For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : लॉटरी बेचने वाले की चमकी किस्मत, ऐसे मिले 8 करोड़ रु

|

Lottery Seller Gets Bonus : लॉटरी का कारोबार विश्व भर में चलता है। अकसर लोग लॉटरी खरीद कर मोटे मोटे इनाम जीतते रहते हैं। इनमें कुछ लोग करोड़ों अरबों रु तक जीतते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि जो भी इन विजेता टिकटों की बिक्री करता है, उसे भी इनाम का कुछ हिस्सा कमीशन के तौर पर मिलता है। अब एक टिकट बेचने वाले को भी इसी तरह एक तगड़ा इनाम मिला है। इससे ये शख्‍स मालामाल हो गया।

लॉटरी बेचने वाले की चमकी किस्मत, मिले 8 करोड़ रु

मिले 8 करोड़ रु
जिस व्यक्ति की हम बात कर रहे हैं, उसे 8 करोड़ रु का बोनस दिया गया है। ये घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया के एस शख्‍स के साथ घटी है। इस व्यक्ति ने वहां की मशहूर पावरबॉल जैकपॉट के टिकट की बिक्री की थी। जिस व्यक्ति ने पावरबॉल जैकपॉट का टिकट खरीदा वो उससे 16 हजार करोड़ रु जीत गया। इसी कारण बतौर कमीशन लॉटरी टिकट बेचने वाले को 8 करोड़ रु बतौर बोनस मिले।

लॉटरी टिकट बेचना बहुत पसंद
जोसेफ चाएगड कैलिफोर्निया के अल्‍टाडेना में रहते हैं। जोसेफ को 16 हजार करोड़ रु जीतने वाले के इनाम में से कमीशन के तौर पर 8 करोड़ रु मिले। मजे की बात यह है कि जोसेफ को लॉटरी टिकट बेचना बहुत पसंद है। ये उनका पसंदीदा काम है। हालांकि जोसेफ ये नहीं जानते कि इनाम किसने जीता है। मगर उन्होंने अनुमान लगाया कि यह कोई स्‍थानीय शख्‍स हो सकता है।

लॉटरी बेचने वाले की चमकी किस्मत, मिले 8 करोड़ रु

क्या करेंगे पैसों का
जोसेफ के मुताबहिक कमीशन की इस भारी राशि से वह अपने बच्‍चों की मदद करना चाहते हैं। वे कहते हैं कि उनका बेटा दो महीनों के अंदर पिता बनने वाला है। वे इससे काफी उत्‍सुक हैं। उन्होंने बच्‍चे के जन्‍म के बाद जश्‍न मनाने की बात कही। फिलहाल जोसेफ के 10 पोते हैं। जोसेफ बेसिकली सीरिया से हैं। वे 1980 के दशक में वहां से अमेरिका गए थे। पर उनका जीवन अब तक आसान नहीं रहा। वे सप्‍ताह में सातों दिन काम करते हैं।

16 हजार करोड़ रु का इनाम सबसे बड़ा
16 हजार करोड़ रुपये की जीत को अब तक के इतिहास में किसी भी लॉटरी में जीती गई सबसे बड़ी राशि बताया जा रहा है। पर 16 हजार करोड़ रुपये के विजेता के पास पैसे लेने के 2 ऑप्‍शन होंगे। एक तो यह कि वो सारे पैसे एक साथ ले ले। ऐसे में उसे करीब 8000 करोड़ रु ही मिलेंगे। दूसरा ऑप्शन है कि वे अगले 29 साल तक लगातार पैसा इंस्टॉलमेंट में लेता रहे। इस स्थिति में उसे 16,600 करोड़ रु मिलेंगे। इससे पहले 2016 में पॉवरबॉल जैकपॉट में 13 हजार करोड़ रु का इनाम निकला था। वो इनाम तीन लोगों ने मिलकर जीता था।

लॉटरी बेचने वाले की चमकी किस्मत, मिले 8 करोड़ रु

भारतीय की बदली किस्मत
हाल ही में एक भारतीय, जो कि होटल कर्मचारी है, अबू धाबी बिग टिकट ड्रॉ में 25 मिलियन दिरहम जीतकर जैकपॉट हासिल किया है। 25 मिलियन दिरहम भारतीय मुद्रा में करीब 55 करोड़ रु होते हैं। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार 47 वर्षीय सजेश एनएस दुबई के करामा इलाके में इक्कायीस रेस्तरां में सेल्स मैनेजर के रूप में काम करते हैं। उन्हें सीरीज 245 ग्रैंड प्राइज विनर घोषित किया गया।

किस्मत का खेल : 20 भारतीय UAE में जीते 56 करोड़ रु की लॉटरी, सब बने अमीरकिस्मत का खेल : 20 भारतीय UAE में जीते 56 करोड़ रु की लॉटरी, सब बने अमीर

English summary

Strange Lucky luck of the lottery seller got Rs 8 crore like this

Some people win up to crores of rupees. But do you know that whoever sells these winning tickets also gets a part of the prize as commission.
Story first published: Saturday, November 12, 2022, 14:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?