For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Funds SIP : झांसे में न आएं, अपनी अकल लगाएं

|

Mutual Funds SIP : म्यूचुअल फंड में एसआईपी शुरू करते वक्त ज्यादातर लोगों के मन में एक सवाल होता है कि इसे किस तारीख को शुरू किया जाए। ज्यादातर शेयर बाजार के जानकार अंत में सुझाव देते हैं कि 1 से ज्यादा एसआईपी शुरू करें और अलग अलग तारीख में शुरू करें। आमतौर पर यह राय लोगों को समझ आ जाती है, लेकिन सच यह है कि इसका कोई मतलब नहीं है। हाल ही में एक रिसर्च की गई है, जिसमें बिल्कुल ही निष्कर्ष निकले है। आइये जानते हैं कि एसआईपी का पूरा फायदा कैसे मिलता है।

Mutual Funds SIP : झांसे में न आएं, अपनी अकल लगाएं

जानिए किसने की है एसआईपी पर रिसर्च

एसआईपी पर यह रिसर्च व्हाइटओक कैपिटल एएमसी (WhiteOak Capital AMC) ने की है। इस रिसर्च में यह जानने की कोशिश की गई है कि महीने की किस तारीख को एसआईपी की जाए तो सबसे ज्यादा फायदा मिलता है। इस रिसर्च को आधार बनाने के लिए सेंसेक्स को चुना गया। फिर देखा गया कि अगर महीने की किस तारीख का रिटर्न क्या रहा है।

जानिए कितना रहा है रिटर्न

इस रिसर्च में यह बात सामने आई कि 1 तारीख से लेकर 30 तारीख तक किसी भी दिन एसआईपी के माध्यम से निवेश शुरू किया गया हो तो भी रिटर्न में 0.10 फीसदी से ज्यादा का अंतर नहीं आया है।

तो कौन सा दिन अच्छा होगा एसआईपी शुरू करने के लिए

इस रिसर्च रिपोर्ट में रिटर्न की गणना के बाद सलाह दी है कि एसआईपी शुरू करने के लिए तारीख शेयर बाजार देख कर नहीं तय करना चाहिए। इसकी जगह तारीख को आपके खाते में किस दिन पैसा आता है, उसके आधार पर तय करना चाहिए। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि पैसा आते ही निवेश हो जाता है और बेकार में खर्च नहीं होता है। खाते में पैसा आने से यहां पर मतलब वेतन से लेकर अन्य इनकम हो सकतीक हैं।

Mutual Funds SIP : झांसे में न आएं, अपनी अकल लगाएं

जानिए हर माह कितने करोड़ रुपये की हो रही है एसआईपी

इस रिसर्च रिपोर्ट में सितंबर 2016 से आंकड़े जुटाए गए हैं। अगर हर साल सितंबर में एसआईपी से आने वाला निवेश देखा जाए तो यह जहां सितंबर 2016 में 3698 करोड़ रुपये का था, तो यह सितंबर 2022 में बढ़कर 12976 करोड़ रुपये का हो गया है। यानी निवेश करीब 4 गुना बढ़ा है।

Mutual Funds SIP : झांसे में न आएं, अपनी अकल लगाएं

सिप से लम्बे समय में मिल रहा है ज्यादा रिटर्न

सिप में निवेश शुरू करते ही लोग दिन गिनने लगत हैं। लेकिन यह तरीका ठीक नहीं है। लम्बे समय का मतलब है कि जितना ज्यादा समय तक सिप को चलाया जा सके। यहां पर सेंसेक्स में निवेश के हिसाब से गणना से पता चला है कि अगर यह निवेश 3 साल के लिए होता तो रिटर्न 12.9 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं अगर यह निवेश 5 साल तक चलता रहता तो 15.2 फीसदी का रिटर्न मिला है। इसके अलावा अगर 8 साल तक निवेश चला होगा तो रिटर्न 16.3 फीसदी मिला है। वहीं 10 साल में यह रिटर्न 15.8 फीसदी का रहा है। निवेश 12 साल तक चला होने पर रिटर्न 14.7 फीसदी का रिटर्न मिला है। इसके अलावा 15 साल में यह रिटर्न 14.4 फीसदी का रहा है। यहां पर यह ध्यान रखना है कि यह रिटर्न औसत वार्षिक रिटर्न है।

Mutual Funds : सिंगल निवेश को करोड़ रु बनाया, SIP वाले भी अमीर हुएMutual Funds : सिंगल निवेश को करोड़ रु बनाया, SIP वाले भी अमीर हुए

English summary

Start Mutual Fund SIP on any date And get great returns

A research report by Whiteoak Capital AMC has concluded that SIPs give more returns in the long run and not on starting SIPs on a particular day.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?