For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : गरीबों को मिला Diamond, चमक गयी किस्मत

|

Diamond Found in Panna : किसी की भी किस्मत कभी भी बदल सकती है। अकसर किस्मत लोगों को मिनटों में अमीर बना देती है। इसीलिए कहा जाता है कि किस्मत कब आप पर मेहरबान हो जाए इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। कुछ ऐसा ही हुआ है मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के 8 किसान के साथ। उन्हें वहां एक हीरा मिला है, जिसकी कीमत बहुत अधिक है।

अजब-गजब : इस अमीर देश में मिला Gold और तांबे का विशाल भंडार, बढ़ेगी और दौलत

गजब : गरीबों को मिला Diamond, चमकी किस्मत

15 लाख रु का हीरा
इन 8 किसानों ने करीब डेढ़ महीने पहले जरुआपुर में हीरा खदान ली थी। उस खदान को उन्होंने पट्टे पर लिया था। फिर धनतेरस के एक दिन पहले यानी 21 अक्टूबर को उन्हें वहां से एक हीरा मिला, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रु आंकी गयी है। इन किसानों की दिवाली से पहले ही दिवाली मन गयी। उनकी तकदीर ही पलट गई।

उथली खदान ने फिर दिया हीरा
पन्ना की धरती अपने अंदर समाए हीरों के लिए मशहूर है। अब वहां की जमीन ने किसान मजदूरों की किस्मत चमका दी। वहां उन्हें निजी जमीन पर उथली खदान में हीरा। वहां अकसर उथली खदानों में ही लोगों को हीरे मिलते रहते हैं। अहम बात यह है कि जब उन्होंने पट्टे पर खदान लगाई तो उसके महज डेढ़ महीने में ही उन्हें हीरा मिल गया।

गजब : गरीबों को मिला Diamond, चमकी किस्मत

कितना बड़ा है हीरा
इन 8 किसानों को जो हीरा मिला है, वो 4.69 कैरेट का है। उन्होंने यह हीरा, वहां के हीरा कार्यालय में जमा कराया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रु बताई गई। हीरा साफ सुथरा है और जेम्स क्वालिटी का बताया जा रहा है। दिवाली से पहले ही लक्ष्मी जी कि कृपा इन गरीब मजदूरों और किसानों पर हो गयी। इससे उनकी गरीबी दूर हो जाएगी।

क्या करेंगे पैसों का
इन किसानों में पट्टा धारक किसान हैं प्रमोद राय। उनके अनुसार जमीन से हीरे निकलने की कई घटनाएं उन्होंने सुनी थीं। वे मजदूरी करते थे। जब मजदूरी से थक गए तो साथियों के साथ मिलकर हीरा खदान लेने का सोचा। उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई। फिर उन्हें धरती ने हीरा दिया। प्रमोद कहते हैं कि जो पैसा मिलेगा, वे किसान और मजदूर उससे घर की आर्थिक स्थिति सुधारेंगे। साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर पैसा खर्च करेंगे।

गजब : गरीबों को मिला Diamond, चमकी किस्मत

महिला को पड़ा मिला हीरा
मध्य प्रदेश का पन्ना कीमती पत्थर हीरे की खदानों के लिए मशहूर है। उसके जंगल में लकड़ी लेने गई एक महिला को वहां 4.39 कैरेट का हीरा मिल गया। अनुमानों के मुताबिक नीलामी में हीरा 20 लाख रुपये तक की कीमत पर बिक सकता है। वहां के हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह के मुताबिक पुरुषोत्तमपुर निवासी गेंदा बाई बुधवार को जंगल में लकड़ी लेने गई थीं। वहीं उन्हें एक कीमती पत्थर मिला। हीरा मिलने के बाद महिला डायमंड ऑफिस पहुंची और वहां उसे जमा किया, जो 4.39 कैरेट का हीरा है। अधिकारी ने कहा कि इस कच्चे हीरे की नीलामी की जाएगी और इससे होने वाली राशि को सरकारी रॉयल्टी और टैक्स कटौती के बाद महिला को दे दिया जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए गेंदा बाई ने कहा कि वह जंगल से जलाऊ लकड़ी इकट्ठा कर बेच रही हैं और घर चलाने के लिए मजदूरी का काम भी कर रही हैं।

English summary

Strange The poor got diamonds in panna their luck shone

Nothing can be said about when luck will be kind to you. Something similar has happened with 8 farmers of Panna district of Madhya Pradesh. They have found a diamond there, the price of which is very high.
Story first published: Sunday, October 23, 2022, 13:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?