश सीड सेंटर के माध्यम से वे लोगों को बीज उपलब्ध करा रहें हैं। आज में सफल व्यापारी तो कहें जाते तो हैं इसके साथ ही वे एक सफल किसान भी कहें जाते हैं। अनिल कुमार ने कहा उन्होंने जो सपना देखा था। उस सपने को आज वे जी रहें हैं। उनको काम में थोड़ा मुश्किल जरूर आई हैं। मगर जो मेहनत थी। उसने रास्ते को थोड़ा आसान बना दिया।

English summary

Success Story Leaving job and started fish farming earning crores

Many people who do jobs, they get filled with their jobs very soon, they want to do a business in which they feel like doing business, that is, they like that business and they earn better.
Story first published: Monday, October 17, 2022, 10:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X