For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किसान : उपकरण खरीदने के लिए मिलते हैं 80 फीसदी पैसे, ये है सरकारी योजना

|

नयी दिल्ली। भारत में किसानों की संख्या बहुत अधिक है। इसीलिए आज भी भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। मगर किसानों की स्थिति वैसी नहीं है, जैसी होनी चाहिए। किसानों कई चीजों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक है खेती के नये उपकरण, जो काफी महंगे होते हैं। अक्सर किसान बढ़िया खेती के लिए नये उपकरण नहीं खरीद पाते। इसकी एक ही वजह होती है पैसा। मगर मोदी सरकार ने एक ऐसी योजना शुरू की है, जिसके तहत नये उपकरण खरीदने के लिए किसानों को 80 फीसदी पैसा सरकार से सब्सिडी के रूप में दिया मिलेगा। जानते हैं इस योजना की पूरी डिटेल और आवेदन का तरीका।

जानिए क्या है योजना

जानिए क्या है योजना

नये उपकरण खरीदने पर किसानों को जिस स्कीम के तहत 80 फीसदी सब्सिडी मिलती है वो है सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन (स्माम) किसान योजना। स्माम किसान योजना के तहत किसानों को सरकार से नये उपकरण खरीदने के लिए आर्थिक सहायता मिलती है, जिससे वे बढ़िया और आधुनिक ढंग से खेती कर सकते हैं। स्माम किसान योजना के तहत किसानों को नये उपकरणों खरीदने के लिए कम से कम 50 फीसदी की मदद मिल सकती है।

क्या हैं इस योजना के फायदे

क्या हैं इस योजना के फायदे

स्माम किसान योजना का सबसे बड़ा उपकरणों की खरीदारी पर मिलने वाली 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी है। इससे किसानों के लिए खेती आसान और सरल हो जाएगी और साथ ही फसल की क्वालिटी बढ़िया होगी। इस योजना के तहत किसान बिना कर्ज के ही नये उपकरण खरीद सकते हैं। इससे उन पर आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। एक और फायदा ये है कि आधुनिक उपकरणों से किसान पूरी जमीन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

फसल को सुरक्षित में आसानी

फसल को सुरक्षित में आसानी

नये उपकरणों से किसानों के लिए अपनी फसल को सुरक्षित रखना आसान होगा। बता दें कि सरकार एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के किसानों को स्माम किसान योजना के तहत ज्यादा फायदा पहुंचाती है। आवेदन करने के लिए आप दिए गए लिंक (https://agrimachinery.nic.in/) पर जा सकते हैं। ध्यान रहे कि देश का हर किसान इस योजना का फायदा उठा सकता है।

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। इनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जमीन का अधिकार (आरओआर), बैंक पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, एडरेस प्रूफ और आरक्षित कैटेगरी से होने पर जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं। फॉर्म सबमित करने के बाद आपको अपने दस्तावेज वेबसाइट पर ही अपलोड करने होंगे।

कैसे लें ज्यादा जानकारी

कैसे लें ज्यादा जानकारी

सरकार ने कुछ मोबाइल नंबर जारी किए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। हम आपको यहां कुछ नंबर दे रहे हैं। उत्तराखंड 0135- 2771881, उत्तर प्रदेश 9235629348, 0522-2204223, राजस्थान 9694000786, 9694000786, पंजाब 9814066839, 01722970605, मध्य प्रदेश 7552418987, 0755-2583313, झारखंड 9503390555, हरियाणा 9569012086 और बिहार 9431818911, 9431400000। ध्यान रखें कि सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आवेदन करते समय एक दम सही-सही डिटेल दें। योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी दफ्तर के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस किसान से सेलिब्रिटी खरीदते हैं दूध, आज है करोड़ों का मालिकइस किसान से सेलिब्रिटी खरीदते हैं दूध, आज है करोड़ों का मालिक

English summary

smam kisan yojana Farmers get 80 percent money to buy farm equipment

The scheme under which farmers get 80 percent subsidy on purchasing new equipment is the Sub Mission on Agriculture Mechanization (SMAM) Kisan Yojana.
Story first published: Saturday, March 27, 2021, 19:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X