For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयर बरसाएंगे पैसा : निवेशकों के पास शानदार मौका, जानिए कितना होगा फायदा

|

नयी दिल्ली। शेयर बाजार में यदि बढ़िया स्टॉक हाथ में आ जाएं तो वो आपको कुछ ही दिनों में मालामाल बना सकते हैं। बढ़िया स्टॉक यानी शेयर चुनने के लिए किसी फाइनेंशियल एडवाइजर्स या ब्रोकिंग फर्म द्वारा सुझाए गए शेयरों में निवेश करें। किसी एक्सपर्ट के बताए गए शेयरों में भी निवेश किया जा सकता है। मगर ध्यान रहे कि शेयर बाजार के जोखिम को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता। हां सही सलाह जोखिम कम और मुनाफे की उम्मीद बढ़ा सकती है। यहां हम आपको कुछ बढ़िया शेयरों की जानकारी देंगे, जो बहुत तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। इन शेयरों में निवेश की सलाह एक ब्रोकिंग फर्म ने ही दी है। आइए जानते हैं शेयरों के नाम। साथ ही जानेंगे कि वो कितना रिटर्न दे सकते हैं।

 

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर इस समय 609.8 रु पर है। मगर इस शेयर के लिए 666 रु का टार्गेट रखा गया है। यानी आपको 9 फीसदी के करीब रिटर्न मिल सकता है। आईसीआईसीआई बैंक भारत का प्रमुख प्राइवेट बैंक है। इसकी मार्केट कैपिटल 4,21,503.09 करोड़ रु है। तीन महीने पहले 7 दिसंबर को बैंक का शेयर 510.65 रु पर था। तब से अब तक इसने करीब 100 रु प्रति शेयर का रिटर्न दिया है।

मनप्पुरम फाइनेंस

मनप्पुरम फाइनेंस

मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर आईसीआईसीआई बैंक से भी ज्यादा मुनाफा करा सकता है। ये शेयर इस समय 166.90 रु पर है। जबकि इसके लिए टार्गेट 207 रु का है। यानी आपको मौजूदा स्तरों से करीब 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। मनप्पुरम फाइनेंस की मार्केट कैपिटल 14,122.74 करोड़ रु है। इसके शेयर का पिछले 52 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर 187.30 रु रहा है।

कैन फिन होम्स
 

कैन फिन होम्स

कैन फिन होम्स भी मौजूदा स्तरों से तगड़ा रिटर्न दे सकता है। आपको ये शेयर कुछ ही दिनों में 13 फीसदी से अधिक रिटर्न मिल सकता है। इस समय ये 507 रु पर है, मगर इसके लिए टार्गेट 573 रु का है। यानी आपको अभी भी 13 फीसदी से अधिक मुनाफा मिल सकता है। कैन फिन होम्स की मौजूदा मार्केट कैपिटल 6,750.91 करोड़ रु है। कैन फिन होम्स के पिछले 52 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर 533.85 रु रहा है।

नोसिल

नोसिल

नोसिल का शेयर बीते शुक्रवार को 184.50 रु पर बंद हुआ। इस शेयर के लिए 202 रु का टार्गेट रखा गया है। यानी निवेशकों को 9.5 फीसदी रिटर्न आराम से मिल सकता है। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 3,065.99 करोड़ रु है, जबकि इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 199.35 रु रहा है। दिए गए टार्गेट के लिहाज से ये अपने पिछले 52 हफ्तों के शिखर को भी पार कर सकता है।

वरुण बेवरेजेज

वरुण बेवरेजेज

वरुण बेवरेजेज का शेयर इस समय 1041.60 रु पर है। मगर इसके लिए टार्गेट 1230 रु का है। यानी आने वाले कुछ समय में ये शेयर 1230 रु तक जा सकता है। इसका मतलब है कि निवेशक आराम से इस शेयर से 17-18 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं। इसका पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,095.85 रु रहा है, जबकि कंपनी की मार्केट कैपिटल 30,069.82 करोड़ रु है। बता दें कि वरुण बेवरेजेज भारत में पेप्सी के प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी होल्डर है।

शेयरों से कमाई : 5 दिन में FD से 10 गुना रिटर्न, 67.5 फीसदी हुआ मुनाफाशेयरों से कमाई : 5 दिन में FD से 10 गुना रिटर्न, 67.5 फीसदी हुआ मुनाफा

English summary

Shares will rain money Investors have a great opportunity know how much will benefit

The stock of Manappuram Finance can also generate higher profits than ICICI Bank. These shares currently stand at Rs 166.90. While the target for this is Rs 207.
Story first published: Saturday, March 6, 2021, 18:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X