For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झटका : ATM से पैसा निकलना हुआ महंगा, अब इतना लगेगा चार्ज

|

नई दिल्ली, अगस्त 20। आज के समय में भले ही यूपीआई लेन-देन की संख्या काफी बढ़ गयी है। मगर बहुत सी जगह आपको कैश की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए एटीएम से पैसा निकालना पड़ता है। मगर क्या आप जानते हैं कि देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने को लेकर चार्जेस में कुछ बदलाव किए हैं। आगे जानिए क्या हैं वो बदलाव।

एक से अधिक PAN होने पर पड़ सकते हैं मुसीबत में, लगता है भारी जुर्माना, जानिए क्या करेंएक से अधिक PAN होने पर पड़ सकते हैं मुसीबत में, लगता है भारी जुर्माना, जानिए क्या करें

22 रु तक देना होगा चार्ज

22 रु तक देना होगा चार्ज

बता दें कि बैंकों ने ग्राहकों के लिए अपने और दूसरे बैंकों के 1 महीने में एटीएम से पैसे निकालने की कुछ लिमिट तय की गयी हैं। एटीएम से फ्री कैश विड्रॉल से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर आपको शुल्क देना होगा। अब ये शुल्क बढ़ गया है। ये शुल्क हो गया है 20 से 22 रुपये तक।

फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज

फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज

एटीएम विड्रॉल में फाइनेंशियल (पैसों वाली या पैसा निकालना) और नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज (बिना पैसे निकालने वाली) लेन-देन शामिल होती हैं। आम तौर पर बैंक अपने एटीएम से 5 और अन्य एटीएम से 3 तक फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा देते हैं। फ्री लिमिट से ऊपर अलग-अलग बैंकों के नियम विभिन्न होते हैं। इसके साथ ही चार्ज भी अलग-अलग होते हैं।

कब से लागू हुआ नया चार्ज

कब से लागू हुआ नया चार्ज

पिछले साल आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी किया था। उसमें कहा गया था कि मासिक फ्री ट्रांजेक्शन से ज्यादा पैसा निकलने पर 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा। इस पर जीएसटी भी अलग से लगता है। ये नये चार्जेस इसी साल 1 जनवरी से लागू हो गये हैं।

एसबीआई का क्या है नियम

एसबीआई का क्या है नियम

एसबीआई एटीएम पर पांच मुफ्त लेनदेन की पेशकश करता है। छह मेट्रो शहरों, जिनमें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं, में स्थित एटीएम पर मुफ्त लेनदेन की सीमा हर महीने 3 की होती है। बाकी क्षेत्रों में स्थित एटीएम पर फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट 5 है। इसके ऊपर बिना पैसों की लेनदेन पर शुल्क 5 रुपये है। ये शुल्क एसबीआई के एटीएम पर है। मगर अन्य बैंक के एटीएम पर ये शुल्क 8 रुपये है। अलग से जीएसटी भी लगेगा। पैसे निकालने के लिए ये क्रमश: 10 रुपये और 20 रुपये है। यहां भी जीएसटी अलग है। अगर आपका बैलेंस कम है और इसी कारण आपकी ट्रांजेक्शन फेल हो जाए तो 20 रुपये का चार्ज जीएसटी शुल्क के साथ लगाया जाएगा।

पीएनबी और एक्सिस बैंक

पीएनबी और एक्सिस बैंक

पीएनबी 6 मेट्रो शहरों में तीन मुफ्त लेनदेन देता है, जिसमें पैसे और बिना पैसे की दोनों तरह की लेन-देन शामिल हैं। इसके ऊपर नकद निकासी शुल्क 10 रु प्रति लेनदेन है। बिना पैसों की लेन-देन 9 रु प्रति लेनदेन है। बैलेंस कम होने के कारण लेन-देन फेल हो जाए तो आपसे 5 रु लिए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए चार्जेस नकद निकासी शुल्क 150 रुपये प्रति लेनदेन है। मगर गैर-वित्तीय लेनदेन शुल्क 30 रुपये प्रति लेनदेन है। एक्सिस बैंक छह मेट्रो शहरों में एटीएम पर 3 मासिक लेनदेन मुफ्त देता है। अन्य क्षेत्रों में ग्राहकों के लिए ये लिमिट 4 है। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित सभी बैंकों के नियम अलग हैं, जो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

English summary

Shock Withdrawing money from ATM has become expensive now it will charge so much

Banks have set certain limits for customers to withdraw money from ATMs of their own and other banks in 1 month. You will have to pay a fee for doing more transactions than free cash withdrawal from ATMs. Now this fee has increased.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X