For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्पाइसजेट : वोट देने वालों को फ्री मिलेगा हवाई टिकट, जानें ऑफर

स्पाइसजेट दिल्ली में मतदान करने आ रहे लोगों को मुफ्त में टिकटें दे रही है। जी हां दिल्ली के मतदाता जो दिल्ली से बाहर रहते हैं

|

नई द‍िल्‍ली: स्पाइसजेट दिल्ली में मतदान करने आ रहे लोगों को मुफ्त में टिकटें दे रही है। जी हां दिल्ली के मतदाता जो दिल्ली से बाहर रहते हैं और विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए अपने शहर जाना चाहते हैं तो एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट उनके लिए खास ऑफर लेकर आई है। स्पाइसजेट ने स्पाइसडेमोक्रेसी अभियान की शुरुआत की है। जो कि 30 जनवरी से 8 फरवरी तक है। ऐसे में एयरलाइन कंपनी ने दावा किया है कि इससे कई लोगों को फायदा मिलेगा। जो अपने घर से दूसरी जगह रह रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव है। मोबाइल खरीदने से पहले ऐसे चेक करें बैटरी, बच जाएगा नुकसान ये भी पढ़ें

स्पाइसजेट : वोट देने वालों को फ्री मिलेगा हवाई टिकट

स्पाइसजेट इन लोंगों को देगी फ्री टिकट
जानकारी दें कि स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि वह 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने जा रहे कुछ लोगों को 'फ्री टिकट' देगी। कंपनी का कहना है कि इन यात्रियों को बेस किराया नहीं देना होगा, उन्हें सिर्फ कर और अन्य उपकर देने होंगे। वहीं कंपनी ने स्पष्ट किया है कि लोगों को इन टिकटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उनका चुनाव कंपनी का आंतरिक पैनल करेगा। वहीं चुने गए यात्रियों को सभी कर, उपकर, लेवी और अन्य शुल्क देने होंगे। 'स्पाइसडेमोक्रेसी' के तहत कंपनी ने कहा कि अगर कोई 8 फरवरी को ही दिल्ली जा रहा है और उसी दिन लौट रहा है तो वह दोनों टिकटों पर लगी बेस किराए की राशि वापस कर देगी।

कंपनी ने टिकट का बेस किराया किया माफ

कंपनी ने टिकट का बेस किराया किया माफ

वहीं, अगर कोई सात फरवरी को जाकर आठ फरवरी को लौट रहा है या आठ फरवरी को जाकर नौ फरवरी को लौट रहा है तो उसके एक ओर की टिकट का बेस किराया माफ कर दिया गया। इसके लिए लोग पांच फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। चुने गए यात्रियों को छह फरवरी को सूचना दे दी जाएगी। देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। मालूम हो कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए कुल 13757 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।

 ऐसे लें ऑफर का लाभ
 

ऐसे लें ऑफर का लाभ

अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते तो बता दें कि कंपनी का कहना है कि अगर आप वोट डालने के लिए दिल्ली यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको कंपनी की वेबसाइट में रजिस्टर करना होगा। इसके साथ ही सोशल साइट पर वोटिंग करने के लिए प्रेरित करना होगा। इसके बाद अगर आपका नाम शार्टलिस्ट किया गया तो फिर आपको कंपनी का ऑफर मिलेगा। हालांकि, एयरलाइन केवल हवाई टिकट का बेस किराया ही देगी। बाकी सभी टैक्स का भुगतान खुद करना होगा। जिसमें सरचार्ज, लेवी और बाकी दूसरी लागत शामिल है।

दिल्ली चुनाव में अवकाश मंजूर

दिल्ली चुनाव में अवकाश मंजूर

दूसरी ओर बता दें कि वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आठ फरवरी को प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्यरत मतदाताओं को मतदान करने के लिए अवकाश दे दिया है। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार ने सोमवार को इसके आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि दिल्ली मतदान के दिन उन मतदाताओं को जिनमें उत्तर प्रदेश के दैनिक श्रमिक भी शामिल हैं तथा जो आजीविका के संबंध में प्रदेश में कार्यरत हैं, को सवैतनिक अवकाश मंजूर होगा।

English summary

SpiceJet Is Giving Tickets To People Coming To Vote In Delhi For Free

SpiceJet has offered free tickets to people coming to vote in Delhi।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X