For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बरसा पैसा : 1 लाख रु बन गए 2 करोड़ रु से ज्यादा, आपके लिए भी मौका

|

नयी दिल्ली। शेयर बाजार को निवेश के मामले में जोखिम वाली जगह माना जाता है। ये काफी हद तक सच भी है। यहां मिनटों नहीं बल्कि कुछ ही सेकंडों में वो शेयर गिर सकता है, जिसमें आपने पैसा लगाया हो और आपको भारी नुकसान हो सकता है। मगर यहां जितना जोखिम है उतना ही मुनाफा भी। अगर शेयर बाजार की ठीक-ठाक जानकारी हो या फिर किसी सलाहकार की मदद से पैसा लगाया जाए तो आप करोड़पति भी बन सकते हैं। मगर इसके लिए जानकारी के साथ-साथ लंबा समय भी चाहिए। कुछ सालों में आपके लाखों रु का निवेश करोड़ों रु में बदल सकता है। ऐसा ही किया 54 शेयरों ने। 54 ऐसे शेयर हैं जिन्होंने कुछ सालों में 1 लाख रु के निवेश को करोडो़ं में ही बदल दिया और अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया। यहां हम आपको इन शेयरों की जानकारी देंगे।

1 लाख रु को बना दिया 10 करोड़ रु से ज्यादा

1 लाख रु को बना दिया 10 करोड़ रु से ज्यादा

सिम्फनी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है, जिसने 1,71,739 फीसदी की छलांग लगायी है। दूसर नंबर पर है बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, जिसने 1,52,384 फीसदी की बढ़त हासिल की। 1,24,834 फीसदी की बढ़त के साथ बजाज फाइनेंस तीसरे नंबर पर है। इतने भारी रिटर्न का मतलब है कि सन 2000 में इन कंपनियों में 1 लाख रु का निवेश इस समय 10 करोड़ रु से ज्यादा है। वित्त वर्ष 2004-05 में सिम्फनी की इनकम 24 करोड़ रु थी, जो 2019-20 तक 1,103 करोड़ रु पर पहुंच गयी। वहीं बजाज फाइनेंस की सकल बिक्री इन दो दशकों में 210 करोड़ रुपये से 26,098 करोड़ रुपये और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज की 620 करोड़ रुपये से 4,811 करोड़ रुपये हो गई है। एक ब्रोकिंग फर्म ने अभी भी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज को 1,671 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर ने 28 सितंबर को अपना 1,482 रु का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ है। वहीं बजाज फाइनेंस के लिए भी 3840 रु का टार्गेट है, जो इस समय 3,277.25 रु पर है।

1,00,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

1,00,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

डेटा के अनुसार सितंबर 2000 से अब तक की अवधि में कम से कम 54 शेयरों ने निवेशकों को 100 गुना से अधिक रिटर्न दिया है। इनमें सबसे धमाकेदार शेयरों ने 1,00,000 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हासिल की है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि रिटर्न रेशियो में सुधार, मजबूत बैलेंस शीट, कारोबार की रणनीति में बदलाव, दूसरी कंपनियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन और सीमित कर्ज वे फैक्टर रहे जिससे ये कंपनियां लंबे समय में बड़ा पैसा बनाने में कामयाब रहीं।

इन शेयरों ने भी बरसाया पैसा

इन शेयरों ने भी बरसाया पैसा

इन तीन कंपनियों ने बाद लिस्ट में हेस्टर बायोसाइंसेज का नाम है, जिसने 96,977 फीसदी का रिटर्न दिया है। पांचवे नंबर पर 93,949 फीसदी रिटर्न के साथ आयशर मोटर्स है। इसके बाद विनती ऑर्गेनिक्स (80,651 प्रतिशत), अतुल लिमिटेड (57,216 प्रतिशत), जेएसडब्ल्यू स्टील (49,382 प्रतिशत), टाइटन (44,925 प्रतिशत) और रतनानी मेटल्स एंड ट्यूब (42,925 प्रतिशत) हैं।

यहां बने 1 लाख रु के 2 करोड़ रु से ज्यादा

यहां बने 1 लाख रु के 2 करोड़ रु से ज्यादा

बाकी दमदार प्रदर्शन करने वाले टॉप शेयरों में हैवेल्स इंडिया, बालाजी अमीन्स, कोटक महिंद्रा बैंक, अवंती फीड्स, दीपक नाइट्राइट, डीएफएम फूड्स, वोल्टास, किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान जिंक, एनजीएल फाइन-केम, कोरोमंडल इंटरनेशनल और बर्जर पेंट्स शामिल हैं, जिन्होंने 20 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 2 करोड़ रु से ज्यादा बना दिया।

और कौन-कौन से शेयर रहे दमदार

और कौन-कौन से शेयर रहे दमदार

बाकी जबरदस्त मुनाफा कराने वालों में इप्का लैब्स, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज, गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स, अजंता फार्मा, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, मैरिको, कंसाई नेरोलैक और एशियन पेंट्स का नाम भी शामिल है।

जबरदस्त मुनाफा : 1 लाख रु को बना दिया 7 लाख रु, मालामाल हो गए निवेशकजबरदस्त मुनाफा : 1 लाख रु को बना दिया 7 लाख रु, मालामाल हो गए निवेशक

English summary

share market Rs 1 lakh becomes more than Rs 2 crore returns over 1 lakh percent

The symphony is number one in this list, which has jumped 1,71,739 percent. Balakrishna Industries is at number two, with a gain of 1,52,384 per cent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X