For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : कम लागत में शुरू करें, रोज होगी 4000 रुपये तक की मोटी कमाई

अगर आप भी कमाई का जरि‍या खोज रहे है तो ये खबर जरूर पढ़ें। आज हम आपको कम पैसे में बिजनेस शुरू करने के बारे में बताएंगे। कई ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें कम लागत में शुरू कर ज्यादा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप भी कमाई का जरि‍या खोज रहे है तो ये खबर जरूर पढ़ें। आज हम आपको कम पैसे में बिजनेस शुरू करने के बारे में बताएंगे। कई ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें कम लागत में शुरू कर ज्यादा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है। छोटे निवेश में हर महीने नियमित कमाई की जा सकती है। जी हां हम बात कर रहे है केले के चिप्स का बिजनेस। इस ब‍िजनेस में नुकसान ना के बराबर होने की गुंजाइश होती है। अच्‍छी बात तो ये है कि बिना ज्यादा इन्वेस्ट किए आप खूब पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस से आप हर रोज करीब 4000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।

कम लागत में शुरू करें, रोज होगी 4000 रुपये तक की मोटी कमाई

Business Idea : कम बजट में शुरू करें ये ब‍िजनेस, हर महीने होगी 1 लाख रु तक की कमाईBusiness Idea : कम बजट में शुरू करें ये ब‍िजनेस, हर महीने होगी 1 लाख रु तक की कमाई

 केले के चिप्स की बिक्री तेजी से बढ़ती जा रही

केले के चिप्स की बिक्री तेजी से बढ़ती जा रही

केले के चिप्स सेहत के लिए अच्छे होते हैं। इसके साथ ही इन चिप्स को लोग व्रत में भी खाते हैं। आपको बता दें कि केले के चिप्स आलू के चिप्स से अधिक प्रचलन में हैं, जिसकी वजह से ये चिप्स अधिक मात्रा में बिकते भी हैं। साउथ इंडियन तो केले के पत्ते पर खाना भी खाते है, केले का जूस भी पीते हैं और केले की फ्रूट चाट बनाकर भी खाते हैं। वहीं, आजकल लोगों में केले की चिप्स की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है। इस चिप्स की बिक्री तेजी से बढ़ती जा रही है। हालांकि अभी भी केले के चिप्स का मार्केट छोटा है, जिसके कारण बड़ी ब्रांडेड कंपनियां केले के चिप्स नहीं बनाती हैं। लेकिन यही वजह है की केले के चिप्स बनाने के बिज़नेस का ज्यादा अच्छा स्कोप है।

 चिप्स बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत

चिप्स बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत

केले के चिप्स बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनरी प्रयोग में लायी जाती है और कच्चे माल के तौर पर मुख्य रूप से कच्चे केले, नमक, खाद्य तेल एवं अन्य मसाले उपयोग में लाये जाते हैं। कुछ प्रमुख मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट इस प्रकार से है।

  • केलों को धोने का टैंक और केलों को छिलने की मशीन
  • केलों को पतले पतले टुकड़ों में काटने की मशीन
  • टुकड़ों को फ्राई करने की मशीन
  • मसाले इत्यादि मिलाने की मशीन
  • पाउच प्रिंटिंग मशीन
  • प्रयोगशाला उपकरण
 ऑनलाइन यहां से खरीदें मशीन

ऑनलाइन यहां से खरीदें मशीन

केले के बिज़नेस शुरू करने के लिए आप ये मशीन https://www.indiamart.com/ या https://india.alibaba.com/index.html से खरीद सकते हैं. इस मशीन को रखने के लिए आपको कम से कम 4000 5000 sq. fit की जगह की जरूरत होगी। ये मशीन आपको 28 हजार से लेकर 50 हजार तक में मिल जाएगी।

 चिप्स बनाने का खर्च

चिप्स बनाने का खर्च

मान लीजिए कि आपको 50 किलो चिप्स बनाने के लिए कम से कम 120 किलो कच्चे केलो की ज़रुरत होगी। 120 किलो कच्चे केले आपको लगभग 1000 रुपए में मिल जाएंगे। इसके साथ ही 12 से 15 लीटर तेल की ज़रुरत होगी। 15 लीटर तेल 70 रुपए के हिसाब से 1050 रुपए का होगा। चिप्स फ्रायर मशीन 1 घंटे में 10 से 11 लीटर डीजल कंज्यूम करती है। 1 लीटर डीजल 80 रुपए के हिसाब से 11 लीटर का होता है जो कि 900 रुपए का पड़ेगा। नमक और मसाले का ज़्यादा से ज़्यादा 150 रुपये। तो 3200 रुपए में 50 किलो चिप्स बनकर तैयार हो जाएगें। मतलब एक किलो के चिप्स का पैकेट पैकिंग कॉस्ट मिलाकर 70 रूपए का पड़ेगा। जिसको आप आसानी से ऑनलाइन या किराना स्टोर पर 90-100 रुपए किलो बेच सकते है।

 एक महीने में 1 लाख रुपए की कमाई

एक महीने में 1 लाख रुपए की कमाई

अगर हम 1 किलो पर 10 रुपए का प्रॉफिट भी सोचें तो आप दिन के 4000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं। इस तरह यानी की महीने में आपकी कंपनी 25 दिन भी काम करती है तो आप एक महीने में 1 लाख रुपए कमा सकते है।

English summary

Start This Easy Business Will Earn Up To Rs 4000 Per Day

If you are planning to start a business with less money, then you can earn 4000 rupees in a day from the business of banana chips, know how you can do this job.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X