For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Share market Opening : RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी से पहले आज मामूली गिरावट के साथ खुला बाजार

|
Share market Opening : आज फ्लैट खुला मार्केट

Share market opening : रिजर्व बैंक मॉनिटर पॉलिसी कमिटी का फैसला आज 10 बजे के आसपास आने वाला है। RBI के फैसलों से पहले आज शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला। BSE पर 30 कंपनियों का सूचनांक सेंसेक्स आज सुबह 11 अंक गिरकर 62615 के स्तर पर खुला। तो वहीं NSE पर 50 कंपनियों वाले सूचनांक में भी मामूली गिरावट देखने को मिली। निफ्टी आज 4 अंक के गिरावट के साथ 18638 के स्तर पर ओपन हुआ। आज के कारोबारी दिन के शुरुआती समय में बाजार रेड कलर में ट्रेड कर रहा है। शुरूआती मार्केट ट्रेंड में LT, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, NTPC, विप्रो और HDFC जैसे कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

रुपया भी खुला है कमजोर

भारतीय करेंसी भी गिरावट के साथ खुला है। रुपया में 4 पैसे की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के साथ रुपया आज 82.66 के स्तर पर खुला। कल यानी की मंगलवार को रुपए में 1 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली थी। इस गिरावट के साथ ही रुपया एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

ग्लोबल मार्केट का क्या रहा हाल

अगले सप्ताह अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक होनी है। जानकारों का मानना है कि फेडरल रिजर्व पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ाने का दबाव है। इसी कारण से अमेरिका का शेयर बाजार लागातार दूसरे दिन लाल निशान के साथ बंद हुआ। अमेरिकी मार्केट में डाओ जोन्स में 350 अंक यानी की 1.03 प्रतिशत, नैस्डैक में 225 अंक यानी की 2 प्रतिशत की गिरावट और S&P 500 में 1.44 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। वर्तमान में डॉलर इंडेक्स 105.51 के स्तर पर है।

जानिए कब हुई थी सेंसेक्स की शुरुआत

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का एक सूचकांक सेंसेक्स है। यह एक मूल्य-भारित सूचकांक है। मुंबई शेयर बाजार के लिए इसे 1986 में तैयार किया गया था। तभी से यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में इस महत्व पूर्ण सूचकांक समझा जाता है। सेंसेक्स में बीएसई की 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है। पहले सेंसेक्स के अंकों की गणना मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर होती है, लेकिन अब फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर की जाती है। सेंसेक्स का आधारवर्ष 1978-79 है।

जानिए कब हुई थी निफ्टी की शुरुआत

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी है। निफ्टी में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को शामिल कर सूचकांक का स्तर पर तय किया जाता है। निफ्टी सूचकांक निफ्टी दो शब्दों को मिला कर बनाया गया है। यह हैं नेशनल और फिफ्टी। निफ्टी का आधार वर्ष 1995 है। निफ्टी-50 में एनएसई की टॉप् 50 कंपनियों को फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आंकड़ों के आधार पर सिलेक्ट किया जाता है।

7 December : डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा, 11 पैसे कमजोर खुला7 December : डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा, 11 पैसे कमजोर खुला

English summary

Share market opening Today the market opened with a slight decline before the RBI Monetary Policy Committee

Share market opening: The decision of the Reserve Bank Monitor Policy Committee is going to come around 10 am today. The stock market opened with a slight decline today ahead of the RBI decisions.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X