For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सफलता : विदेश छोड़ आया भारत, अब लिख दी सफलता की कहानी

|

नई दिल्ली, अगस्त 22। देश में चाय सबसे अधिक पसंद किए जाने वाला पेय है। घर में हो या बाहर चाय को ललक लोगो को चाय की दुकान तक खींच कर ले ही जाती है। थकावट दूर करने के लिए हो या गपशप करने के लिए चाय बहुत ही ज्यादा मदद करती है और भारत के अंदर चाय का कारोबार करना बहुत ही फायदे का सौदा है। आज हम आपको जो कहानी सुनाने जा रहे है वो कहानी एक ऐसे ही व्यक्ति की है। जिसने चाय का कारोबार शुरू करने के लिए विदेश का आरामदायक जीवन छोड़ कर भारत आ गया। चलिए जानते है इस व्यक्ति की सफलता की कहानी।

 

सावधान : बैंक खाता बंद कराने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, नहीं तो होगा नुकसानसावधान : बैंक खाता बंद कराने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान

आज कंपनी का बिजनेस 1.2 करोड़ रु का है

आज कंपनी का बिजनेस 1.2 करोड़ रु का है

आज हम एनआरआई जगदीश कुमार की बात करने जा रहे है जो न्यूजीलैंड में आराम से जीवन बिता रहे है। बहुत वर्षो तक उन्होंने हॉस्पिटल सेक्टर में काम भी किया उसके बाद उन्होंने पूरे जीवन की एक प्लानिंग करके वर्ष 2018 में भारत वापस आ गए। उन्होंने यही प्लानिंग के स्वरूप चाय का बिजनेस शुरु किया। उन्होंने बिजनेस शुरू करने के कम समय के अंदर ही अच्छा मुनाफा कमाना शुरू कर दिया था। जगदीश ने एनआरआई चायवाला के नाम से बिजनेस की शुरुआत करी आज उनकी कंपनी का कारोबार 1.2 करोड़ रूपये का है।

क्या है खासियत चाय कि
 

क्या है खासियत चाय कि

एनआरआई चायवाला अपने चाय का नाम बेहद अनोखे तरीके से रखा है। प्यार मोहब्बत वाली चाय, मम्मी के हाथ वाली चाय और उधार वाली चाय, कुछ अनोखे स्वादों के नाम पर, जिन्हें उनके नाम के अनुसार स्वाद तैयार करा गया है। सभी चाय में खास मसाले भी डाले जाते हैं।

कंपनी का नाम एनआरआई चायवाला रखा

कंपनी का नाम एनआरआई चायवाला रखा

जगदीश कहते है कि मैंने चाय बनाने के लिए सब मसालों को इकट्ठा करके उनके ऑफिस के बाहर चाय की दुकान खोल दी थी। लोगो को मेरी चाय बेहद ही पसंद आ रही थी। फिर कुछ दिनों बाद मैंने दुकान के बाहर एनआरआई चाय वाला का बैनर भी लगा दिया जो लोगो को बेहद पसंद आया। जगदीश की आय का मुख्य स्रोत एचसीएल और इंफोसिस जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां हैं।

English summary

Success India left abroad now wrote success story

Tea is the most liked drink in the country, whether it is at home or outside, the ardor of tea is dragged to the tea shop. Tea helps a lot, whether it is to relieve tiredness or to gossip.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X