For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयर बाजार में तबाही, मगर ये स्टॉक्स 4 हफ्तों में करा सकते हैं 25 फीसदी तक मुनाफा

|

नई दिल्ली, नवंबर 22। शेयर बाजार में इस समय भारी गिरावट है। आज सेंसेक्स में 1170 अंकों की कमजोरी आई है। इस गिरावट से सेंसेक्स 58,465 तक फिसल गया है। वहीं निफ्टी 348 अंक टूट कर 17,416.55 तक गिर गया है। बता दें कि शेयर बाजार में कई दिनों से गिरावट का दौर जारी है। जानकारों ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि शेयर बाजार में कुछ फीसदी की गिरावट आ सकती है। गौरतलब है कि पिछले महीने सेंसेक्स 62000 के ऊपर पहुंच गया था। उस स्तर से देखा जाए तो इसमें भारी गिरावट दर्ज की गयी है। मगर एक्सपर्ट ये भी कहते हैं कि ऐसी गिरावट अकसर खरीदारी का मौका होती है। यहां हम कुछ शेयरों की जानकारी लेकर आए हैं, जो आने वाले समय में 25 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं।

Proseed India : ये है करोड़पति बनाने वाला शेयर, 1 लाख रु कर दिए 2.5 करोड़ रुProseed India : ये है करोड़पति बनाने वाला शेयर, 1 लाख रु कर दिए 2.5 करोड़ रु

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज को 5,130 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें। इस शेयर के लिए 6,520 रुपये का लक्ष्य है। यानी आपको अधिकतम 3-4 हफ्तों में करीब 17 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है।

एशियन पेंट्स
एशियन पेंट्स को 3100 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें। इस शेयर के लिए 3626 रुपये का लक्ष्य है। यानी आपको अधिकतम 3-4 हफ्तों में करीब 12.5 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

बीएसई

बीएसई

बीएसई को 1500 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें। इस शेयर के लिए 1891 रुपये का लक्ष्य है। यानी आपको अधिकतम 3-4 हफ्तों में करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

फिनोलेक्स केबल्स
फिनोलेक्स केबल्स को 540 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें। इस शेयर के लिए 750 रुपये का लक्ष्य है। यानी आपको अधिकतम 3-4 हफ्तों में करीब 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

वेदांत
 

वेदांत

वेदांत को 280 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें। इस शेयर के लिए 350 रुपये का लक्ष्य है। यानी आपको अधिकतम 3-4 हफ्तों में करीब 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

एसबीआई
एसबीआई को 485 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें। इस शेयर के लिए 530 रुपये का लक्ष्य है। यानी आपको अधिकतम 3-4 हफ्तों में करीब 5 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिल सकता है।

बिड़लासॉफ्ट

बिड़लासॉफ्ट

बिड़लासॉफ्ट को 418 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें। इस शेयर के लिए 580 रुपये का लक्ष्य है। यानी आपको अधिकतम 3-4 हफ्तों में करीब 23.5 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

ग्रीव्स कॉटन
ग्रीव्स कॉटन को 139 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें। इस शेयर के लिए 181 रुपये का लक्ष्य है। यानी आपको अधिकतम 3-4 हफ्तों में करीब 18 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिल सकता है।

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को 130 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें। इस शेयर के लिए 166 रुपये का लक्ष्य है। यानी आपको अधिकतम 3-4 हफ्तों में करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। जानकार सलाह देते हैं कि जब बाजार का मूड किसी अच्छे शेयर को गिराता है, तो उस स्टॉक में निवेश करने का अवसर मिलता है। जब बाजार का उत्साह आपके लक्षित मूल्य को बढ़ाए है, तो उन शेयरों को बेचने और हाई प्रोफिट अर्जित करने का मौका होता। हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करें। क्योंकि शेयर मार्केट शॉर्ट टर्म में अधिक उतार-चढ़ाव दिखा सकता है।

English summary

stock market is down but these stocks can make up to 25 percent profit in 4 weeks

Buy Apollo Hospitals Enterprises with a stop loss of Rs 5,130. The target for this stock is Rs 6,520. That is, you can get a profit of about 17 percent in maximum 3-4 weeks.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X