For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2020 जाते-जाते इन निवेशकों को कर गया मालामाल, 1.5 गुना कर दिया पैसा

|

नयी दिल्ली। 2020 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला है। इस साल ने कई लोगों की जेब खाली कर दी तो किसी पर खूब महरबान भी हुआ। कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें ये साल जाते-जाते भी मालामाल कर रहा है। ये मालामाल होने वाले लोग हैं शेयर बाजार के निवेशक। दरअसल पिछले एक महीने में कुछ चुनिंदा शेयरों ने 150 फीसदी से ज्यादा तक का रिटर्न दिया है। वहीं ऐसे ढेर सारे अन्य शेयर हैं जिन्होंने सिर्फ एक महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। आइए जानते हैं किन शेयरों ने दिया तगड़ा रिटर्न।

ऑर्किड फार्मा ने दिया सबसे तगड़ा रिटर्न

ऑर्किड फार्मा ने दिया सबसे तगड़ा रिटर्न

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑर्किड फार्मा का। इस शेयर ने पिछले एक महीने में 151.90 फीसदी का रिटर्न दिया है। करीब एक महीने पहले ये 20.83 फीसदी पर था, जबकि शुक्रवार 4 दिसंबर को ये 52.47 रु पर बंद हुआ। 151.90 फीसदी रिटर्न के साथ इसने निवेशकों का माल 1.5 गुना से अभी कर दिया है। जिस निवेशक ने भी इन शेयरों में 1 लाख रु का निवेश किया हुआ होगा अब उसकी रकम 2.5 लाख रु से ज्यादा होगी, जो सीधे-सीधे 1.5 लाख रु का प्रोफिट है।

इन शेयरों ने कर दिया पैसा दोगुना

इन शेयरों ने कर दिया पैसा दोगुना

पिछले एक महीने में जिन अन्य शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुने से ज्यादा कर दिया उनमें राज ऑयल मिल्स (151.21 फीसदी रिटर्न), डी बी रियल्टी (149.34 फीसदी), रेफेक्स इंडस्ट्रीज (146.98 फीसदी), बायोफिल केमिकल्स (128.09 फीसदी), श्री वर्स्टेक्स (120.52 फीसदी), कीनोट फाइनेंशियल (119.87 फीसदी), तानला प्लेटफार्म्स (113.79 फीसदी), दीवान हाउसिंग (112.99 फीसदी), त्रेझरा सॉल्यूशन (110.13 फीसदी), फेकॉर अलॉयज (109.49 फीसदी), अंजनी फूड्स (105.78 फीसदी) और स्टैंडर्ड सर्फेक्टेंट्स (102.33 फीसदी) शामिल हैं।

99 फीसदी तक रिटर्न देने वाले शेयर

99 फीसदी तक रिटर्न देने वाले शेयर

जिन शेयरों ने पिछले एक महीने में 70 से 99 फीसदी तक रिटर्न दिया है उनमें सैम्प्री न्यूट्रिशन, तारिणी इंटरनेशनल, नेशनल स्टील, ट्रांसफॉर्मर और रेक्टिफायर्स, ज्योति,मंगलम इंडस्ट्रियल, वी 2 रिटेल, फर्वेंट सिनर्जीज वर्ल्डवाइड एल्यूमीनियम, वीटो स्विचगियर्स, जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, केसर पेट्रोप्रोडक्ट्स, पार्श्वनाथ डेवलपर्स, एवरेस्ट कांटो, लवेबल लॉन्जरी, मेकर्स लैब, ओलेक्ट्रा ग्रीन्टेक, सनशील्ड केमिकल, वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज, एक्सप्रो इंडिया, जेआर फूड्स, स्पाइसजेट, टिन्ना रबर, मुकेश बाबू, आरती सर्फैक्टेंट्स, ए एंड एम फॉनकोन, फ्रेसर एंड कंपनी, श्री केपीआर इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान बायो, इकोनो ट्रेड, अंसल बिल्डवेल, शारदा मोटर, एक्शन कंस्ट्रक्शन और एक्सपो गैस कंटेनर शामिल हैं।

कितना चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

कितना चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 2.1 प्रतिशत चढ़ा, जबकि निफ्टी 50 में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले हफ्ते सिर्फ 4 ही दिन कारोबार हुआ, क्योंकि सोमवार को गुरुपर्ब के चलते बाजार बंद रहा था। बीते हफ्ते में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.8 प्रतिशत चढ़ा, जबकि बीएसई के स्मॉलकैप सूचकांक में 2.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इन कारणों से रही बाजार में तेजी

इन कारणों से रही बाजार में तेजी

बीते सप्ताह में शेयर बाजार को कई फैक्टर्स से सहारा मिला। इनमें कोरोना वैक्सीन की खबर, सितंबर तिमाही के जीडीपी के अनुमान से बेहतर नतीजे और आरबीआई का मौद्रिक नीति में नरम रुख रखना शामिल है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि स्मॉल और मिड कैप शेयर नवंबर में लाइमलाइट में रहे। दिसंबर में भी इन शेयरों में खरीदारी की उम्मीद है।

1 लाख रु के सीधे बन गए 75 लाख रु और वो भी एक साल में, जानिए कैसे1 लाख रु के सीधे बन गए 75 लाख रु और वो भी एक साल में, जानिए कैसे

English summary

share market while ending 2020 makes these investor rich

With 151.90 per cent returns, it has now reduced investor wealth by 1.5 times. An investor who has invested Rs 1 lakh in these shares will now have an amount of more than Rs 2.5 lakh, which is a direct profit of Rs 1.5 lakh.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X