For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Shares : पैसा तीन गुना करने में सबसे तेज, लगा सिर्फ 1 महीना

|

नयी दिल्ली। जब निवेश के जरिए पैसा डबल करने की बात आती है, तो ऐसा करने वाला शेयर बाजार से तेज ऑप्शन दूसरा कोई नहीं है। यहां जोखिम जरूर है, मगर इससे बेहतर रिटर्न की गुंजाइश कहीं नहीं है। किसान विकास पत्र, पीपीएफ या एफडी जैसे ऑप्शन पैसा डबल करने में सालों का समय ले सकते हैं। मगर शेयर बाजार इनके मुकाबले कहीं तेज पैसा दोगुना तो क्या तिगुना भी कर सकता है। जैसे कि एक शेयर ने पिछले एक महीने में 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न के साथ निवेशकों का पैसा तिगुना कर दिया है। पर ध्यान रहे कि शेयरों से पैसा कमाना आसान नहीं है, क्योंकि यहां अस्थिरता बहुत ज्यादा होती है। आइए जानते हैं पैसा तिगुना करने वाले शेयर के बारे में।

भंडारी होजरी

भंडारी होजरी

भंडारी होजरी ही वो शेयर ने जिसने सिर्फ 1 महीने में निवेशकों का पैसा तिगुना कर दिया है। इस शेयर ने पिछले एक महीने में 207.4 फीसदी का भारी भरकम रिटर्न दिया है। 21 दिसंबर को ये शेयर 1.35 रु पर बंद हुआ था, जबकि आज 21 जनवरी को ये शेयर 4.15 रु पर बंद हुआ है। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल इस समय 60.81 करोड़ रु है। यानी ये एक बहुत छोटी कंपनी है। इतनी छोटी कंपनियों में निवेश से पहले ध्यान रखें कि ऐसी कंपनियों के शेयरों में अस्थिरता की संभावना अधिक रहती है।

ऑर्किड फार्मा

ऑर्किड फार्मा

ऑर्किड फार्मा ने भी पिछले एक महीने में निवेशकों को मालामाल कर दिया। इसका शेयर इस दौरान 94.15 रु से 261.75 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 178.01 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 1,068.37 करोड़ रु है। सिर्फ एक महीने में 178.01 फीसदी का रिटर्न एफडी या किसी अन्य ऑप्शन से मिलना संभव नहीं है। आज ये शेयर 4.99 फीसदी की मजबूती के साथ 261.75 रु पर बंद हुआ।

राज ऑयल मिल्स

राज ऑयल मिल्स

राज ऑयल मिल्स भी रिटर्न देने के मामले में काफी बेहतर रहा। शेयर ने पिछले एक महीने में 177.30 फीसदी का रिटर्न दिया। इसका शेयर 44.59 रु से 123.65 रु पर पहुंच गया। इस कंपनी की मार्केट कैप 46.33 करोड़ रु है। आज ये शेयर करीब 5 फीसदी की मजबूती के साथ 123.65 रु पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों से ज्यादा रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों में स्थिरता और जोखिम कम होता है।

स्वसतिका इन्वेस्टमार्ट

स्वसतिका इन्वेस्टमार्ट

स्वसतिका इन्वेस्टमार्ट ने भी पिछले एक महीने में निवेशकों का तगड़ा मुनाफा कराया। इसका शेयर 76.10 रु से 195.00 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 156.24 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 57.71 करोड़ रु है। आज ये शेयर 3.26 फीसदी की तेजी के साथ 195.00 रु पर बंद हुआ।

विसागर पॉलीटेक्स

विसागर पॉलीटेक्स

विसागर पॉलीटेक्स ने भी काफी तगड़ा रिटर्न दिया। शेयर ने पिछले एक महीने में 152.78 फीसदी का रिटर्न दिया। इसका शेयर 0.72 रु से 1.82 रु पर पहुंच गया। इस कंपनी की मार्केट कैप 53.27 करोड़ रु है। आज ये शेयर 4.6 फीसदी की मजबूती के साथ 1.82 रु पर बंद हुआ। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

डेयरी बिजनेस : 21 वर्षीय लड़की का कमाल, 72 लाख रु है कमाईडेयरी बिजनेस : 21 वर्षीय लड़की का कमाल, 72 लाख रु है कमाई

English summary

Shares Fastest to triple the money it took just 1 month

Options like Kisan Vikas Patra, PPF or FD can take years to double the money. But if the stock market is twice as fast as them, what can triple.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X