For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Share Market : एक दिन में बरसे 2.25 लाख करोड़ रु, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

|

BSE Market Cap : जब शेयर बाजार किसी दिन बहुत उछाल मारता है तो एक ही दिन में निवेशकों की मौज हो जाती है। असल में उस एक ही दिन में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटल बहुत अधिक बढ़ जाती है। कुछ ऐसा ही आज हुआ है। आज ही एक दिन में इसमें लाखों करोड़ रु का इजाफा हुआ है। ये इजाफा सीधे निवेशकों की संपत्ति में होता है। आगे जानिए आज निवेशकों को कितना फायदा हुआ है।

Share Market : एक दिन में बरसे 2.25 लाख करोड़ रु

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार सेंसेक्स के ताजा रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने और निफ्टी के 52 सप्ताह के उच्च स्तर को पार करने के साथ बंद हुआ। बंद होने पर, सेंसेक्स 762.10 अंक या 1.24 फीसदी उछल कर 62,272.68 पर और निफ्टी 216.80 अंक या 1.19 फीसदी उछल कर 18,484.10 पर बंद हुआ। लगभग 1886 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1494 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Share Market : एक दिन में बरसे 2.25 लाख करोड़ रु

कितना हुआ निवेशकों को फायदा
बुधवार 23 नवंबर को शेयर बाजार बंद होने पर बीएसई की सारी लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटल 2,81,44,318.63 करोड़ रु थी, जबकि आज शेयर बाजार में बंद होने पर इन कंपनियों की मार्केट कैपिटल कुल मिला कर 2,83,70,057.89 करोड़ रु हो गयी है। यानी एक ही दिन में 225739.26 करोड़ रु का इजाफा। यही निवेशकों का फायदा है।

इन शेयरों में आई तेजी
आज अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल, इंफोसिस और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स निफ्टी के टॉप तेजी वाले शेयरों में रहे। वहीं गिरने वाले शेयरों में सिप्ला, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस शामिल रहे। आईटी और तेल एवं गैस में 1-2 प्रतिशत की तेजी आई। साथ ही अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए। इसके अलावा बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा।

Share Market : एक दिन में बरसे 2.25 लाख करोड़ रु

कल कैसा रहा था शेयर बाजार
कल शेयर बाजार में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई थी। जहां सेंसेक्स करीब 91.62 अंक की तेजी के साथ 61510.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ था, तो वहीं निफ्टी 23.10 अंक की तेजी के साथ 18267.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। कल बीएसई में कुल 3,627 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई थी, जिनमें से 1,868 शेयर तेजी के साथ और 1,628 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे और 131 कंपनियों के शेयर के दामों में कोई अंतर नहीं आया था। कल 111 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए थे। तो वहीं 70 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए थे। कल 239 शेयर में अपर सर्किट लगा था, तो वहीं 182 शेयरों में लोअर सर्किट लगा था।

शेयरों ने किया मालामाल : सिर्फ 5 दिन में दिया 91.5 फीसदी तक रिटर्न, ये हैं टॉप 5 Stocksशेयरों ने किया मालामाल : सिर्फ 5 दिन में दिया 91.5 फीसदी तक रिटर्न, ये हैं टॉप 5 Stocks

English summary

Share Market Rs 2 point 25 lakh crore rained in a day investor became rich

The market capital of all the listed companies of BSE was Rs 2,81,44,318.63 crore at the close of the stock market on Wednesday, November 23, while the total market capital of these companies at the close of the stock market today was Rs 2,83,70,057.89 crore.
Story first published: Thursday, November 24, 2022, 17:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?