For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : भारतीय लड़के को फेसबुक में मिली करोड़ों की नौकरी, Amazon-Google से नहीं बनी थी बात

|

नई दिल्ली, जून 29। कई भारतीय छात्रों ने बड़ी विदेशी कंपनियों में नौकरी हासिल करके कीर्तिमान बनाया है। अमेजन, गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों में अब कई भारतीय पहुंच चुके हैं। इसी कड़ी में एक और छात्र ने भी फेसबुक में नौकरी हासिल की है। ये है कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय से पढ़े हुए बिशाख मंडल। इनकी सैलेरी करोड़ों रु में है। आइए जानते हैं इनकी पूरी कहानी।

अजब-गजब : 1927 का 100 फिलिस्तीनी पाउंड का नोट 1.3 करोड़ रु में बिकाअजब-गजब : 1927 का 100 फिलिस्तीनी पाउंड का नोट 1.3 करोड़ रु में बिका

कितनी है सैलेरी

कितनी है सैलेरी

बिशाख को हाल ही में लंदन में फेसबुक में 1.8 करोड़ रु की सैलेरी पर नौकरी मिली है। इतनी शानदार नौकरी के कारण उनकी कहानी खबरों में आ गयी है। बता दें कि फेसबुक से पहले उनके पास गूगल और अमेजन में इंटरव्यू देने का मौका था। मगर उन्होंने इन दोनों कंपनियों को रिजेक्ट कर दिया। आखिर में उन्होंने फेसबुक में नौकरी पाने के लिए वहां इंटरव्यू दिया।

क्यों चुना फेसबुक को

क्यों चुना फेसबुक को

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिशाख कहते हैं कि उनके मुताबिक फेसबुक को चुनना सबसे अच्छा होगा। असल में फेसबुक का वेतन पैकेज उनके लिए पर्याप्त था। बिशाख के मुताबिक पिछले दो वर्षों में कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने विभिन्न संगठनों में इंटर्नशिप की। साथ ही उन्हें कोर्स स्टडी के बाहर जानकारी प्राप्त करने के अवसर मिले। उनका मानना है कि फेसबुक, गूगल और अमेजन के साथ साक्षात्कार क्रैक करना आसान काम नहीं है। पर इसी से वे साक्षात्कार में सफल होने में सक्षम बने।

जेयू की प्लेसमेंट

जेयू की प्लेसमेंट

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार यह इस साल जेयू (जादवपुर विश्वविद्यालय) के एक छात्र को मिला सबसे ज्यादा सैलेरी पैकेज है। विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के नौ जेयू छात्रों ने पहले 1 करोड़ रुपये से अधिक के वेतन पैकेज के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी हासिल की है। जेयू की प्लेसमेंट अधिकारी के अनुसार महामारी के बाद यह पहली बार है कि छात्रों को इतनी बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिले हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं उनकी मां

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं उनकी मां

बिशाख की माता एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने बताया कि वह हमेशा "मेधावी छात्र" रहे हैं। उनके लिए यह बहुत बड़े गौरव की बात है। उनके अनुसार बिशाख को ऊंचाइयों तक जाते हुए देखने के लिए उन्होंने भी लगन से मेहनत की। वे हमेशा अपने शिक्षाविदों को बहुत गंभीरता से लिया करते थे। उच्च माध्यमिक परीक्षा और संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शानदार अंक हासिल करने के बाद उन्हें जादवपुर विश्वविद्यालय में एडमिशन मिला था।

मेटा (फेसबुक) की मार्केट वैल्यू

मेटा (फेसबुक) की मार्केट वैल्यू

जून 2022 तक मेटा (फेसबुक) की मार्केट वैल्यू 562.19 अरब डॉलर है। इन आंकड़ों के अनुसार मेटा अब दुनिया की सातवीं सबसे वैल्यू वाली कंपनी बन गयी है। मार्केट कैप यह निर्धारित करने के लिए आम तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली मीट्रिक है कि कंपनी का मूल्य कितना है। यह पब्लिक लिस्टेड कंपनी के सभी बकाया शेयरों के कुल बाजार मूल्य का जोड़े होता है। बता दें कि इससे पहले एसवीकेएम के एनएमआईएमएस मुकेश पटेल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग के दो इंजीनियरिंग छात्रों ने ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन में 1.22 करोड़ रुपये के वार्षिक वेतन पैकेज पर अपने सपनों की नौकरी हासिल की थी। दुनिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स मार्केटर के साथ यह पद अत्यधिक मांग वाला है।

English summary

Strange Indian boy got job worth crores in Facebook Amazon Google did not talk

Bishakh recently got a job in Facebook in London with a salary of Rs 1.8 crore. His story has come in news because of such a wonderful job. Let us tell you that before Facebook, he had a chance to give interviews in Google and Amazon.
Story first published: Wednesday, June 29, 2022, 13:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X