For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कामयाबी : एक साल चोट के कारण रहे बिस्तर पर, फिर बने 810 करोड़ रु के मालिक

|

Success Story : आज हम आपको जिस व्यक्ति की सफलता की कहानी बताने जा रहे है उसका नाम नीलकंठ भानु हैं। गणित एक ऐसा विषय है। जिससे बच्चे हमेशा ही डरते हैं। बच्चों के मन के इसी डर को दूर के लिए जो नीलकंठ भानु हैं। उसने एक बेहद अच्छा काम किया। बच्चों की जो रुचि हैं। उसको गणित की तरफ बढ़ाने में मदद करने के लिए जो नीलकंठ भानु हैं। उसने वर्ष 2020 में अपना एक स्टार्टअप शुरू किया था। जिसका नाम भांजु हैं। चलिए जानते हैं नीलकंठ भानु के बारे में।

एक साल चोट के कारण रहे बिस्तर पर, फिर बने करोड़पति

एक साल बिस्तर में रहे थे सिर पर चोट लगने के कारण

नीलकंठ ने बताया कि जब वे 5 वर्ष के थे। तभी एक दुर्घटना के कारण एक साल तक बिस्तर में रहना पड़ा था। डॉक्टर ने उनके मम्मी-पापा को बताया था। कि उनके देखने, सुनने की जो शक्ति हैं वो प्रभावित हो सकती हैं। जिसके बाद मैने पहेलियों को हल करना शुरू किया। अपने मस्तिष्क को व्यस्त रखना था। इसलिए उन्होंने गणित को हल करना शुरू किया। इसी वजह से उनकी गणित की तरफ रुचि बढ़ी।

एक साल चोट के कारण रहे बिस्तर पर, फिर बने करोड़पति

भानु इस तरह प्रैक्टिस किया करते थे

बचपन में जब भानु स्कूल से आ जाते थे। उसके बाद वे 6 से 7 घंटे तक प्रैक्टिस किया करते थे। लेकिन जब वे चैंपियनशिप जीत जाने थे और रिकॉर्ड बनाने के बाद से भानु औपचारिक अभ्यास नहीं करते थे। इसके बाद तो वे अलग तरह से प्रयास किया करते थे। भानु कहते हैं कि में तेज म्यूजिक बजाता हूं और प्रैक्टिस करता हूं। इसी बीच में लोगों से बात भी करता हूं उसके साथ ही क्रिकेट भी खेलता हूं। क्योंकि यह जो चीज हैं। आपके एक साथ बहुत सारे काम करने के लिए प्रशिक्षित करता है।

एक साल चोट के कारण रहे बिस्तर पर, फिर बने करोड़पति

शुरू किया भांजु

देश और विदेश के जो छात्र हैं। उनके तक पहुंचने के इरादे से वर्ष 2020 में नीलकंठ भानु ने भांजु को शुरू किया था। नीलकंठ भानु ने भांजु की शुरुआत वर्ष 2020 में माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड को जीतने के बाद किया था। जिसका यदि हम मूल्य की बात करते हैं, तो फिर यह आज 810 करोड़ रूपये तक पहुंच गई हैं। जो नीलकंठ भानु हैं वे आज भांजु के जरिए 30 हजार से ज्यादा छात्रों का विश्वास हैं। उसको हासिल करने में कामयाब हो गए हैं।

45 साल की आयु में रिटायर होना चाहते हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान45 साल की आयु में रिटायर होना चाहते हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान

English summary

Success Stayed in bed for a year due to injury then became owner of Rs 810 crore

Today we are going to tell you the success story of the person whose name is Neelkanth Bhanu. Mathematics is one such subject. Which children are always afraid of. Neelkanth Bhanu who is there to remove this fear from the mind of the children.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?