For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Share Market : लगातार 7वें दिन आई तेजी, सेंसेक्स 63000 के पार, बना नया रिकॉर्ड

|

Share Market : भारतीय शेयर बाजार 30 नवंबर को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी-खासी तेजी आई। आज की तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी फिर से नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। आज सेंसेक्स 417.81 अंक या 0.67 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 63,099.65 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 140.30 अंक या 0.75 फीसदी उछल कर 18,758.30 पर बंद हुआ।

Uniparts India IPO : हो सकता है भारी मुनाफा, जानिए कब तक है मौकाUniparts India IPO : हो सकता है भारी मुनाफा, जानिए कब तक है मौका

कितने शेयरों में आई तेजी

कितने शेयरों में आई तेजी

आज लगभग 1992 शेयरों में तेजी आई। वहीं 1395 शेयरों में गिरावट आई और 104 शेयरों के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो और अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी के उन टॉप और बड़े शेयरों में से रहे, जिनमें सर्वाधिक तेजी आई। वहीं गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी और सन फार्मा शामिल रहे।

बीएसई मिडकैप और स्मॉल इंडेक्स
पीएसयू बैंक को छोड़ कर आज बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में समाप्त हुए। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती आई। पावर, मेटल और ऑटो शेयरों से शेयर बाजार को सबसे अधिक सहारा मिला।

कहां तक सेंसेक्स और निफ्टी

कहां तक सेंसेक्स और निफ्टी

आज सेंसेक्स और निफ्टी जिन स्तरों पर बंद हुए हैं, वो इनके रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर हैं। जबकि कारोबा के दौरान सेंसेक्स 63,303.01 के ऑल टाइम हाई और निफ्टी 18,816.05 के ऑल टाइम हाई स्तर तक गया। सेंसेक्स 62,681.84 के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 62,743.47 पर खुला और अंत में 63,099.6 पर बंद हुआ। आज इसका सबसे निचला स्तर 62,648.38 रहा। वहीं निफ्टी 18618.05 के पिछले स्तर के मुकाबले 18,625.70 पर खुला और 18,758.35 पर बंद हुआ इसका सबसे निचला स्तर आज 18,616.55 का रहा।

कल कैसा रहा था शेयर बाजार
कल भी शेयर बाजार ऑलटाइम हाई के स्तर पर क्लोज हुआ था। जहां सेंसेक्स करीब 177.04 अंक की तेजी के साथ 62681.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ था, तो वहीं निफ्टी 55.20 अंक की तेजी के साथ 18618.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। यह इनके कल के क्लोजिंग के नये ऑलटाइम हाई थे। इसके अलावा कल बीएसई में कुल 3,627 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई थी, जिनमें से करीब 1,725 शेयर तेजी के साथ और 1,752 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे। वहीं 147 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया था। 164 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए थे। 37 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए थे।

कैसे हुआ सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत

कैसे हुआ सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के एक सूचकांक सेंसेक्स है। मुंबई शेयर बाजार के लिए इसे 1986 में तैयार किया गया था। तभी से यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में इस महत्व पूर्ण सूचकांक समझा जाता है। सेंसेक्स में बीएसई की 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है। पहले सेंसेक्स के अंकों की गणना मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर होती है, लेकिन अब फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर की जाती है। सेंसेक्स का आधारवर्ष 1978-79 है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी है। निफ्टी में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को शामिल कर सूचकांक का स्तर पर तय किया जाता है। निफ्टी सूचकांक निफ्टी दो शब्दों को मिला कर बनाया गया है।

English summary

Share Market rises for 7th consecutive day Sensex crosses 63000 creates new record

Stocks rallied around 1992 today. While 1395 shares declined and there was no change in the rate of 104 shares.
Story first published: Wednesday, November 30, 2022, 15:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X