A Oneindia Venture

Stock Market Outlook: शेयर बाजार गुरुवार को चढ़ेगा या गिरेगा? कर लें पूरी तैयारी

Stock Market Outlook: शेयर बाजार में इन दिनों जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. सितंबर में रिकॉर्ड हाई टच कर करने के बाद तेजी के गिरे हैं. निफ्टी ऑल टाइम हाई से करीब 10 फीसदी फिसल गया है. केवल 13 नवंबर को ही इंडेक्स 1-1 फीसदी से ज्यादा गिरे. बाजार में जारी बिकवाली की वजह ग्लोबल और घरेलू फैक्टर्स हैं. इसकी वजह से कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 77,533 और निफ्टी 23,509 का निचला स्तर टच किए. बाजार में आखिरी बार 6 नवंबर को बढ़त दर्ज की गई थी. 5 दिनों की बिकवाली में निवेशकों को करीब 23 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. ऐसे में गुरुवार को कैसा रहेगा मार्केट इस पर निवेशकों की नजर है...

शेयर बाजार में बुधवार को क्या हुआ?

घरेलू स्टॉक मार्केट में बुधवार को तेज बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 1000 अंकों की गिरावट रही, जोकि 77,690 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 324 अंक गिरा, जोकि 23,559 पर बंद हुआ. बाजार में 13 नवंबर को चौतरफा बिकवाली दर्ज की गई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने बताया कि निफ्टी ऑल टाइम हाई से 10 फीसदी गिर चुका है, जोकि 24 सितंबर को 26,277 का रिकॉर्ड बनाया था. FIIs की बिकवाली का दबाव बाजार पर हावी है.

ब्रॉडर मार्केट में भी तेज करेक्शन देखने को मिला. मिडकैप इंडेक्स 2.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी तक फिसले. सिद्धार्थ खेमका ने बताया कि अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 14 महीने के हाई पर पहुंच गया, जोकि 6.21% रहा. ऐसे में दिसंबर पॉलिसी में RBI की ओर से दरों में कटौती की उम्मीदें कम हो गई हैं. इसके अलावा कमजोर अर्निंग और लगातार विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार पर दबाव बना.

Stock Market outlook

शेयर बाजार में करेक्शन के ट्रिगर्स

शेयर बाजार में गिरावट के कई ट्रिगर्स हैं. सबसे पहला तो मार्केट वैल्युएशंस है, जोकि चीन जैसे मार्केट के मुकाबले ज्यादा है. यही वजह है कि विदेशी निवेशकों यानी FIIs लगातार बिकवाली कर रहे. डॉलर में मजबूती की वजह से भारतीय रुपए में गिरावट है, जोकि 84.40 रुपए प्रति डॉलर पर फिसल गया है. Q2 में अर्निंग डाउनग्रेड का असर भी बाजार पर हावी है. इसके अलावा आईपीओ लॉन्चिंग की वजह से लिक्विडिटी क्राइसेज भी है.

14 नवंबर को कैसा रहेगा बाजार?

MOFSL के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि बाजार की नजर अमेरिका के अक्टूबर CPI और PPI आंकड़ों पर नजर रहेगी. इसके अलावा भारत के होलसेल इनफ्लेशन के आंकड़े जारी होंगे. उन्होंने कहा कि मार्केट में गुरुवार को कमजोरी जारी रह सकती है. क्योंकि निकट अवधि में कोई बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर नजर नहीं आ रहा है.

Notifications
Settings
Clear Notifications
Notifications
Use the toggle to switch on notifications
  • Block for 8 hours
  • Block for 12 hours
  • Block for 24 hours
  • Don't block
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+