For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Share Market : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तेज शुरुआत, सेंसेक्स खुला 53000 के ऊपर

|

नई दिल्ली, जुलाई 4। भारतीय शेयर बाजार 4 जुलाई को बढ़ोतरी के साथ खुला है। निफ्टी 15900 के आसपास खुला है। सेंसेक्स 118.10 अंक या 0.22 फीसदी ऊपर 53026.03 पर और निफ्टी 32.80 अंक या 0.21% ऊपर 15784.80 पर है। लगभग 1465 शेयरों में तेजी दिख रही है और 510 शेयरों में गिरावट है, जबकि 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 

कमाल का शेयर : 1 लाख रु के बना दिए 34 लाख रु, अब शेयरों के होंगे टुकड़ेकमाल का शेयर : 1 लाख रु के बना दिए 34 लाख रु, अब शेयरों के होंगे टुकड़े

Share Market : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तेज शुरुआत

ये हैं तेजी और कमजोरी वाले शेयर
निफ्टी पर प्रमुख तेजी वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, श्री सीमेंट्स, सन फार्मा और डिविस लैब्स शामिल हैं। जबकि गिरने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एमएंडएम शामिल हैं।

 

जानिए कब हुई थी सेंसेक्स की शुरुआत
मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का एक सूचकांक सेंसेक्स है। यह एक मूल्य-भारित सूचकांक है। मुंबई शेयर बाजार के लिए इसे 1986 में तैयार किया गया था। तभी से यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में इस महत्व पूर्ण सूचकांक समझा जाता है। सेंसेक्स में बीएसई की 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है। पहले सेंसेक्स के अंकों की गणना मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर होती है, लेकिन अब फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर की जाती है। सेंसेक्स का आधारवर्ष 1978-79 है। बीएसई के सेंसेक्स में 30 कंपनियों को जगह दी जाती है।

जानिए कब हुई थी निफ्टी की शुरुआत
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी है। निफ्टी में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को शामिल कर सूचकांक का स्तर पर तय किया जाता है। निफ्टी सूचकांक निफ्टी दो शब्दों को मिला कर बनाया गया है। यह हैं नेशनल और फिफ्टी। निफ्टी का आधार वर्ष 1995 है। निफ्टी-50 में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आंकड़ों के आधार पर सिलेक्ट किया जाता है।

कैसे खरीद सकते हैं शेयर बाजार से शेयर
शेयर बाजार में अगर किसी की निवेश की इच्छा है तो उसे पहले किसी शेयर ब्रोकर के पास एक डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाना पड़ेगा। सीधे स्टॉक एक्सचेंज से शेयर नहीं खरीदे जा सकते हैं। डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाने के लिए पैन, आधार और बैंक खाते की जरूरत पड़ती है। अगर यह दस्तावेज हैं, तो आराम से किसी ब्रोकर के पास खाता खुलवा कर शेयर बाजार में निवेश शुरू किया जा सकता है। एक बार यह खाता खुल जाता है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन भी शेयर की खरीद और बिक्री कर सकते हैं।

English summary

Share Market Strong opening on the first day of the trading week,Sensex opened above 53000

The Indian stock market has opened with an increase on 4th July. Nifty is open around 15900. Sensex is up 118.10 points or 0.22 per cent at 53026.03 and Nifty is up 32.80 points or 0.21% at 15784.80.
Story first published: Monday, July 4, 2022, 9:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X