For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयर हो तो ऐसा : दिया 768,416 फीसदी रिटर्न, आगे भी मुनाफे की उम्मीद

|
शेयर : 768,416 फीसदी रिटर्न दिया, आगे भी मिलेगा भारी रिटर्न

SRF Share Return : शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 468.38 अंक या 0.76 फीसदी बढ़ कर 61,806.19 पर और निफ्टी 151.50 पॉइंट या 0.83 फीसदी बढ़ कर 18,420.50 पर बंद हुआ। आज लगभग 2071 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1436 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। अडानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, एमएंडएम, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और अडानी एंटरप्राइजेज निफ्टी पर सबसे अधिक ग्रोथ करने वाले शेयरों में से रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में टीसीएस, ओएनजीसी, इंफोसिस, सन फार्मा और टाटा मोटर्स शामिल रहे। आईटी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा। पर शेयरों से मुनाफा कमाना एक दिन का खेल नहीं है। बल्कि इसमें लंबा समय लगता है। एक शेयर ऐसा है, जिसने लंबी अवधि में निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न दिया है। आगे जानिए इस शेयर की डिटेल।

जोरदार 5 शेयर : 5 दिन में कराया 75 फीसदी तक फायदा, निवेशक मालामालजोरदार 5 शेयर : 5 दिन में कराया 75 फीसदी तक फायदा, निवेशक मालामाल

किस कंपनी का है शेयर

किस कंपनी का है शेयर

हम यहां बात करने जा रहे हैं एसआरएफ के शेयर की। एसआरएफ का शेयर करीब 24 सालों में जोरदार मुनाफा कराने वाला शेयर रहा है। ये स्टॉक बीएसई पर 29 जुलाई 1999 को 0.30 रु पर था, जबकि आज यह 2324.90 रु पर बंद हुआ। इस शेयर ने इस दौरान 774,866.67 फीसदी का रिटर्न दिया। इससे निवेशकों का पैसा 7749 गुना से अधिक हो गया। पैसे इतने गुना होने का मतलब है कि इसने निवेशकों के मात्र 1290 रु को 1 करोड़ रु बना दिया।

5 साल का रिटर्न
22 दिसंबर 2017 को यह शेयर 390.96 रु पर था, जबकि आज यह 2324.90 रु पर बंद हुआ। इस शेयर ने इस दौरान सीधे-सीधे 494.66 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। इससे निवेशकों का पैसा बीते 5 सालों में करीब 6 गुना कर दिया। इसका मतलब है कि जिसने भी इसके शेयरों में 5 साल पहले 1 लाख रु लगाए होंगे, उसकी निवेश राशि आज के समय में करीब 5.95 लाख रु हो गयी होगी।

1 साल का रिटर्न

1 साल का रिटर्न

20 दिसंबर 2021 को यह शेयर 20.74.70 रु पर था, जबकि आज यह 2324.90 रु पर बंद हुआ। इस शेयर ने इस दौरान 12.06 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। वहीं 2022 में अब तक इसने 3.58 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।

चेक करें बाकी अवधि का रिटर्न

चेक करें बाकी अवधि का रिटर्न

एसआरएफ ने 6 महीनों में 8.83 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं एसआरएफ ने एक महीने में 3.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका 10 सालों का रिटर्न भी बहुत शानदार रहा है। इस अवधि में इसका रिटर्न 5702.5 फीसदी रहा है। 21 दिसंबर 2012 को कंपनी का शेयर 40.03 रु पर था, जबकि आज यह 2324.90 रु पर बंद हुआ।

जानिए कंपनी का प्रोफाइल

जानिए कंपनी का प्रोफाइल

एसआरएफ लिमिटेड एक भारतीय मल्टी-बिजनेस केमिकल्स कंपनी है, जो इंडस्ट्रियल और स्पेशियलिटी इंटरमीडिएट्स में लगी हुई है। कंपनी के बिजनेस पोर्टफोलियो में फ्लोरोकेमिकल्स, स्पेशियलिटी केमिकल्स, पैकेजिंग फिल्म्स, टेक्निकल टेक्सटाइल्स, कोटेड और लेमिनेटेड फेब्रिक्स शामिल हैं। इसके पास भारत में ग्यारह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स और थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका और हंगरी में एक-एक में काम करने वाले 7,000 से अधिक कर्मचारियों की वर्कफॉर्स है। कंपनी 90 से अधिक देशों में निर्यात करती है।

English summary

SRF Stock Gave 774866 return expect more return profit in future

SRF stock has been a strong profit making stock for nearly 24 years. The stock was on BSE at Rs.0.30 on July 29, 1999, while today it closed at Rs.2324.90.
Story first published: Monday, December 19, 2022, 17:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X