For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Success Story : 95 साल की आयु में कमा रहीं लाखों, बेसन की बर्फी से दिखाया कमाल

|

Success Story : कहते है अगर किसी इंसान के पास हुनर है, तो उसका वो हुनर कभी भी खाली नहीं जाता है। इंसान का जो हुनर होता है। वो लाइफ में कही न कही काम आ ही जाता हैं। ऐसी ही एक दादी की हम आपको सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं उनका नाम हरभजन कौर है। उनकी आयु 95 वर्ष की है। उनका जो हुनर हैं उसने उनको एक सफल बिजनेस वूमेन बना दिया हैं। हरभजन कौर चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उनकी बेसन की बर्फी का स्वाद लोगों के जुबान में ऐसा चढ़ा हैं कि लगभग सभी घरों में उनकी हाथों की बनी बेसन की बर्फी खाई जा रही हैं। आज के समय में हरभजन जो हैं उनके बिजनेस से लाखों रूपये की कमाई कर रही हैं। चलिए जानते हैं उनकी सफलता कि कहानी।

 

Loan Guarantor बनने में हैं बहुत दिक्कतें, आ सकता है नोटिसLoan Guarantor बनने में हैं बहुत दिक्कतें, आ सकता है नोटिस

मिठाई को ब्रांड नेम दिया मांग बढ़ने के बाद दिया

मिठाई को ब्रांड नेम दिया मांग बढ़ने के बाद दिया

जैसे-जैसे समय बीतता गया और हरभजन कौर की जो मिठाई है। उसकी भी मांग तेजी से बढ़ने लगी। उसके बाद हरभजन ने अपनी मिठाई को एक ब्रांड नेम दिया। आज के समय में उनकी जो मिठाई हैं वो हरभजन्स ने नाम से बाजार में बिकती हैं। आज के समय में इस ब्रांड की न केवल मिठाई मिलती हैं। बल्कि मार्केट में कई सारी चीजे आज इस ब्रांड के की मिलती हैं जैसे अचार, बादाम का शरबत, लौकी की आइस्क्रीम, आटे की पंजीरी, दाल का हलवा कोई भी कई चीजे बाजार में उपलब्ध है।

2 हजार रूपये थी पहली कमाई
 

2 हजार रूपये थी पहली कमाई

हरभजन कौर की जो बेटी हैं रवीना वो बताती हैं। जब इस बिजनेस की शुरुआत हुई थी उस समय मां एक लोकल बाजार था। उसमे बर्फी बेचना शुरू किया था। जिसकी उनको पहली जो कमाई हुई थी। वो 2 हजार रूपये थी।

हरभजन कौर की तारीफ आनंद महिंद्रा ने भी की

हरभजन कौर की तारीफ आनंद महिंद्रा ने भी की

जो बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा हैं उन्होंने भी हरभजन कौर की तारीफ की हैं। उन्होंने जो हरभजन कौर हैं उनको एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का खिताब दिया है। वर्ष 2008 में हरभजन कौर के पति गुजर गए थे। जब पति गुजर गए थे उसके बाद वे खुद को बहुत अकेला महसूस करने लगी थीं। उसके बाद वे अपनी बेटी के घर रहने लगी थी। मगर उनके घर में सब काम काजी लोग थे। इसी वजह से उनका मन नहीं लगता था। तभी उनकी आयु जब 90 वर्ष की थी। उन्होंने निर्णय कर लिया था। कि उनको काम करना हैं और आज 5 वर्ष के बाद वे लाखों रूपये का बिजनेस हैं उसकी मालकिन हैं।

English summary

Success Story Earning lakhs at the age of 95 showed amazing with gram flour barfi

It is said that if a person has a skill, then that skill of his never goes empty. The skill that a human being has. It comes in handy somewhere in life. We are going to tell the success story of one such grandmother.
Story first published: Monday, November 21, 2022, 17:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X