For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI vs BOB vs ICICI vs HDFC : FD पर वरिष्ठ नागरिकों को लिए दे रहा स्पेशल ऑफर, जानें डिटेल्स

सीनियर सिटीजन के लिए निवेश विकल्पों में सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम काफी पॉपुलर रहा है। एफडी पर कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करना सबसे आसान और सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है।

|

नई द‍िल्‍ली: सीनियर सिटीजन के लिए निवेश विकल्पों में सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम काफी पॉपुलर रहा है। एफडी पर कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करना सबसे आसान और सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। इसमें निवेशक को तय समय अवधि पर निश्चित रिटर्न मिलता है, साथ ही बाजार के उतार-चढ़ाव का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ता। अच्छी बात तो ये है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक में विशेष स्कीम चलाई जाती है, ताकि उम्र के आखिरी पढ़ाव पर बिना किसी परेशानी के वरिष्ठ नागरिक अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकें।

 
FD पर वरिष्ठ नागरिकों को ये बैंक दे रहा स्पेशल ऑफर

FD पर ये बैंक दे रहे 7.5% तक ब्याज, मोटा मुनाफे के ल‍िए करें नि‍वेशFD पर ये बैंक दे रहे 7.5% तक ब्याज, मोटा मुनाफे के ल‍िए करें नि‍वेश

वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्‍पेशल ऑफर
तो अगर आप भी सेविंग्स शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कई बैंकों में सीनियर सीटिजंस स्पेशल एफडी स्कीम चला रहे हैं। इस योजना के तहत बैंक बुजुर्गों को फिक्स्ड डिपोजिट पर आम ग्राहकों से अधिक इंटरेस्ट देते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) जैसे टॉप बैंकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी स्कीम पेश की गई है। यह विशेष एफडी योजना 31 मार्च 2021 तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध है।

 वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई विशेष एफडी योजना

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई विशेष एफडी योजना

एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। एसबीआई सीनियर सिटीजन को जमा राशि पर 80 बीपीएस ज्यादा ब्याज दर प्रदान करता है। वर्तमान में एसबीआई सीनियर सिटीजन को एफडी पर 6.20 फीसदी ब्याज दे रहा है। लेकिन सीनियर सिटीजन यदि अपने एफडी को समय से पहले तोड़ते है। तो उस पर उन्हें केवल 5.9 फीसदी ब्याज के हिसाब भुगतान किया जाता है। वहीं एसबीआई आम लोगों को 5.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज देता है। ऐसे में यदि आप सीनियर सिटीजन है तो आप एसबीआई में फिक्स्ड डिपाजिट कर सकते हैं।

 वरिष्ठ नागरिकों के लिए एचडीएफसी बैंक की विशेष एफडी योजना
 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एचडीएफसी बैंक की विशेष एफडी योजना

बात करें अगर एचडीएफसी बैंक की तो इस बैंक में सीनियर सिटीजन को जमा राशि पर 75 बीपीएस ज्यादा ब्याज दर प्रदान करता है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक के सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत सावधि जमा करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25 फीसदी होगी।

 वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा विशेष एफडी योजना

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा विशेष एफडी योजना

वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर सिटीजन को जमा राशि पर 100 बीपीएस अधिक ब्याज दर प्रदान करता है। विशेष एफडी योजना (5 वर्ष से 10 वर्ष तक) के तहत, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक बीओबी बैंक के सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत डिपॉजिट करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25 प्रतिशत होगी।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईसीआईसीआई बैंक की विशेष एफडी योजना

वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईसीआईसीआई बैंक की विशेष एफडी योजना

अगर आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक में है तो बता दें कि बैंक सीनियर सिटीजन को जमा राशि पर 80 बीपीएस अधिक ब्याज दर प्रदान करता है। इस बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए गोल्डन ईयर एफडी योजना शुरू की है। इसमें सीनियर सिटीजन को 6.30 फीसदी ब्याज दिया जाता है।

 एसबीआई के वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें

एसबीआई के वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें

अवधि ब्याज दर (%)

  • 7 से 45 दिन 3.40
  • 46 से 179 दिन 4.40
  • 180 से 210 दिन 4.90
  • 211 से 1 साल से कम 4.90
  • 1 से अधिक और 2 साल से कम 5.50
  • 2 से अधिक और 3 साल से कम 5.60
  • 3 से अधिक और 5 साल से कम 5.80
  • 5 से अधिक और 10 साल से कम 6.20

FD में किया है न‍िवेश तो जान लें ये महत्‍वपूर्ण बातेंFD में किया है न‍िवेश तो जान लें ये महत्‍वपूर्ण बातें

English summary

Special Offer For Senior Citizens On SBI Vs BOB Vs ICICI Vs HDFC FD know Details

SBI, HDFC Bank of Baroda, and ICICI Bank are offering special offers to the elderly on FD.
Story first published: Monday, February 15, 2021, 13:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X