For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Solar Panel : बिजली पड़ेगी बहुत सस्ती, होगी 72000 रु की बचत

|

नई दिल्ली, जुलाई 27। आपके घर की छत आपकी बिजली सम्बंधी आवश्यकता को पूरी कर सकती है। यदि आपका घर किसी खुले स्थान पर है, जहाँ आसपास ऊंची बिल्डिंग नहीं हैं तो यह बिजली बचाने का बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। दरअसल घर की खुली छत पर सूर्य की धूप काफी अच्छी पड़ती है, जिसमें सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। सोलर पैनल के जरिए बिजली की जरूरत भी पूरी हो जाती है, साथ बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही सोलर पैनल से उत्पाद होने वाली बिजली के जरिए पैसे भी कमाए जा सकते हैं। आज हम इसी के बारे में बात करेंगे।

 

Success Story : कभी दूध बेचता था ये शख्स, पर खड़ा कर दिया खुद का बैंक, आज इतनी है दौलतSuccess Story : कभी दूध बेचता था ये शख्स, पर खड़ा कर दिया खुद का बैंक, आज इतनी है दौलत

बिजली के बिल से छुटकारा

बिजली के बिल से छुटकारा

यदि आपके घर की छत पर प्रतिदिन 8 से 9 घंटे सूर्य की किरने आती है तो सोलर पैनल लगाने के लिए आपके घर की छत एक उत्तम जगह है सोलर पैनल लगा कर आप बिजली के भारी भरकम खर्च से बच सकते है आप अपने घर की छत पर ऑन ग्रिड वाले सोलर पैनल सिस्टम लगवा सकते है जो कम समय में बिजली को उत्पादन करने में सक्षम है। जिसकी वजह से बिजली के मीटर पर यूनिट की बढ़ोतरी नहीं होगी और बिल न के बराबर आएगा।

75000 रुपए तक की बचत
 

75000 रुपए तक की बचत

यदि आप अपने घर और छत पर 500 वाट वाली प्लेट का सोलर पैनल जिसकी कीमत 125000 रुपए है उसको लगवाते हैं तो एक बार प्लेट लगवाने से बिजली की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाती है और आप वार्षिक 75000 रुपए की बचत कर सकते है। एक साधारण सोलर पैनल की लाइफ 20 वर्ष होती है । मतलब आप 1 लाख रुपए खर्च करके 20 वर्ष की बिजली के खर्चे से बच सकते है साथ ही इसे बेच कर मुनाफा भी कमा सकते है।

प्रतिदिन 25 यूनिट तक बिजली का उत्पादन

प्रतिदिन 25 यूनिट तक बिजली का उत्पादन

आज भी बहुत से ऐसे गांव है जहां बिजली की बहुत समस्या होती है। गर्मियों के समय तो रात रात भर लाइट गोल रहती है जो बहुत बड़ी समस्या है। ऐसे में यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो इससे प्रतिदिन 25 यूनिट तक बिजली उत्पन की जा सकती है और आप वैसे भी सब यूज करने के बाद भी दिन का 25 यूनिट बिजली की खपत नही कर सकते हो तो बची हुई बिजली आप सरकार को बेच भी सकते हो आपको पर यूनिट बिजली का 8 रुपए मिलता है जिससे आप महीने का हजारों रुपए का मुनाफा हो सकता है।

English summary

Solar Panel Electricity will be very cheap there will be a saving of Rs 72000

The roof of your house can fulfill your electricity requirement. If your house is in an open place, where there are no tall buildings around, then it can prove to be a very good option to save electricity. Actually, the sun's sunlight falls very well on the open roof of the house, in which solar panels can be installed. Electricity needs are also fulfilled through solar panels, along with getting rid of electricity bills. Along with this, money can also be earned through the electricity generated from solar panels. today we will talk about this
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X