For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : सालाना 1 करोड़ रु की नौकरी, फिर भी नहीं मिल रहे लोग, जानिए कहां

|

नई दिल्ली, जुलाई 19। बहुत से हल्के-फुल्के कामों के लिए दुनिया के कई देशों में बहुत सारा पैसा दिया जाता है। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया में एक काम के लिए सालाना करीब 1 करोड़ रु का भुगतान किया जाएगा। मगर समस्या यह है कि इतनी भारी रकम ऑफर करने के बावजूद भी इस काम के लिए लोग नहीं मिल रहे। वहां क्लीनर के काम के लिए लोगों की आवश्यक्ता है। आगे जानिए पूरी डिटेल।

अजब-गजब : ये बीमा कंपनी अपने पॉलिसीधारकों में बांटेगी 594 करोड़ रु का Bonusअजब-गजब : ये बीमा कंपनी अपने पॉलिसीधारकों में बांटेगी 594 करोड़ रु का Bonus

नये क्लीनर्स के लिए कितनी है सैलेरी

नये क्लीनर्स के लिए कितनी है सैलेरी

श्रमिकों की कमी के से हताश कंपनियों द्वारा नए क्लीनर्स को प्रति वर्ष 90000 डॉलर (करीब 72 लाख रु) से अधिक का भुगतान किया जा रहा है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार सिडनी स्थित एक क्लीनर कंपनी एब्सोल्यूट डोमेस्टिक्स की प्रबंध निदेशक के मुताबिक कर्मचारियों को आकर्षित करने के कंपनियां इतनी सैलेरी पर मजबूर हो गयी हैं।

हफ्ते में 5 दिन काम

हफ्ते में 5 दिन काम

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना रेट बढ़ाक र 45 डॉलर प्रति घंटा कर दिया है। इसका मतलब है कि बिना अनुभव वाला एक क्लीनर जो सप्ताह में पांच दिन और डेली आठ घंटे काम करता है तो सालाना 93600 डॉलर (करीब 75 लाख रु) दिए जाएंगे। इतनी भारी सैलेरी के बावजूद लोग तो नहीं मिल रहे, मगर थोड़ा फर्क जरूर पड़ा है।

2021 से नहीं मिल रहे लोग

2021 से नहीं मिल रहे लोग

एब्सोल्यूट डोमेस्टिक्स की प्रबंध निदेशक के मुताबिक 2021 के मध्य से उन्हें बिजनेस सर्विस के लिए पर्याप्त क्लीनर नहीं मिल पाए हैं। उनके मुताबिक नौ महीने पहले उन्होंने प्रति घंटा का रेट 35 डॉलर तक किया था। मगर उससे हालात बेहतर नहीं हुए। इसलिए उन्होंने अब इस रेट को बढ़ा कर तीन सप्ताह पहले 45 डॉलर प्रति घंटे तक कर दिया है।

1 करोड़ रु की सैलेरी

1 करोड़ रु की सैलेरी

वृद्धि के बावजूद अभी भी सिडनी के कुछ क्षेत्रों के लिए क्लीनर्स को खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। एब्सोल्यूट डोमेस्टिक्स की प्रबंध निदेशक सरकार से अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अधिक घंटे काम करने की अनुमति देने का आह्वान कर रही हैं। इस बीच, अन्य क्लीनिंग कंपनियां भी अधिक वेतन दे रही हैं। वहां की अर्बन कंपनी 35 डॉलर प्रति घंटे का भुगतान करती थी, लेकिन अब इसकी नौकरियों पर 40 से 54.99 डॉलर प्रति घंटे के बीच पैसा दिया जा रहा है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे कितनी जल्दी क्लीनिंग करते हैं, इसके आधार पर प्रति घंटे 60 डॉलर तक वे कमा सकते हैं। इसका मतलब है कि फर्म के लिए फुल टाइम काम करने वाला एक क्लीनर सालाना 124,800 डॉलर कमाएगा। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब करीब 1 करोड़ रु होती है।

कार वॉशिंग जॉब

कार वॉशिंग जॉब

ऑस्ट्रेलिया में क्रिस्टल कार वॉश में नौकरी के विज्ञापन हैं जो 30 डॉलर प्रति घंटे की पेशकश कर रहे हैं। फर्म के नौकरी विज्ञापन के अनुसार कॉल करने की कोई आवश्यकता नहीं है, बस अपने पसंदीदा स्थान पर पहुंचें और काम शुरू करें। सिडनी में बेक्सले की क्लीनर वेरुस्का बेनेडिटो का कहना है कि जब से उन्होंने शुरुआत की है तब से उनकी टेक होम सैलेरी दोगुनी हो गयी है और वह प्रति घंटे 40 और 55 डॉलर के बीच कमा सकती हैं।

Read more about: job salary वेतन जॉब
English summary

Strange Jobs worth Rs 1 crore annually people are not getting it know where

She said he had raised his rate to $45 an hour. This means that a cleaner with no experience who works five days a week and eight hours a day will be paid $93,600 (approximately Rs 75 lakh) annually.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X