For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : यूएई में एक और भारतीय की चमकी किस्मत, लॉटरी से महिला ने जीते 44 करोड़ रु

|

नई दिल्ली, फरवरी 6। अकसर लोग एक झटके में करोड़पति बनने की सोचते हैं। इसके लिए नये-नये तरीके भी अपनाते हैं। जैसे कि शेयर मार्केट या आज के समय में क्रिप्टो। मगर हर किसी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती। पर कुछ लोग वाकई किस्मत के धनी होते हैं और किसी न किसी तरह ईमानदारी से करोड़पति बनते हैं और और वो भी बिना किसी मेहनत के। एक ऐसा ही वाकया सामने आया है अबू धाबी, यूएई से, जहां एक भारतीय महिला ने 44 करोड़ रु की लॉटरी जीती है। आइए जानते हैं महिला की कहानी।

लॉटरी से बदली किस्मत : एक झटके में बना करोड़पति, जीते 20 करोड़ रुलॉटरी से बदली किस्मत : एक झटके में बना करोड़पति, जीते 20 करोड़ रु

यूएई से भारतीयों का लॉटरी कनेक्शन

यूएई से भारतीयों का लॉटरी कनेक्शन

बता दें कि यूएई में लॉटरी का खूब चलन है। वहां रहने वाले बहुत से भारतीय लॉटरी में किस्मत आजमाते हैं और हर साल कई भारतीयों की किस्मत यूएई में चमक जाती है। ताजा घटना में केरल की एक महिला ने लॉटरी में 44 करोड़ रु जीते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अबू धाबी में रहने वाली एक भारतीय प्रवासी महिला ने बिग टिकट लॉटरी ड्रॉ में मोटा इनाम जीता है। महिला ने पूरे 44.75 करोड़ रुपये जीते हैं। इस महिला का नाम है लीना जलाल, जो केरल के त्रिशूर की रहने वाली है। बिग टिकट अबू धाबी वीकली ड्रॉ में उन्होंने 2.2 करोड़ दिरहम जीते, जो भारतीय मुद्रा में 44.75 करोड़ रु होते हैं।

क्या करेंगी पैसों का

क्या करेंगी पैसों का

ये लॉटरी ड्रॉ 3 फरवरी को हुआ था और टेरिफिक 22 मिलियन सीरीज 236 में जलाल का टिकट नंबर 144387 सिलेक्ट हुआ। गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक जलाल एक एचआर प्रोफेश्नल है। वे अबू धाबी में जॉब करती हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि जलाल ने कहा है कि वे ये पैसा दस अन्य लोगों के साथ बांटेंगी और कुछ राशि दान में देना चाहती है।

जलाल ने जताई खुशी

जलाल ने जताई खुशी

इस मोटी रकम के जीतने पर जलाल ने कहा कि वे अवाक हैं। उन्होंने इनाम जीतने पर काफी खुशी जताई। यूएई में रहने वाले एक अन्य भारतीय प्रवासी के लिए भी खुशखबरी आई। सुरिफ सुरू ने 1 मिलियन दिरहम (20.32 करोड़ रु) जीते। सुरिफ केरल के मल्लापुरम जिले के रहने वाले हैं। वह 29 अन्य लोगों के साथ पुरस्कार राशि साझा करेंगे। सुरिफ की जीत का हिस्सा 1 लाख दिरहम होगा। उन्होंने कहा कि पुरस्कार राशि का एक हिस्सा उनके कुछ गरीब दोस्तों की मदद करने में खर्च करेंगे।

भारतीयों की मौज

भारतीयों की मौज

रास अल खैमाह में इंजीनियर सुरैफ की एक बेटी है। वे कहते हैं कि वे अपने माता-पिता को कुछ पैसे देंगे। वे भविष्य सुरक्षित करने के लिए अपनी पत्नी और बेटी के लिए बाकी पैसा बचाना चाहते हैं। मेगा डीएच22 मिलियन सहित टॉप पांच नकद पुरस्कार भारतीयों को मिले।

पिछले साल एक और करोड़पति

पिछले साल एक और करोड़पति

पिछले साल दुबई में ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे केरल के एक अन्य व्यक्ति ने संयुक्त अरब अमीरात में एक रैफल ड्रॉ में 20 मिलियन दिरहम (लगभग 40 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती थी। ये हैं रंजीत सोमरंजन। उन्होंने उनके नौ सहयोगियों को नकद पुरस्कार का संयुक्त विजेता घोषित किया गया। सोमराजन वहां 2008 से रह रहे हैं। वे दुबई टैक्सी और विभिन्न कंपनियों में ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। पिछले साल उन्होंने एक कंपनी के साथ ड्राइवर-कम-सेल्समैन के रूप में काम किया, लेकिन उनके वेतन में कटौती हुई, जिससे उनके लिए हालात मुश्किल हो गए थे।

English summary

Strange Another Indian luck in UAE woman won Rs 44 crore from lottery

Lotteries are very popular in UAE. Many Indians living there try their luck in lotteries and every year the luck of many Indians shines in UAE. In the latest incident, a woman from Kerala has won Rs 44 crore in the lottery.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X