For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Solar Car : एक बार चार्ज करो और 7 महीने तक सफर करो, खर्चा हो जाएगा जीरो

|

नई दिल्ली, जुलाई 29। आज के में समय मंहगाई कितनी बढ़ रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसकी वजह से लोगो का वाहन चलाना भी बहुत कठिन हो गया है और अब लोग पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक वाहन चलाने के तरफ ज्यादा जोर दे रहे हैं मगर इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करना भी काफी मुश्किल है क्योंकि पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों की तरह जगह जगह पर वाहन की चार्जिंग प्वाइंट नही है। जिसकी वजह से लोगो को इलेक्ट्रिक वाहन के इस्तेमाल करने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है। मगर अब एक कंपनी ने ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई है। जिसको एक बार चार्ज करने के बाद 7 महीनों तक चलाया जा सकता हैं। जिससे आपका खर्चा जीरो हो जायेगा।

Business Idea : सब्जी से बनाएं ये कमाल की आइटम, खूब कमाएंगे पैसाBusiness Idea : सब्जी से बनाएं ये कमाल की आइटम, खूब कमाएंगे पैसा

वर्ष 2016 में नीदरलेंड में इस कंपनी की शुरुआत

वर्ष 2016 में नीदरलेंड में इस कंपनी की शुरुआत

इस कार का नाम लाइटईयर जीरो रखा गया है। जिसको स्टार्टअप कंपनी लाइटियर ने बनाया है। लाइटईयर कंपनी ने एक अलग और यूनिक कार तैयार करने में कमियाबी हासिल की है। इस कार को एक बार चार्ज कर ले तो सात महीनों तक चलाया जा सकता हैं। पांच लोगो ने मिलकर वर्ष 2016 में नीदरलेंड में लाइटईयर कंपनी की शुरुआत। इस कंपनी में 500 से अधिक कर्मचारी हैं। जबकि कंपनी ने अपने पहले उत्पाद में लगभग 949 इलेक्ट्रिक कार तैयार कर ली हैं।

कम धूप वाले देशों में ये कार चलेगी 2 महीने तक

कम धूप वाले देशों में ये कार चलेगी 2 महीने तक

लाइटईयर कंपनी का कहना है कि जिस देश में अधिक धूप रहती हैं। वह इस कार को एक बार चार्ज करने के बाद महीनो तक इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि ये कार सोलर एनर्जी पर चलती है। इसलिए इसे विश्व की पहली सोलर कार भी कहा जा सकता हैं। साथ ही जिन देशों में धूप कम रहती है, उस देश में इस कार को एक बार चार्ज करने के बाद 2 महीनो तक चलाया जा सकता है। इस कार को एक दिन में 35 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

नवंबर 2022 में इस कार की ऑफिशियल बिक्री शुरू

नवंबर 2022 में इस कार की ऑफिशियल बिक्री शुरू

इस कार की खासियत है कि एक इसको एक बार चार्ज करने में 625 किलोमीटर चलाया जा सकता है। यह कार हाईवे पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं। नवंबर 2022 से इस कार्य की ऑफिशल बिक्री शुरू हो जाएगी। लाइट ईयर जीरो कार के साथ ग्राहकों को कंपनी ने 1 किलो वाट आवर का चार्जर दिया है। इस कार को 1 घंटे चार्ज करने में 10 किलोमीटर पर चलाया जा सकता है और पूरे दिन चार्ज करने पर 70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

English summary

Solar Car Charge once and travel for 7 months the cost will be zero

How much time inflation is increasing in today's time. Petrol and diesel prices are skyrocketing, due to which it has become very difficult for people to drive and now people are driving electric vehicles instead of petrol and diesel vehicles.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X