For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसा ही पैसा : 5 दिन में झोली भरने वाले शेयर, FD से सालों में होगा इतना मुनाफा

|

नयी दिल्ली। बजट आने में कुछ ही दिन बचे हैं। इससे पहले शेयर बाजार एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि बजट के बाद मार्केट किस तरफ जा सकता है। साथ ही ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कौन से शेयर कमाई करा सकते हैं। मगर कुछ शेयर ऐसे भी हैं जिन्होंन बजट से पहले ही धमाल मचा दिया है। पिछले कारोबारी हफ्ते के केवल 5 दिनों में इन शेयरों ने 35 फीसदी से 67 फीसदी तक का रिटर्न दिया। इतना रिटर्न यदि आप एफडी से कमाना चाहें तो आपको कई साल लग जाएंगे। मगर शेयर बाजार में जितने अधिक मुनाफे की संभावना है उतना ही जोखिम भी है। इसलिए निवेश से पहले रिस्क फैक्टर को न भूलें। यहां हम आपको उन 5 शेयरों के बारे में बताएंगे जिन्होंने निवेशकों को सिर्फ 5 दिन ही मालामाल कर दिया।

आदित्य विजन

आदित्य विजन

आदित्य विजन एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल इस समय सिर्फ 76.92 करोड़ रु है। मगर इस छोटी कंपनी के शेयर ने पिछले हफ्ते बड़ा धमाल मचाया है। कंपनी के शेयर ने 67.19 फीसदी का रिटर्न दिया। ये शेयर हफ्ते की शुरुआत में 38.25 रु पर था, जबकि शुक्रवार को ये 63.95 रु पर बंद हुआ। शुक्रवार को आदित्य विजन का शेयर 4.92 फीसदी की मजबूती के साथ 63.95 रु पर बंद हुआ।

जेके टायर
 

जेके टायर

जेके टायर वो शेयर है जिसने जिसने सिर्फ 5 दिन में निवेशकों को 50.66 फीसदी रिटर्न दिया है। इस शेयर ने निवेशकों की 2 लाख रु की रकम को सिर्फ 5 दिन 3 लाख रु कर दिया। जेके टायर के शेयर ने 90.30 रु से 136.05 रु तक का सफर तय किया। शुक्रवार को ये शेयर 20.45 रु या 17.69 फीसदी की तेजी के साथ 136.05 रु पर बंद हुआ। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल इस समय 3,349.97 करोड़ रु है।

एंजेल फाइबर्स

एंजेल फाइबर्स

एंजेल फाइबर्स ने निवेशकों को पिछले कारोबारी हफ्ते में मालामाल कर दिया। इस शेयर ने पिछले हफ्ते में 42.78 फीसदी का रिटर्न दिया। एंजेल फाइबर्स का शेयर 9.49 रु से 13.55 रु तक चढ़ा। एंजेल फाइबर्स की मार्केट कैपिटल इस समय सिर्फ 33.88 करोड़ रु है। यानी ये एक छोटी कंपनी है। इतनी छोटी कंपनियों में निवेश से पहले ध्यान रखें कि ऐसी कंपनियों के शेयरों में अस्थिरता की संभावना ज्यादा होती है।

संगम रिन्यूएबल्स

संगम रिन्यूएबल्स

संगम रिन्यूएबल्स ने भी पिछले हफ्ते में निवेशकों की झोली भर दी। इसका शेयर इस दौरान 15.90 रु से 22.11 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 39.06 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 46.02 करोड़ रु है। सिर्फ 5 दिन में 46 फीसदी का रिटर्न एफडी या किसी अन्य ऑप्शन से मिलना संभव नहीं है। इतना रिटर्न एफडी से हासिल करने में आपको 2-3 साल या शायद इससे भी ज्यादा का समय लग सकता है।

एमएफएल इंडिया

एमएफएल इंडिया

एमएफएल इंडिया के शेयर ने निवेशकों को 35.29 फीसदी रिटर्न दिया। एमएफएल इंडिया का शेयर 5 दिनों में 0.17 फीसदी से 0.23 रु पर पहुंच गया। इस कंपनी की मार्कट कैपिटल सिर्फ 8.29 करोड़ रु है। शुक्रवार को ये 0.01 रु या 4.55 फीसदी की तेजी के साथ 0.23 रु पर बंद हुआ।

Budget 2021 : ये 10 शेयर करा सकते हैं कमाई, बरसेगा जम कर पैसाBudget 2021 : ये 10 शेयर करा सकते हैं कमाई, बरसेगा जम कर पैसा

English summary

Shares that fill the bag in 5 days FD will take many years to give return like this

Aditya Vision is a small company, which currently has a market capital of only Rs 76.92 crore. But the stock of this small company has made a big dent in the past week. The company's stock delivered 67.19 percent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X