For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Stock Market : बड़े निवेशकों को हुआ हजारों करोड़ रु का फायदा, इन शेयरों ने कराई कमाई

|

नयी दिल्ली। आज एक और वित्त वर्ष खत्म हो रहा है। इस खत्म होते वित्त वर्ष में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। हालांकि निवेशकों ने जम कर पैसा भी कमाया। कई बड़े और दिग्गज निवेशक ऐसे रहे जिनकी दौलत में हजारों करोड़ रु की बढ़ोतरी हुई। असल में ये निवेशक बढ़िया शेयर चुनने में कामयाब रहे, जिन्होंने उन्हें सैकड़ों-हजारों करोड़ रु का मुनाफा कराया। आइए जानते हैं किस की संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी हुई और साथी ही जानेंगे किस शेयर ने कितना रिटर्न दिया।

867 फीसदी तक रिटर्न

867 फीसदी तक रिटर्न

आशीष धवन एक जाने-माने निवेशक हैं। उनके पास 13 ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने 100 फीसदी से 867 फीसदी तक रिटर्न दिया। इससे उनकी शेयरों की वैल्यू 1813 करोड़ रु तक बढ़ गयी। वहीं एक और बड़े निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो के 19 शेयरों में 100-650 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। इससे उनके शेयर पोर्टफोलियो की वैल्यू 1,252 करोड़ रुपये हो गयी है।

कितनी बढ़ी राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति

कितनी बढ़ी राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में से 26 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने बीते साल में 100-448 प्रतिशत तक का मुनाफा कराया। झुनझुनवाला के शेयरों की वैल्यू 30 मार्च तक 16,276 करोड़ रुपये हो गयी है। झुनझुनवाला के अलावा विजय केडिया के पोर्टफोलियो के सात शेयर 100-650 फीसदी तक चढ़े, जिससे उनका पोर्टफोलियो 518 करोड़ रुपये का हो गया।

1000 करोड़ रु से ज्यादा मुनाफा

1000 करोड़ रु से ज्यादा मुनाफा

एक और मशहूर निवेशक अनिल कुमार गोयल के पास मौजूद 16 शेयरों ने (जिन कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से अधिक है) 100 से 372 फीसदी तक रिटर्न दिया। कई सबसे बड़े लाभार्थियों में आशीष धवन शामिल हैं, जिनकी संपत्ति मार्च 2020 के अंत में 543 करोड़ रुपये से 3.34 गुना बढ़ कर 1,813 करोड़ रुपये हो गई। यानी उन्हें बीते साल में 1000 रु से ज्यादा का मुनाफा हुआ।

इन शेयरों ने मचाया धमाल

इन शेयरों ने मचाया धमाल

धवन के पोर्टफोलियो में पालरेड एप्लाइड साइंसेज में 868 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं बिरलासॉफ्ट (315 प्रतिशत), एचएसआईएल (295 प्रतिशत), ज़ेंसर एप्लाइड साइंसेज और आईडीएफसी (214 प्रतिशत), क्वेस कॉर्प (204 प्रतिशत), आरपीएसजी वेंचर्स (177 प्रतिशत), करूर वैश्य फाइनेंशियल (177 प्रतिशत)) और ग्लेनमार्क (315 प्रतिशत) तक उछला। इधर आशीष कचोलिया की संपत्ति 3.33 गुना बढ़ कर 1,252 करोड़ रुपये हो गई। काचोलिया के पास मौजूज शेयरों में से न्यूलैंड लैबोरेट्रीज़ 650 प्रतिशत, मास्टेक 577 प्रतिशत, एक्रीसिल 466 प्रतिशत, एडीएफ मील(449 प्रतिशत, वैभव इंटरनेशनल 422 प्रतिशत, एचएलजी ग्लासकोट 408 प्रतिशत, शैली इंजीनियरिंग 398 प्रतिशत, पौशाक (383 प्रतिशत) और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज 377 प्रतिशत ने तक रिटर्न दिया।

जानिए कुछ और शेयरों के नाम

जानिए कुछ और शेयरों के नाम

विजय केडिया के न्यूलैंड लेबोरेटरीज ने 650 प्रतिशत तक, रैमको मेथड्स ने 575 प्रतिशत, वैभव इंटरनेशनल ने 422 प्रतिशत, तेजस नेटवर्क्स ने 409 प्रतिशत और इनएक्सपेंसिव रोबोटिक ने 282 प्रतिशत रिटर्न दिया। मार्च 2020 में उनकी संपत्ति 244 करोड़ रुपये थी, जो अब दोगुनी होकर 518 करोड़ रुपये हो गई। बात करते हैं झुनझुनवाला की तो एक साल के अंतराल में झुनझुनवाला की संपत्ति 9,169 करोड़ रुपए से 77 फीसदी चढ़ कर 16,276 रुपए हो गई। उनके पास जो शेयर थे उनमें से प्रकाश पाइप्स (448 फीसदी), डीबी रियल्टी (413 फीसदी), एनसीसी (354 फीसदी), ऑटोलिन इंडस्ट्रीज (294 फीसदी), फर्स्टसोर्स (289 फीसदी) और बिलकेयर (267 फीसदी) ने अच्छा मुनाफा कराया।

शेयर बरसाएंगे पैसा : निवेशकों के पास शानदार मौका, जानिए कितना होगा फायदाशेयर बरसाएंगे पैसा : निवेशकों के पास शानदार मौका, जानिए कितना होगा फायदा

English summary

Stock Market Big Investors Gain Thousands of Crores These Shares Have Earned

Ashish Dhawan is a well-known investor. He has 13 such stocks that have given returns ranging from 100 per cent to 867 per cent. This increased the value of his shares to Rs 1813 crore.
Story first published: Wednesday, March 31, 2021, 16:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X