For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : घर की खुदाई के दौरान मिला खजाना, पती-पत्नी बन गए अमीर

|

Treasure Found Under House : अकसर लोगों की किस्मत ऐसे चमक जाती है कि उन्होंने उस बारे में कभी सोचा भी नहीं होता। लोगों की लॉटरी लग जाती है या उन्हें हीरा मिल जाता। इसी तरह एक दंपति की किस्मत तब बदल गई, जब उन्हें अपने घर के नीचे गोल्ड कॉइंस मिले। वे अपने घर की मरम्मत करवा रहे थे। इसी दौरान किचन के फर्श के नीचे उन्हें 264 सोने सिक्के मिले। इन सिक्कों से वे कैसे अमीर बने, आगे जानते हैं।

Pakistan : गिरती करेंसी का अजब खेल, नई से ज्यादा पुरानी कार बेच कर हो रही कमाईPakistan : गिरती करेंसी का अजब खेल, नई से ज्यादा पुरानी कार बेच कर हो रही कमाई

300 साल पुराने सिक्के

300 साल पुराने सिक्के

जो सिक्के इस दंपति को मिले वो लगभग 300 साल पुराने हैं। इस दंपति ने इन सिक्कों को एक नीलामी में रखा। उस नीलामी में यह सिक्के 7 करोड़ रुपये में बिक गए। इससे ये दंपति एक झटके में करोड़पति बन गए।

कहां का है मामला

कहां का है मामला

ये घटना घटी है ब्रिटेन के यॉर्कशायर के एक दंपति के साथ। वे यॉर्कशायर के एलरबी गांव में रहते हैं। उन्हें 3 साल पहले अपने घर के किचन के फर्श के नीचे 264 सोने के सिक्के मिले थे। बताया गया कि ये सिक्के ब्रिटेन के किंग जेम्स-I के शासन के थे। हाल ही में इन सिक्कों की नीलामी हुई। उस नीलामी में इन सिक्कों को 755,000 पाउंड में बेच दिया गया। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 7 करोड़ रु होती है।

कुछ 400 साल से अधिक पुराने सिक्के
 

कुछ 400 साल से अधिक पुराने सिक्के

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक जिस दंपति को ये सिक्के मिले, उनके नाम हैं जोसेफ फर्नले और उनकी पत्नी सारा मैस्टर। वे जिस घर में रहते थे वे 18वीं शताब्दी में बना था। 2019 में वे अपने घर में बने किचन की मरम्मत करवा रहे थे। उसी दौरान किचन में बने कंक्रीट के फर्श के नीचे उन्हें सैकड़ों सोने के खास सिक्के मिले। जो सिक्के मिले उनमें 300 साल के अलावा कुछ सिक्के 400 साल से अधिक पुराने भी हैं।

सोने के सिक्कों की नीलामी का फैसला

सोने के सिक्कों की नीलामी का फैसला

इन दंपति का परिवार एक प्रभावशाली परिवार है। उनके परिवार के कुछ सदस्य लौह अयस्क, लकड़ी और कोयले के बिजनेस में हैं। उनके परिवार के एक सदस्य संसद भी रहे हैं। इस साल इस दंपति ने सोचा था वे सोने के सिक्कों की नीलामी करेंगे। इन सिक्कों को अब करीब सात करोड़ रु में बेचा गया। उन्हें लगा कि यह सिक्के बेहद साधारण लगे थे। पर सिक्के असल में बेहद पुराने और दुर्लभ थे। इसी कारण इनकी कीमत इतनी अधिक रह गई।

भारत में घटी समान घटना

भारत में घटी समान घटना

इसी तरह की एक घटना मध्य प्रदेश के धार शहर के पौ चौपाटी क्षेत्र से सामने आई है। इस क्षेत्र के गुरु नानक मार्ग पर एक मकान की खुदाई के चल रही थी। तब ही वहां सोना मिला। पौ चौपाटी क्षेत्र में जिस मकान की खुदाई चल रही थी, उसकी खुदाई करने वाले मजदूरों को ही सोना मिला है। ये मकान कई साल पुराना है। मकान की खुदाई के दौरान मजदूरों को सोने की गिन्नियां दिखीं। मजे की बात यह है कि मजदूर सोने की गिन्नियों को लेकर रफूचक्कर हो गए। उन्होंने सोने की गिन्नियों के बारे में किसी को नहीं बताया। पुलिस को इस बात की जानकारी लगी। पुलिस ने मजदूरों को हिरासत में लिया और उनके पास से सोने की गिन्नियां जब्त कर लीं।

English summary

Strange treasure found during excavation of house husband and wife became rich

A couple's fortunes changed when they found gold coins under their house. They were getting their house repaired.
Story first published: Tuesday, October 11, 2022, 18:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X