For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मजबूत स्मार्टफोन : 10 फीट से बार-बार फेंकने के बावजूद डिस्प्ले रही सलामत

|

नयी दिल्ली। अक्सर लोगों को हाथ से फोन छूट कर गिर जाता है। कभी कभार फोन सलामत रहता है, मगर ज्यादातर मौकों पर देखा जाता है कि फोन कि डिस्प्ले टूट जाती है और फोल्डर भी खराब हो जाता है। फोन हाथ से छूटना यानी मोटा खर्चा। अब या तो फोन नया लाओ या फिर 4-5 हजार रु का खर्चा झेलने के लिए तैयार हो जाओ। पर एक ऐसा भी स्मार्टफोन है, जिसे 1-2 नहीं बल्कि कई बार जान-बूझकर फेंकने पर भी उसकी डिस्प्ले खराब नहीं हुई। ये स्मार्टफोन हैं आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो। इन दोनों मोबाइलों के लिए ऐप्पल का कहना है कि ये पिछले मॉडलों के मुकाबले ज्यादा मजबूत हैं, क्योंकि इनमें सिरेमिक शील्ड का उपयोग हुआ है।

किया गया ड्रॉपटेस्ट

किया गया ड्रॉपटेस्ट

आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो का एक ड्रॉप टेस्ट किया गया। यानी इन्हें 10 फीट तक की उंचाई से फेंका गया, बावजूद इसके ये स्मार्टफोन सलामत रहे। मनी भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार एक यूट्यूबर ने इन्हें शुरुआत में 3 फीट से नीचे फेंका। मगर दोनों में किसी फोन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दोनों ही फोन पूरी तरह सही सलामत रहे। इनकी स्क्रीन या कैमरे में कोई गड़बड़ी नहीं आई। इसके बाद इन फोनों को 6 फीट की ऊंचाई से फेंका गया। आइए जानते हैं 6 फीट से फेंकने पर क्या रहा नतीजा।

किनारे पर आई मामूली स्क्रैच

किनारे पर आई मामूली स्क्रैच

3 फीट के बाद 6 फीट से फेंकने पर भी फोन की डिस्प्ले और स्क्रीन सलामत रही। मगर आईफोन 12 किनारे पर (जिस साइड से इसे नीचे फेंका गया) उस पर थोड़ी स्क्रैच आई। इसके बाद दोनों फोनों की इसी ऊंचाई से गिराया गया पर स्क्रीन ठीक-ठाक रही। इसके बाद इन्हें 10 फीट की ऊंचाई से कई बार फेंका गया। हुआ ये कि शुरुआत में फोन की स्क्रीन सलामत रही। मगर इसके बाद सिरेमिक शील्ड पर दरार आने लगी। मगर इसके बावजूद इस दमदार स्मार्टफोन फोन की डिस्प्ले पूरी तरह सलामत रही।

पानी में भी सेफ

पानी में भी सेफ

ऐप्पल के नए स्मार्टफोन पानी में गिरने के बाद भी सेफ रहेंगे। ये 6 मीटर गहरे पानी में आधे घंटे तक पड़े रहने के बावजूद ठीक चलते रहेंगे। आईफोन 12 आईफोन 11 के मुकाबले काफी मजबूत है। आइए अब जानते हैं आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की कीमत और फीचर्स के बारे में।

आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 79,900 रु

आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 79,900 रु

आईफोन 12 शुरुआती की 79,900 रु है। ये इसके 64 जीबी वाले वेरिएंट का दाम है। वहीं इसके 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 84,900 रु और 256 जीबी वाले स्टोरेज की कीमत 94,900 रु है। फोन में 6.1-इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओलेड डिस्प्ले, 5जी कनेक्टिविटी, 12 मेगापिक्सेल का डुअल-रियर कैमरा सेट-अप और सेल्फी के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। इस फोन को आप ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

आईफोन 12 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रु

आईफोन 12 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रु

आईफोन 12 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रु है। ये इसके 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत है। जबकि इसका 256 जीबी वेरिएंट 1,29,900 रु और 512 जीबी वाला वेरिएंट 1,49,900 रु में मिलेगा। इस फोन में 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओलेड डिस्प्ले स्क्रीन, 5जी सपोर्ट, 12 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। ये फोन गोल्ड, सिल्वर, ग्रेफाइट और पेसिफिक ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Oppo A33 : 12990 रु वाला स्मार्टफोन मिल सकता है 3597 रु में, ये है पूरा ऑफरOppo A33 : 12990 रु वाला स्मार्टफोन मिल सकता है 3597 रु में, ये है पूरा ऑफर

English summary

Strong Smartphone Despite repeated throwing from 10 feet display remained safe of iphone 12

The iPhone 12 and iPhone 12 Pro were thrown from 10 feet. But their display was safe.
Story first published: Tuesday, October 27, 2020, 12:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X