For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : ये सेलिब्रिटी एक इंस्टाग्राम से पोस्ट से कमाते हैं करोड़ों रु, Virat Kohli हैं नं. 1

|

नई दिल्ली, जनवरी 9। क्या आप इंस्ट्राग्राम चलाते हैं? अगर हां तो क्या आप उससे पैसा कमा पाते हैं? आपका जवाब संभवत: न ही होगा। मगर कुछ लोग इंस्टाग्राम से यूट्यूब की तरह ही पैसा कमाते हैं। जी हां इंस्टाग्राम से भी पैसा कमाया जा सकता है। इस मामले में भारत में नंबर 1 हैं क्रिकेटर विराट कोहली। विराट कोहली पूरे भारत में इंस्टाग्राम से सबसे अधिक पैसा कमाते हैं। प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट पर फीस चार्ज करने की बात करें तो विराट कोहली भारत में नंबर 1 रैंक वाले सेलिब्रिटी हैं। आगे जानिए उनकी कमाई।

खूब बरसा पैसा : 10 करोड़पति बनाने वाले शेयर, दिया 7 लाख फीसदी तक रिटर्नखूब बरसा पैसा : 10 करोड़पति बनाने वाले शेयर, दिया 7 लाख फीसदी तक रिटर्न

कौन है पहले नंबर पर

कौन है पहले नंबर पर

लिस्ट में ग्लोबल लेवल पर पहले नंबर पर फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। उन्होंने 2021 में इंस्टाग्राम की हर पोस्ट 1,604,000 डॉलर (करीब 11.91 करोड़ रु) कमाए। कोहली ग्लोबल लेवल पर लिस्ट में 19वें स्थान पर हैं। उनकी इंस्टाग्राम की हर पोस्ट से 2021 में इनकम 680,000 डॉलर (5.05 करोड़ रु) रही। भारतीय टेस्ट कप्तान के इंस्टाग्राम पर भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्हें 17.7 करोड़ से अधिक फॉलो करते हैं।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा

इंस्टाग्राम से प्रति पोस्ट कमाई की बात करें तो टॉप 50 में कोहली के अलावा केवल एक और भारतीय हैं और वो हैं प्रियंका चोपड़ा। प्रियंका चोपड़ा की प्रति पोस्ट कमाई 2021 में करीब 3 करोड़ रु रही। वे टॉप 50 की लिस्ट में 27वें पायदान पर रहीं। फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक इन दोनों सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर प्रमोशनल पोस्ट कर अच्छी खासी कमाई की है।

ये हैं टॉप 10 लोग

ये हैं टॉप 10 लोग

रोलान्ड को बाद दूसरे नंबर पर ड्वेन जॉनसन (1,523,000 डॉलर), तीसरे नंबर पर एरियाना ग्रांडे (1,510,000 डॉलर), चौथे नंबर पर काइली जेनर (1,494,000 डॉलर), पांचवे नंबर पर सेलेना गोम्ज़ (1,468,000 डॉलर), छठे नंबर पर किम कार्दशियन (1,419,000 डॉलर), 7वें नंबर पर लियोनेल मेस्सी (1,169,000 डॉलर), 8वें नंबर पर बेयोंस (1,147,000 डॉलर), 9वें नंबर पर जस्टिन बीबर (1,112,000 डॉलर) और 10वें नंबर पर केंडल जेनर (1,053,000 डॉलर) है।

कोहली हैं काफी फेमस

कोहली हैं काफी फेमस

भारतीय टेस्ट कप्तान सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले सेलिब्रेटीज में से एक हैं। 2008 में अपने डेब्यू के बाद से, कोहली ने चेस मास्टर, रन मशीन, भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान और आधुनिक समय के दिग्गज का टैग हासिल किया है। कोहली ने अब तक 98 टेस्ट मैचों में 50.35 की औसत से 7854 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में कोहली ने 27 अर्धशतक और इतने ही शतक बनाए हैं।

वनडे में कैसा है रिकॉर्ड

वनडे में कैसा है रिकॉर्ड

विराट कोहली, जिन्होंने हाल ही में 20-20 और वनडे की कप्नाती छोड़ी है, ने 254 वनडे मैचों की 245 पारियों में 43 शतक के साथ 12169 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 62 अर्धशतक भी हैं। उनका वनडे औसत टेस्ट से अधिक है। वनडे में उनका औसत 59.07 का रहा है। उन्होंने कई ब्रांड्स का विज्ञापन किया है। वे कई विज्ञापनों में दिखाई भी दिए हैं। कोहली 2021 में याहू की सूची में सबसे अधिक सर्च की जाने वाली खेल हस्तियों में से एक रहे। वह सितंबर 2021 में 15 करोड़ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी भी बने। कोहली फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं।

English summary

Strange These celebrities earn crores of rupees from an Instagram post Virat Kohli is no 1

Kohli is ranked 19th in the list at the global level. Income from every post of his Instagram was $ 680,000 (Rs 5.05 crore) in 2021. The Indian Test captain has the highest number of followers in India on Instagram.
Story first published: Sunday, January 9, 2022, 17:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X